Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025 | बिहार बोर्ड इंटर स्कूटनी का रिजल्ट यहां से चेक करें

Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025

Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025 नमस्कार दोस्तों यदि आपने बिहार बोर्ड से साल 2025 में इंटर परीक्षा पास किया है और आप भी रिजल्ट से असंतुष्ट थे और अपने स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था और आप इसका रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आपका रिजल्ट की तैयारी करने में जुट चुकी है रिजल्ट आपका किसी भी समय जारी किया जा सकता है रिजल्ट को कैसे चेक करना है उसके बारे में पूरी जानकारी हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं इसलिए इस लेखक को अंत तक पढ़े ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं 

Read Also-

SSC MTS Vacancy 2025 Notification Out : Online Apply Date, Exam Dates ,Eligibility, Selection Process & Syllabus Here

Bihar PRD Technical Assistant Vacancy 2025 Online Apply For 942 Posts Eligibility, Selection Process, Required Documents & Application Fees

Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025-overall

Name of the BoardBihar school Inter Examination Board, Patna
Name of the article Bihar board inter Scrutiny Result 2025 (Soon) – इंटर स्कूटनी रिजल्ट जल्द होगी जारी,सबसे पहले यहां से चेक कर पाएंगे |
12th Scrutiny apply date1-8 April 2025
Result dateLast May
Result check mode online
result check Required documents
  • Roll number
  •  Roll code
Official website Website
Result Release Date22-05-2025

स्कूटी क्या है?

बिहार बोर्ड के द्वारा हर साल मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों की उत्तर पुस्तिका को फिर से जांच (Scrutiny) करने का विकल्प दिया जाता है | यदि किसी छात्र को ऐसा लगता है कि उसके किसी विषय में कम अंक दे दिया है या नहीं गलत अंक दे दिया है या उसके उत्तरों का सही मूल्यांकन नहीं दिया गया है,तो वह स्कूटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

इस प्रक्रिया में बोर्ड द्वारा संबंधित विषय की उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच की जाती है – जैसे कि सभी उत्तरों का मूल्यांकन हुआ है या नहीं टोटलअंक को जोड़ने  में कोई गलती तो नहीं हुई है,आदि |

Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025 कब आएगा ?

बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट मार्च 2025 में जारी किया था,इसके बाद स्कूटी के लिए आवेदन1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच हुआ था| आमतौर पर स्कूटनी रिजल्ट आवेदन प्रक्रिया के 20 से 30 दिनों के भीतररिजल्ट जारी कर दिया जाता है|ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025 को May 2025 के लास्ट में जारी कर दिया जाएगा |

स्कूटनी रिजल्ट से क्या बदल सकता है?

दोस्तों,यदि किसी छात्र की उत्तर पुस्तिका को दोबाराजांच में कोई गलती पाई जाती है-जैसे नंबर जोड़ने में चूक,कोई उत्तर जांच से छूट गया हो – तो उसे छात्र के अंक में संशोधन यानी बढ़ाया जा सकता है | कभी-कभी अंकों में वृद्धि भी हो जाती हैजिससेछात्र का ग्रेड या डिवीजन बदल सकता है|

हालांकि,यह भी ध्यान रखें की स्कूटी में अंक घटाएं नहीं जाते हैं अर्थात

 हमारे रिजल्ट पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा |

Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025 कैसे चेक करें?

नीचे दिए गएआसनस्टेप्स को फॉलो करके आप अपने स्कूटनी रिजल्ट को चेक कर सकते हैं|

  • होमपेज पर Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025 के लिंग पर क्लिक करें |
  • अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड भरे और View Result पर क्लिक करें |
  • आपका स्कूटी का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा|
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल ले|

स्कूटनी रिजल्ट में गलती हो तो क्या करें?

अगर स्कूटनी रिजल्ट के बाद भी आपको अपने अंक में कोई गलती नजर आती है,तो आप सीधे अपने स्कूल में संपर्क कर सकते हैं या बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर/ईमेल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं | इसके अलावा,RTI( सूचना का अधिकार) के माध्यम से भी उत्तर पुस्तिका की कॉपी मंगाई जा सकती है | 

 स्कूटनी रिजल्ट 2025 के बाद आगे क्या करें ?

दोस्तों,अगर स्कूटी के बाद आपके अंक यानी नंबर बढ़ाते हैं तो आपके फाइनल रिजल्ट में अपडेट कर दिए जाएंगे |इसके बाद आप अपनी मार्कशीट के लिए अपने विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं | यदि आपके किसी प्रतियोगी परीक्षा या कॉलेज एडमिशन में आवेदन किया है,तो संशोधित अंक पत्र उसी के अनुसार उपयोग में लाया जाएगा |

Important Link

Scruitny ResultOfficial Website
Join Our Social Media WhatsappJoin Our Telegram

निष्कर्ष-

अतः दोस्तों,Bihar Board Inter Scrutiny Result 2025 छात्रों के लिए एक और मौका है अपने अंक को सुधारने का अगर आपको अपने किसी विषय में नंबर कम लगते हैं,तो स्क्रूटिनी का परिणाम आपके लिए लाभकारी हो सकते हैं | बोर्ड द्वारा रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा,इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहे |

धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top