Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024 – मुख्यमंत्री जनता दरबार में अपनी शिकायत के लिए ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024

Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024 नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी यह बताना चाहते हैं कि और किसी भी बिहार के नागरिकों को कोई सरकारी काम में दिक्कत आ रही है और उसका समाधान नहीं किया जा रहा है तो इसकी शिकायत इस पर आकर आसानी से कर सकते हैं, जिसके माध्यम से आप सभी अपनी-अपनी समस्याओं को इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं, जो कि यह खुशखबरी हम बिहार वासियों के लिए बहुत अच्छी है | बारे में हम इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से बताएंगे , एवं आप कैसे इसमें रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे उसके बारे में भी विस्तारपुर से बताएंगे, ताकि आपको कोई दिक्कत व परेशानी ना हो और आप इसका लाभ उठा सके | 

इसमें शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है इसके बारे में इस आर्टिकल में पूरा विस्तार पूर्वक से जानकारी देंगे ताकि आपको कोई दिक्कत व परेशानी ना हो एवं इसमें जो महत्वपूर्ण दस्तावेज, योग्यता एवं इस योजना के माध्यम से आप किस प्रकार से शिकायत दर्ज कर सकते हैं |

Read Also-

Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024 -Overall

आर्टिकल का नामMukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024
आर्टिकल का प्रकारLatest Update
माध्यमOnline
विभाग का नामChief Minister’s Program In Janta Darbar
रजिस्ट्रेशन शुल्क0
आर्टिकल की तिथि06/05/2024
कौन-कौन सा आवेदन कर सकता हैकेवल बिहार राज्य के निवासी
उद्देश्यजनता की समस्याओं का समाधान
राज्य का नामबिहार राज्य सरकार पटना
कार्यक्रम का नामप्रत्येक महीने के फर्स्ट, सेकंड एंड थर्ड सोमवार
Official WebsiteClick Here

 Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024 कैसे कंप्लेंट करें – 

समस्या का प्रकारजिला स्तर अनुमंडल प्रखण्ड
राशन वितरण संबंधी समस्यायापार जिला दंडाधिकारी विशिष्ट पदाधिकारी अनुभूजन MO
छात्रवृति न आने के संबंधीअल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी SDO BDO
दाखिल खारिज या भूमि विवादअपर समाहर्ता DCLR CO
किसान क्रेडिट या शिक्षा ऋणLDM बैंकिंग SDO BDO
घरेलू हिंसा या दहेज प्रताड़नामहिला हेल्पलाइन SDO BDO
योजना का लाभ नहीं मिलनाजिला योजना पदाधिकारी SDO BDO
अग्रिकाण्ड, दुर्घटनानियंत्रण कक्ष प्रभारी, आपदा SDO BDO
पेंशन भुगतानसहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा SDO BDO
आंगनबाड़ी केंद्रजिला प्रोग्राम पदाधिकारी SDO BDO
शिक्षकों की अनुपस्थतिजिला शिक्षा पदाधिकारी SDO BDO
मध्याह्न भोजन बंद होनाजिला शिक्षा पदाधिकारी SDO BDO
चिकित्सा सेवा में त्रुटिसिविल सर्जन  SDO BDO
मनरेगा योजनानिर्देशक DRDA  SDO BDO
इंदिरा आवास योजनानिर्देशक DRDA  SDO BDO

 Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024 – Time Table 

  • फर्स्ट सोमवार – गृह राजस्व एवं भूमि सुधार, करा, मध निषेध उत्पाद निबंधन विभाग , निगरानी विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के मामलों की सुनवाई की जाती है |
  • सेकंड सोमवार – स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी, सूचना प्रौधोगिकी, कला, संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन एवं अन्य विभाग .
  • थर्ड सोमवार – ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचयती राज, ऊर्जा, सड़क निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण एवं अन्य विभाग |

Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024 –  Important Documents 

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • शिकायत आवेदन पत्र
  • शिकायत संबंधी दस्तावेज

How To Apply Online For Mukhyamantri Janta Darbar Online Registration 2024?

जो भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं उनको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना आवश्यक है तभी वह मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लाभ उठा सकते हैं –

  • मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 के तहत अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करना है तो इसके लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा |
  • होम पेज पर आने के बाद आपको चीफ मिनिस्टर इन द पब्लिक कोर्ट इसमें भाग लेने के लिए आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा , फिर इसमें ध्यान पूर्वक से फॉर्म फिल करना होगा ताकि कोई गलती ना हो |
  • इसमें जो भी दस्तावेज मांगा जाए उसको स्कैन करके इसमें अपलोड कर दे |
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगा उसको प्रिंट आउट कर कर सुरक्षित रख लेना होगा |

Important Link

Online ApplyRegistration ||  Login
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
Join Our Social MediaWhatsapp Channel || Telegram 

सारांश :- आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताया कि आप मुख्यमंत्री जन दरबार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 में कैसे शिकायत दर्ज कर सकते हैं एवं इसमें कैसे आवेदन कर सकते हैं तथा इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा इसी के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी |

अंत: उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई आर्टिकल की जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इसे अपने फैमिली हुआ दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसका लाभ उठा सके, एवं मेरे इस लेख को अंतिम चरण तक पढ़ने के लिए धन्यवाद ||

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top