Digilocker Account Kaise Banaye 2025- How to Create Digilocker Account 2025?

Digilocker Account Kaise Banaye 2025

Digilocker Account Kaise Banaye 2025 नमस्कार दोस्तों यदि आप भी चाहते हैं किसी भी प्रकार का दस्तावेज चुटकियों में डाउनलोड करना तो इसके लिए आप सभी के पास Digilocker Account होना चाहिए जिसके मदद से लगभग आप सभी डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं इसलिए मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं Digilocker Account Kaise Banaye के बारे में यह प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन माध्यम से रखा गया है और Digilocker Account Create करने के लिए आपके पास आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है क्योंकि OTP सत्यापन करके आप Digilocker Account बना सकते हैं

अतः इस आर्टिकल के अंत में हम आपको सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध करवाएंगे जहां से आप आसानी से डिजिलॉकर को डाउनलोड कर कर अपना अकाउंट बना सकते हैं

Read Also-

Phone Pe Account Kaise Banaye 2025 | अब ऐसे बनेगा 2025 में PhonePe अकाउंट

Digilocker Account Kaise Banaye 2025-Overall

Name of the AppDigiLocker App
Name of the ArticleDigilocker Account Kaise Banaye 2025
Type of ArticleLatest Update
Who Can Use This App?All India Citizens Can Use This App.
Subject of Article?Digilocker Account Kaise Create Kare
Mode Online
ChargesNil
Downloading Format?Digital Format.
Official WebsiteDigilocker

अब छुटकियों में अपना Digilocker Account बनाएं और मनचाहा डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें-Digilocker Account Kaise Banaye 2025?

हम अपने इस हिंदी लेख में सभी पाठक को सहित युवाओं को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं वैसे तमाम युवा जो चाहते हैं अपना Digilocker Account बनाना और अपने अकाउंट की मदद से अपने दस्तावेज को डाउनलोड करना तो यह लिख केवल उन पाठकों के लिए ही लिखा गया है क्योंकि हम इस आर्टिकल में विस्तार से How to create digilocker account in mobile के बारे में बताएंगे

Digilocker Account Kaise Banaye के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिससे आप बिना कैसे समस्या के स्टेप बाय स्टेप Digilocker Account बना सकते हैं

Read Also-

How to Create Digilocker Account Kaise Banaye 2025?

आप सभी पाठक जोअपना-अपना Digilocker Account बनाना चाहते हैं उन्हें नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है-

  • Digilocker Account Kaise Banaye 2025 के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है
  • प्ले स्टोर में आपको सर्च करना है Digilocker App 

  • इसके बाद आपके सामने यह एप्लीकेशन दिखेगा इसको इंस्टॉल करना है और ओपन करना है
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन का कुछ नियम और शर्तें देखने को मिलेगा जिससे आपको स्वीकार करना है
  • फिर आपको ओपन वाले विकल्प पर क्लिक करना है फिर इसका डैशबोर्ड इस प्रकार खुलेगा

  • अबआपको Get Started के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार होगा

  • अब आपके यहां पर Create An Account के विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपकेसामने New Registration Form खुल जाएगा जो इस प्रकार होगा

  • अब आपको इस Registration Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा
  • और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके लॉगिन आईडी व पासवर्ड दे दिया जाएगा जिससे आप सुरक्षित रखेंगे 

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से डिजिलॉकर अकाउंट बना सकते हैं 

How to Download Documents From Digilocker Account?

डिजिलॉकर से अपना दस्तावेज को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको डिजिलॉकर अकाउंट को ओपन करना है और इसमें Login होना होगा –

  • पोर्टल पर लोगों होने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा जो इस प्रकार होगा
  • अब आपके यहां पर Search का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको सर्च बॉक्स में जो भी दस्तावेज डाउनलोड करना है उसे आप सर्च करेंगे उदाहरण के लिए मैं अपना Apaar Card डाउनलोड करना चाहता हूं तो मैंने सर्च किया

  • इसके बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा 
  • अब आपको मांगे जाने वाली जानकारी को दर्ज करना है और Get Document के विकल्प पर क्लिक करना है

  • क्लिक करने के बाद आपको My Issued Documents पेज पर Redirect कर दिया जाएगा

  • अब यहां परआपका Apaar card यानी आप जो दस्तावेज डाउनलोड करना चाहेंगे वह दस्तावेज देखने को मिलेगा
  • इसे प्रिंट कर कर आप इसका उपयोग कहीं भी कर सकते हैं 

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से कोई भी दस्तावेज भी डाउनलोड कर सकतेहैं

Important Link

Direct Link to Digilocker AccountDigilocker Account
Join Our Social MediaWhatsApp || Telegram 
Official WebisteWebsite

निष्कर्ष- दोस्तों इस लेख में हमने आप सभी पाठकों को सरल और आसान भाषामें के बारे में पूरी जानकारी बताए उम्मीद करता हूं हमारा यह लेख आपको काफी पसंद आ होगा तो इस अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top