Aadhar signature verify kaise kare – आधार कार्ड में अपना हस्ताक्षर सत्यापित कैसे करे ऑनलाइन

Aadhar signature verify kaise kare

Aadhar signature verify kaise kare अगर आप भी एक आधार कार्ड धारक है और आधार कार्ड में Aadhar signature verify करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है,जिसमें हम आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक से Aadhar signature verify kaise kare के बारे में प्रदान करेंगे

हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक से बताएंगे कि आप अपना आधार कार्ड में अपना हस्ताक्षर सत्यापित कैसे कर सकते हैं इसके लिए क्या प्रक्रिया रखी गई है जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक से Aadhar signature verify kaise kare के बारे में प्रदान करेंगे

हम अपने आर्टिकल के अंत में इस आर्टिकल में उपयोग होने वाली सारी Important Links का लिंक्स हम आपको नीचे प्रदान कर देंगे ताकि परेशानी से इस प्रकार का लाभ प्राप्त कर सके

Read Also-

Aadhar signature verify kaise kare-Overall 

Name of the AuthorityUnique Identification Authority of India (UIDAI)
Name of the ArticleAadhar signature verify kaise kare
Type of ArticleLatest Update
Official WebsiteClick Here

आधार कार्ड में अपना हस्ताक्षर सत्यापित कैसे करे ऑनलाइन:-Aadhar signature verify kaise kare ? 

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी आधार कार्ड धारकों का हार्दिक स्वागत करते हैं हम आपको बता दें कि,अगर आप भी एक आधार कार्ड धारक है और आधार कार्ड में Aadhar signature verify करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है,जिसमें हम आपको पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Aadhar signature verify kaise kare के बारे में प्रदान करेंगे

हम आपको बता दें कि,Aadhar signature verify kaise kare के अंतर्गत आधार सिग्नेचर बेवफाई करने के लिए आप सभी आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक से Aadhar signature verify kaise kare के बारे में प्रदान करेंगे

Step By Step Process of Aadhar signature verify kaise kare ?

Aadhar signature verify kaise kare करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा,जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है-

  • Aadhar signature verify kaise kare करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा
  • होम पेज पर आने के बाद Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड डाउनलोड करने का पेज खुलेगा,जहां पर आपको अपना आधार नंबर को दर्ज करना होगा
  • उसके बाद आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा,जिसे आपको OTP सत्यापन करके आधार को डाउनलोड कर लेना होगा
  • आधार डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोलने के लिए Adobe Reader या किसी अन्य रीडर को ओपन करना होगा
  • उसके बाद आपको पासपोर्ट को दर्ज करके आधार कार्ड को खोलना होगा 
  • उसके बाद आपको अपने आधार में हस्ताक्षर गुण (Signature Properties) का ऑप्शन दिखाई देगा यह आमतौर पर दस्तावेज के दाई ओर होता है, कुछ मामलों में आपको इसके स्थान पर वैधता अज्ञात (Validity Unknown) का आइकन दिखाई देगा 
  • उसके बाद आपको इनमें से किसी ऑप्शन के राइट पर क्लिक करना होगा और फिर मान्य हस्ताक्षर दिखाए (Show Valid Signature) का ऑप्शन चयन करना होगा 
  • अब आपको नया विंडो ओपन होगा,जिसमें आपको डिजिटल हस्ताक्षर के बारे में जानकारी दी गई होगी, इस विंडो में प्रमाण पत्र दिखाएं(Show Certificate) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको यह जांचना है कि,प्रमाण पत्र (NIC Sub-CA National Informatics Centre) द्वारा जारी किया गया यह इस बात की पुष्टि करता है कि, हस्ताक्षर बाद है और UIDAI द्वारा जारी किया गया है
  • अगर आपका प्रमाण पत्र सही है तो इसका मतलब यह है कि,आपका ई-आधार कार्ड पर लगा Digital Signature वैध है।

ऊपर में दिए गएसभी स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से अपने-अपने आधार कार्ड में हस्ताक्षर सत्यापित कर सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

Important Link

Download Aadhar CardClick Here
Adobe Acrobat ReaderMobile Phone  |   Windows PC
Join Our Social MediaWhatsapp || Telegram
Sarkari YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here  

निष्कर्ष:- 

हम आपको अपना इस आर्टिकल का मदद से आप सभी को विस्तारपूर्वक से Aadhar signature verify kaise kare के बारे में प्रदान किया,हमें उम्मीद है कि हमारा आर्टिकल आप सभी को काफी  पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा शेयर करेंअगर आपके मन में कोई सवाल हो तो मैं नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर सांझा करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top