Top 5 Government Schemes For Women : महिलाओ के लिए 5 शानदार योजना, ऐसे करे आवेदन |

 Top 5 Government Schemes For Women

Top 5 Government Schemes For Women – सरकार की तरफ की से महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 5 अलग – अलग प्रकार की योजना चलाई जा रही है, लेकिन बहुत सारी महिलाये ऐसी होती है की उनको सरकार की योजना के बारे मे कुछ नहीं पता होता है तो इसलिए आपको इस लेख मे हम 5 Government Schemes के बारे में बताएंगे ताकि वो अपना जरूरत को पूरा कर सके एवं इस योजना का लाभ उठा सकें 

और इस Top 5 Government Schemes For Women इसमे क्या – क्या लाभ दिया जाएगा, एवं कौन सा डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी और इत्यादि इसके बारे में हम आपको इस लेख मे पूरे विस्तारपूर्वक से बताएंगे ताकि आप इसका लाभ उठा सकें , और अपने जरूरत को पूरा कर सकें |

Read Also-

Top 5 Government Schemes For Women – Overview 

Post NameTop 5 Government Schemes For Women
Post Date09/05/2024
Post TypeSarkari Yojana
Scheme Nameपीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना
Apply ModeOnline / Offline
Scheme ForWomen
Official Websiteindia.gov.in

Top 5 Government Schemes For Women

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताएंगे की सरकार की तरफ की से महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 5 अलग – अलग प्रकार की योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत बहुत सारें फायदें है, जिसका आप लाभ उठा सकते है जिसके अंतर्गत कुछ राज्य और कुछ केंद्र सरकार की योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसका आप लाभ उठा सकते है अगर आप इस के बारे मे जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे , तभी आप इसे आवेदन कर सकते है |

Top 5 Government Schemes For Women के नाम 

  • पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना,
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,
  • पीएम उज्ज्वला योजना,
  • कन्या विवाह योजना,
  •  प्रधानमंत्री जनधन योजना |

Top 5 Government Schemes For Women इसका लाभ ?

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना – इसके तहत आप अलग-अलग प्रकार के लाभ उठा सकते हैं, इस योजन के तहत सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा , और उसके में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा , इस योजना के तहत अगर आपके पास सिलाई मशीन खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो सरकार आपको मशीन खरीदने और औजार  के लिए पैसे दे रही है इसके साथ ही आप दर्जी का काम करने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

अगर आप भी दर्जी का काम करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत में आपको कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा , और साथ ही जब तक आप प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तब तक सरकार के द्वारा आपको प्रतिदिन के हिसाब से ₹500 दिए जाएंगे |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – इसके तहत दो प्रकार के लाभ दिया जाता है एक लाभ पहली बार माँ बनने वाली है तो इसके तहत 5000/- रूपीये दिए जाते है , और दूसरी बार माँ बनने पर अगर कन्या शिशु का जन्म हो तो 6000/- रुपये दिए जाते है जिसके तहत आपको 11,000/- रुपये दिए जाएंगे |

  •  पहली बार माँ बनने वाली है तो इसका लाभ – गर्भावस्था पंजीकरण करने एवं कम से कम एक बार जांच करने पर 3000/- रुपये दिए जाते है, और नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं पहले चरण का टीकाकरण करने के बाद 2000/- रुपये दिए जाते है |
  •  दूसरी बार माँ बनने पर लाभ (कन्या शिशु का जन्म) – कन्या शिशु का जन्म का जन्म होने पर 6000/- रुपये दिए जाते है |

 

पीएम उज्ज्वला योजना – PMUY के कनेक्शन के लिए भारत सरकार के द्वारा नकद सहायता प्रदान की जाती है 1600/- रुपये (एक कनेक्शन के लिए आपको 14.2 किलो सिलेंडर / 1150 रुपये 5 किलों सिलेंडर के लिए), नकद सहायता में शामिल है |

  • 14.2 किलों के सिलेंडर के लिए 1250/- रुपये , एवं 5 किलों के सिलेंडर के लिए 800/- रुपये |
  • प्रेशर रेगुलेटर के लिए – 150/- रुपये |
  • LPG नली के लिए – 100/- रुपये |
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड के लिए – 25/- रुपये 
  • निरीक्षण / स्थापना / प्रदश्रण शुल्क – 75/- रुपये 
  • इसके आलवा सभी पीमयुवाई लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा उनके निशुल्क जमा कनेक्शन के साथ पहली एलपीजी रिफिल और स्टोव (हॉटपलेट) मुफ़्त में यह सभी मिलेगा |

कन्या विवाह योजना – इस योजना के तहत बालिका के विवाह के उपरांत कुछ पैसे दिए है , सरकार के तरफ से शादी के बाद 5000/- रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है , यह पैसा डी. बी. टी. के माध्यम से भेजे जाते है ||

 प्रधानमंत्री जनधन योजना – इस योजना के तहत प्रधानमंत्री के द्वारा खाता धारकों को ओवर ड्राफ्ट के माध्यम से लाभ दिया जाता है , जसके मध्याम से खाता धारकों को 5000/- रुपये तक का ओवर ड्राफ्ट दिया जाता है ||

Top 5 Government Schemes For Women इसके लिए योग्यता ?

