Bihar Supertet  Exam Notification 2023 | BPSC इसी महीने  Supertet  परीक्षा जारी करेगी, सुपर टेट परीक्षा  हेतु नोटिफिकेशन , जानू पूरी जानकारी

Bihar Supertet  Exam Notification 2023

Bihar Supertet  exam notification 2023 |  बीपीएससी इसी महीने जारी करेगी सुपर टेट परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन, इसके बारे में जाने पूरी जानकारी|Bihar Supertet  exam notification 2023 | Bihar Supertet  exam notification 2023 syllabus |Bihar Supertet  exam notification 2023  Exam Pattern

Bihar Supertet  exam notification 2023 बिहार सरकार द्वारा शिक्षक बहाली हेतु  नई नियमावली के अनुसार सभी उम्मीदवारों  को नई पात्रता परीक्षा यानी सुपर टेट की परीक्षा देनी  होगी| हालांकि जब से हम इस  पात्रता परीक्षा  की  सूचना  उम्मीदवारों को प्राप्त हुए हैं तब से उनमें आक्रोश बढ़ा हुआ है लेकिन सरकार का कहना है कि या पत्रता परीक्षा आयोजित होगी|

 साथी उम्मीदवार इस बात को भी जानना चाह रहे हैं कि ( सुपरटेट परीक्षा के एग्जाम पैटर्न क्या होंगे, Syllabus क्या होंगे, परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी आदि सभी बातें)  ताकि वह एग्जाम का भी तैयारी कर सकें| सुपर टेट परीक्षा को आयोजित करने वाले आयोग की पुष्टि तो बिहार सरकार द्वारा कर दी गई है| सुपर टेट का परीक्षा बीटीएससी आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी|

 तो दोस्तों आइए आज की स्थिति कल में हम Bihar Supertet  exam notification 2023 |  से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को डिटेल में जानेंगे Bihar Supertet  exam notification 2023 उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें| 

 

Bihar Supertet  exam notification 2023

Bihar Suppertet Exam 2023 बिहार शिक्षक  बहाली   नियमावली बिहार सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है| सरकार द्वारा जारी नए   नियमावली के अनुसार सातवें चरण शिक्षक बहाली और उसके बाद के सभी शिक्षक नियुक्ति प्रतिक्रिया के लिए हमें द्वार को सुपर टेट परीक्षा अनिवार्य होगा| सुपर टेट परीक्षा में जो अभी द्वार सफल होंगे उन्हें ही सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए योग्य माना जाएगा| जब  से सरकार द्वारा नई नियमावली के अंतर्गत सुपर टेट परीक्षा की बात कही गई है तब से सभी उम्मीदवारों में आंदोलन  का आक्रोश    बड़ी हुई है|

  उम्मीदवारों का कहना है कि जब हमने सरकार द्वारा पहले से तय  सभी पात्रता परीक्षा पास कर लिया है  तो हमें फिर से परीक्षा  क्यों देनी होगी| लेकिन सरकार का कहना है कि सुपर टेट परीक्षा के बिना शिक्षकों की नियुक्ति सही तरीके से होना असफल के सामना  ही होगा  इसीलिए उम्मीदवारों को सुपर टेट की परीक्षा दे नहीं होगे|

 

Bihar Suppertet Exam 2023 Exam Pattern

Bihar Suppertet Exam 2023 Exam Pattern  बिहार शिक्षक चयन के लिए डीपीएस एक परीक्षा लेगा Bihar Supertet  exam notification 2023 माना  जा रहा है कि, वस्तुनिष्ठ परीक्षा 100  अंक की होगी|

 इस में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा |संभावना है कि परीक्षा के आधार पर  चयन के लिए आरक्षित वर्ग का कट ऑफ 45% जबकि सामान्य वर्ग के लिए 50% रखा जा सकता है इसके लिए जल्द इस पर स्पष्ट  निर्णय बन जाएगी|

Bihar Supertet  exam 2023 Syllabus (यहां से होंगे प्रश्न)

Bihar Supertet  exam notification 2023  सरकार द्वारा बिहार शिक्षक बहाली के लिए आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई है| हाला की परीक्षा के सिलेबस एवं एक्जाम पेटर्न को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन इसी महीने के अंत तक उन सभी जानकारियों की अस्पष्टता BPSC  आयोग द्वारा की जाने की पूरी संभावना बताई गई है|

Bihar Supertet  exam 2023 Syllabus  वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रश्न कुछ इस तरह से पूछे जा   सकते हैं जैसे कि हाई स्कूल के शिक्षक के लिए इंटर व स्नातक स्तर के प्रश्न पूछने की पूरी संभावना है जबकि  प्रारंभिक स्कूल के शिक्षक के लिए सिलेबस मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रश्न पूछने की संभावना है| परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी|

 

40 से 45  हजार तक होगा शिक्षकों का वेतन

 हाई स्कूल के शिक्षक का मूल वेतन  32 से  34000  के हिसाब से DA  और HRA  जोड़ने पर लगभग 45000 से 50 हजार प्रतिमाह सैलरी होगी|  प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की मूल सैलरी 27000 से 29000 की दर से प्रतिमाह  प्रारंभिक वेतन 40 से 45 हजार  हो सकते हैं| नियोजित शिक्षक BPSC  की परीक्षा में सफल होते हैं तो इसका वेतन में न्यू शिक्षक से अधिक होगा|

 बीपीएससी केंद्रीय कृत  तरीके से लेगा आवेदन

Bihar Supertet  exam notification 2023 BPSC  के  अधिकारियों के अनुसार शिक्षक के रिक्त मिलने के 1 माह के अंदर ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी 15 दिन में  रिक्ति मिल गई तो मई के अंत तक वैकेंसी जारी की जाएगी| मेरिट के आधार पर चॉइस होगा| आवेदन लेने से लेकर चयन की प्रक्रिया BPSC  शिक्षा विभाग की सहमति से अंतिम रूप से तय किए जाएंगे| बीपीएससी केंद्रीकृत तरीके से आवेदन लेगा|

 शिक्षा  से जुड़ी सभी प्रकार के जानकारियों सबसे पहले पाने के लिए हमारे Online Update STM व्हाट्सएप ग्रुप से  जुड़ जाए|

Impoartant Link

हमें विश्वास है कि online update stm .com द्वारा दी गई है जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी| तो यह लेख अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी विस्तार में  प्राप्त कर सके| साथ ही साथ आपके मन में इस Bihar Supertet  exam notification 2023 जानकारी से जुड़े कोई भी अन्य सवाल हो तो आप कमेंट करना ना भूलें लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद|

 

Join Job and News Update Social Media

Telegram Youtube
Instagram Twitter
Website Facebook

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top