Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare | Change address in Aadhar Card without proof

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare | Change address in Aadhar Card without proof

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare : UIDAI के तरफ से एक बड़ी अपडेट निकल के आ रही है अब आप अपने आधार कार्ड में बिना एड्रेस प्रूफ के एड्रेस अपडेट करा सकते हैं इसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत होगी एक तो जो एड्रेस आप अपने आधार कार्ड में अपडेट कराना चाहते हैं वह एड्रेस पहले से ही आपके फैमिली मेंबर के आधार कार्ड में होना चाहिए जैसे आपके पिताजी,माताजी या पति के आधार कार्ड में वो एड्रेस पहले से ही होना चाहिए और दूसरे आप के आधार कार्ड के साथ और जिसके आधार कार्ड के बेस पर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना चाहते हैं उनके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का प्रक्रिया बेहद आसान कर दिया गया है जो आपको इस आर्टिकल में बताई गई है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आप Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change करा पाएंगे

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare-Overall

Name of Article Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare
Aticle Type Sarkari Yojana
योजना का लाभ Aadhar Card Update
Official Website Click Here
Aadhar Card Address Update Charge Nil/

आधार कार्ड क्या है?

दोस्तों भारत सरकार द्वारा भारत के हर एक नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है आधार कार्ड 12 अंकों का एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान कराता है कि वह व्यक्ति का क्या नाम है साथी उनका एड्रेस जैसी बहुत सी जानकारी आधार कार्ड पर अंकित होती है आधार कार्ड के बिना आप किसी भी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे और साथ ही बिना आधार के आप कोई भी दस्तावेज नहीं बनवा सकते हैं

जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैद्य पहचान दस्तावेज नहीं है तुलना के बावजूद भारत की आधार परियोजना संयुक्त राज्य अमेरिका सोशल सिक्योरिटी नंबर की तरह कुछ नहीं है क्योंकि इसमें अधिक उपयोग और कम सुरक्षा है

Change address in Aadhar Card without proof

बिना किसी प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज कराएं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें UIDAI ने हाल में ही आधार कार्ड अपडेट कराने को लेकर काफी बड़ी अपडेट निकल के आ रही है अब वह हर एक नागरिक आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं जिनके पास किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज नहीं है आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड के लगाकर उसमें एड्रेस को चेंज करवा सकते हैं

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

  • आधार कार्ड में एड्रेस को चेंज करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस वेबसाइट पर आने के बाद कुछ इस प्रकार होगा

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

  • अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा जो इस प्रकार होगा

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

  • अब आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा को डालना होगा और Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • आपके आधार कार्ड से जो नंबर जोड़ा गया है उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करेंगे और लॉगिन वाले पर क्लिक करेंगे
  • लॉग इन करने के बाद कुछ इस प्रकार है दिखाई देगा एड्रेस चेंज करने के लिए आपको ऑनलाइन सर्विस वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे कुछ इस प्रकार होगा

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

  • जहां पर आपको एक विकल्प मिलेगा head of family base address update जिस पर आप को क्लिक करना है अब आपको नेक्स्ट वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद जिनके बीच आधार कार्ड के बेस पर आप अपना एड्रेस चेंज कराना चाहते हैं उनका आधार नंबर डालेंगे आधार नंबर डालते हैं मोबाइल नंबर खुद आ जाएगा उनसे किस प्रकार का आप का संबंध है वह चुनेंगे अब आपको एक सपोर्टिंग दस्तावेज लगाने पड़ेंगे

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

  • आपके पास किसी भी प्रकार की कोई दस्तावेज नहीं है तो हमने एक फॉर्म कल लिंक दिया है self declaration form download करना होगा इस फॉर्म पर उनका साइन करवाना होगा

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

  • जो आपके एड्रेस चेंज कराने के लिए अपना आधार कार्ड पेश करेंगे इस फॉर्म में उनको अपना नाम पिता का नाम,आधार नंबर,अपना पता लिखेगा
  • उसके बाद आपका नाम आपका आधार नंबर लिखेगा आपसे उसका क्या संबंध है वह बताएगा और वह बताएगा कि मेरे आधार कार्ड में जो एड्रेस है वही एड्रेस हमारे संबंधी के आधार कार्ड में अपडेट किया जाए और उस फॉर्म के नीचे वह अपना सिग्नेचर करेंगे तो उनका सेल्फ डिक्लेरेशन रेडी हो जाता है
  • इस फॉर्म को अपलोड कर देनी है और नेक्स्ट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

  • उसके बाद आपको ₹50 का पेमेंट करनी होगी पेमेंट करने के बाद आपको एक रिसिविंग मिलेगा उस रिसीविंग को प्रिंट कर लेना है

Bina proof ke Aadhar card mein adress Kaise change Kare

  • 2nd Step
  • अब आपको फिर से आधार कार्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा और लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • आपने सपोर्टिंग के तौर पर जिनका भी आधार कार्ड लगाया था उनका आधार नंबर कैप्चा कोड कोड डालकर सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करेंगे उनके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करेंगे और लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • लॉग इन करने के बाद आपको एक विकल्प मिलेगा my head of family request इस विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको जो प्रिंट मिला था जिसमें आपको एक SRN नंबर दिया गया होगा उस नंबर को दर्ज करेंगे और Accept वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद आप के आधार कार्ड में एड्रेस 1 हफ्ते के अंदर में अपडेट कर दिया जाएगा तो इस प्रकार आप घर बैठे ही आधार कार्ड में बिना किसी प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करा सकते हैं
  • इसे भी पढ़े- Post Office CSP Registration 2022

अधिक जानकरी के लिए इस विडियो को देखे 

Important Link




Aadhar Card Address Update Click Here
Self Declaration Form Click Here
Sarkari Yojana Click Here
Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

आवश्यक सुचना  :– ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे www.onlineupdatestm.in, तो आप हमारे Website को हमेशा विजिट करते रहे सभी प्रकार के अपडेट पाने के लिए  ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

  • इसे भी पढ़े 

Join Job and News Update Social Media

Telegram Youtube
Instagram Twitter
Website Facebook

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top