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना – 

  • आवेदक को भारत का मूल नागरिक होना चाहिए |
  • उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक पारंपरिक शिल्पकार या कारीगर हो |
  • यह केवल गरीब परिवार को दिया जाता है |

 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – 

  • भारत के सभी महिलाओ को यह लाभ दिया जाता है |
  • गर्भवती महिला या स्तनपान करने वाली महिलाओ को दिया जाएगा |
  • इसका लाभ लेने के महिला की उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए |
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं आशा भी लाभ उठा सकती है | 

पीएम उज्ज्वला योजना – 

  • आवेदक (सिर्फ महिला) की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • उस घर में किसी ओएमसी से कोई और एलपीजी का कनेक्शन नहीं होना चाहिए |
  • किसी भी श्रेणी से संबंधित वयस्क महिला – एससी, एसटी, प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) , अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वन निवासी, में रहने वाले लोग एसईसीसी परिवारों (एएचएल टीआईएन) के तहत सूचीबद्ध द्वीप और नदी द्वीप या 14 – सूत्रीय घोषणा के अनुसार कोई भी गरीब परिवार हो, सबको इसका लाभ मिलेगा ||

 कन्या विवाह योजना – 

  • यह लाभ केवल बिहार राज्य की लड़कियों को दिया जाता है |
  • यह केवल उन्ही को मिलता है जिनका विवाह 22/11/2007 के बाद हुआ है |
  • जिसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और वर की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए |
  • पूर्णविवाह के मामले मे यह लाभ नहीं दिया जाता है , किन्तु विधवा विवाह को पूर्णविवाह नहीं मन जाएगा | 
  • इसके लिए विवाह का विधिवत निबंधन होना चाहिए |
  • और दहेज नहीं देने की घोषणा की गई हो |

प्रधानमंत्री जनधन योजना – 

  • बीएसबीडी खाते जो की कम से कम 6 माह तक संतोषजनक रूप से प्रचालनरत है |
  • ओडी परिवार के अर्जक सदस्य, घर की महिला को वरीयता डी जाएगा, को प्रदान किया जाना है |
  • डीबीटी / डीबीटीएल योजना / अन्यध सत्यावपन योग्य स्त्रोतों के अतर्गत नियमित क्रेडिट होनी चाहिए |
  • अगर आपको दोहरे लाभ से बचना है तो इसके लिए खाते को आधार से जोड़ा जाना चाहिए | 
  • आरबीआई दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बीएसबीडी खाताधारक का किसी अन्य बैंक / शाखा या कोई भी एसबी खाता नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए |

 Top 5 Government Schemes For Women महत्वपूर्ण दस्तावेज ?

  • पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना – 

आवेदक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर जो ऐक्टिव हो , बैंक खाता पसबूक, फोटो, विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि आप विकलांग है तो) | 

  •  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – 

माता-पिता का पहचान पत्र (होने वाले बच्चे के), माता- पिता के आधार कार्ड, बैंक खाता पसबूक, पीचिएसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड | 

  • पीएम उज्ज्वला योजना – 

आपका ग्राहक (केवाईसी), आवेदक का आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में और पते के प्रमाण के मामले में आवेदक उसी पते पर राहत है जैसा कि आधार कार्ड मे उल्लिखित है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं), राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड जिससे आवेदन किया जा राहा है / अन्य राज सरकार | अनुलग्रक | (प्रवासी आवेदकों के लिए) के अनुसार परिवार संरचना/ स्व – घोषणा को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज, लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार क्रमांक पर दस्तावेज में दिखाई दे रहा है | बैंक खाता संख्या और IFSC कोड , परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक केवाईसी |

  •  कन्या विवाह योजना – 

अंचल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आय-प्रमाण पत्र 60,000/- अथवा गरीबी रेखा (बी.पी.एल.) की प्रकाशित सूची, अंचल पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवास प्रमाण पत्र या पासपोर्ट भूमित से संबंधित प्रमाण पत्र, विवाह निबंधन प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के लिए वर्ड पार्षद एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुखिया) |

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना – 

ऋण आवेदन पत्र – सह – वचन पत्र, खाताधारक द्वारा विधिवत रूप से स्वीकार किया गया व्यावस्थायीन (अरेंजमेंट) पत्र |

 Top 5 Government Schemes For Women आवेदन की प्रक्रिया ? 

  • पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना – अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से online करना होगा, तभी आप इसका लाभ उठा सकते है |
  •  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना – अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसका आवेदन online / offline दोनों  माध्यम से आवेदन होता है , अगर आप इसे online के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन करना होगा | और अगर आपको offline  के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए नजदीकी आंगनवाड़ी में जाकर आवेदन करना होगा |
  • पीएम उज्ज्वला योजना – अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से online करना होगा, तभी आप इसका लाभ उठा सकते है |
  •  कन्या विवाह योजना – अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको offline के माध्यम से आवेदन करना होगा , जिसके लिए आपको RTPS के काउन्टर पर जाकर आवेदन करना होगा, तभी आप इसका लाभ उठा सकते है | 
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना –  अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको offline के माध्यम से इसका फॉर्म डाउनलोड कर के इसे ध्यानपूर्वक से भरकर बैंक में जाकर आवेदन कर दें |

 Important Link

Sarkari YojanaClick Here 
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजनाClick Here 
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनाClick Here 
पीएम उज्ज्वला योजनाClick Here 
कन्या विवाह योजनाClick Here 
प्रधानमंत्री जनधन योजनाClick Here 
Join Our Social MediaWhatsapp Channel || Telegram 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top