Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 (Soon) : Magadh University Graduation Admission (B.A, B.Sc, B.Com) 1st Merit List PDF Download Link

Magadh University UG 1st Merit List 2025-29

Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 : Magadh University, Bodh Gaya द्वारा Under Graduation (B.A, B.Sc & B.Com) कोर्स में एडमिशन के लिए 24 अप्रैल से 21 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिन्होंने सत्र 2025-29 के लिए प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन किया है, अब वे सभी Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 का इंतजार कर रहे हैं। यह मेरिट लिस्ट जल्द ही यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसे सभी विद्यार्थी ऑनलाइन मोड में PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको Magadh University UG Admission 2025 से जुड़ी सभी अहम जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे कि मेरिट लिस्ट की तारीख, डाउनलोड प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ और नामांकन प्रक्रिया आदि। इसलिए यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ें।

Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 : Overview

विश्वविद्यालय का नामMagadh University, Bodh Gaya
पाठ्यक्रम का प्रकारस्नातक (UG)
कोर्स का नामB.A, B.Sc, B.Com
सेशन2025-29
सेमेस्टर1st
आर्टिकल का नामMagadh University UG 1st Merit List 2025-29
आर्टिकल का प्रकारAdmission
मेरिट लिस्ट की स्थितिजल्द जारी होगी
आवेदन की तिथि24 अप्रैल – 21 मई 2025
मेरिट लिस्ट रिलीज डेटजून 2025 (प्रथम सप्ताह)
डाउनलोड मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.magadhuniversity.ac.in

Magadh University Graduation Merit List 2025 : पूरी जानकारी

Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 जो विद्यार्थी मगध यूनिवर्सिटी के स्नातक पाठ्यक्रमों (BA, BSc, BCom) में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए यह मेरिट लिस्ट बहुत महत्वपूर्ण है। इस लिस्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय उन छात्रों को कॉलेज आवंटित करता है जो मेरिट में चयनित होते हैं। अगर आप Magadh University UG Admission 2025 में शामिल हैं तो इस मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना होगा।

Magadh University UG Admission 2025 : Important Dates

कार्यक्रमतिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि21 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू24 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 मई 2025
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की संभावनाजून 2025 (प्रथम सप्ताह)

Magadh University Merit List 2025 के बाद क्या करें?

अगर आपका नाम Magadh University 1st Merit List 2025 में आ गया है, तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी

  • सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से Allotment Letter डाउनलोड करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें।
  • संबंधित कॉलेज में जाकर दस्तावेज़ सत्यापन कराएं।
  • नामांकन शुल्क जमा करें।
  • नामांकन रसीद प्राप्त करें।
  • कॉलेज से कक्षाओं की आरंभ तिथि की जानकारी प्राप्त करें।

अगर पहली मेरिट सूची में नाम नहीं आया है तो क्या करें?

अगर आपका नाम पहली सूची में नहीं आया है तो परेशान न हों। मगध यूनिवर्सिटी द्वारा 2nd और 3rd Merit List भी जारी की जाएगी। आप इनमें अपना नाम फिर से चेक कर सकते हैं। जैसे ही अगली लिस्ट आए, उसमें चयन होने पर ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर दाखिला ले सकते हैं।

Documents Required for Admission

Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 नामांकन के समय नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट
  • कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट (CLC)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

How to Download Magadh University UG 1st Merit List 2025-29

Magadh University UG 1st Merit List 2025 PDF Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Magadh University की आधिकारिक वेबसाइट www.magadhuniversity.ac.in पर जाएं।

  • वेबसाइट के होमपेज पर Admission सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब UG Admission 2025-29 पोर्टल ओपन करें।

  • वहाँ आपको 1st Merit List: UG 2025-29 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

  • अब लॉगिन पेज खुलेगा जहाँ अपना Username और Password डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद Dashboard खुलेगा, वहाँ View Merit List के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपने विषय का चयन करें और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें।
  • PDF खोलें और Application Number या नाम से सर्च करें।

Important Links

Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 PDF Download LinkLink Active Soon
Applicant LoginLogin Now
Application Home PageVisit Now
Download NotificationDownload Now
Download Date Extend NoticeDownload Now
Sarkari YojanaView More
Join UsWhatsApp || Telegram 
Official WebsiteVisit Now

निष्कर्ष:-

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Magadh University UG 1st Merit List 2025-29 की पूरी जानकारी सरल और विस्तारपूर्वक प्रदान की है। अब आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि यह जानकारी उन छात्रों तक भी पहुँचाएं जिन्होंने मगध यूनिवर्सिटी में आवेदन किया है ताकि वे समय पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकें और दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकें।

यदि आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

FAQ’s~Magadh University UG 1st Merit List 2025-29

प्रश्न 1: Magadh University UG 1st Merit List 2025 कब जारी होगी?

उत्तर: जून 2025 के प्रथम सप्ताह में।

प्रश्न 2: मेरिट लिस्ट देखने के बाद क्या करना होगा?

उत्तर: आवंटित कॉलेज में जाकर दस्तावेज़ सत्यापन और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top