Voter SIR Phase 2 Verification : अब इन 12 राज्यों में शुरू हुआ वोटर वेरिफिकेशन जल्दी देखे लिस्ट

Voter SIR Phase 2 Verification

Voter SIR Phase 2 Verification: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते है कि निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार राज्य में वेरिफिकेशन का काम किया गया था और अब इसी वेरिफिकेशन के काम को निर्वाचन आयोग द्वारा देश के 12 अलग अलग राज्यों में किया जाने के लिए ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया गया है।

यदि आप यह जानना चाहते है कि यह वेरीफिकेशन कैसे और किन 12 जिलों में किया जाएगा तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और राज्यों के नाम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से वेरिफिकेशन को कर पाएंगे।

Voter SIR Phase 2 Verification : Overviews

लेख का नामVoter SIR Phase 2 Verification
लेख का प्रकारLatest Update 
गणना फार्म भरने की तिथि04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ 

Read Also:-

Delhi Police Constable Vacancy 2025 Online Apply For 7565 Posts, Notification, Eligibility, Age Limit, Salary & Last Date?

Bombay High Court Stenographer Vacancy 2025: Online Apply For 12 Post, Eligibility, Exam Pattern & Selection Process?

RRB NTPC Vacancy 2025 : Online Apply for 8875 Post,Eligibility, Age,Documents, Full Details Here?

UCO Bank Apprentice Vacancy 2025: Online Apply for 532 Posts, Qualification, Age,Fee & Selection Process?

Eligibility for Voter SIR Phase 2 Verification

निर्वाचन आयोग द्वारा वेरिफिकेशन के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • वोटर भारत का मूल नागरिक हो।
  • वोटर की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • वोटर क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए।

इन राज्यों के वोटरों का होगा वेरिफिकेशन?

निर्वाचन आयोग द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 12 राज्यों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • उत्तर प्रदेश 
  • मध्य प्रदेश 
  • छत्तीसगढ़ 
  • गोवा 
  • अंडमान & निकोबार 
  • गुजरात 
  • केरल 
  • लक्षद्वीप 
  • पुदुचेरी
  • राजस्थान 
  • वेस्ट बंगाल 
  • तमिलनाडु

Voter SIR Phase 2 Verification Important Dates 

मुद्रण/ प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2025 तक
घर जाकर गणना करने का चरण04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक
ड्राफ्ट मतदाता लिस्ट का प्रकाशन09 दिसंबर 2025 
दावा और आपत्ति दर्ज करने की अवधि09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक
सूचना चरण (सुनवाई और सत्यापन)09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक
अंतिम मतदाता लिस्ट का प्रकाशन07 फरवरी 2026

वोटर वेरिफिकेशन का काम कैसे होगा?

वोटर वेरिफिकेशन के काम की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • सबसे पहले आपको BLO द्वारा एक गणना फॉर्म प्रदान किया जाएगा।
  • जिसे कि सभी वोटरों को भरकर जमा करना होगा।
  • फार्म जमा करने के बाद इसका ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा। 
  • जिसमें की सभी पात्र वोटरों के नाम सम्मिलित होंगे। 
  • इस लिस्ट में सभी वोटरों को अपने नाम की जांच कर लेनी होगी। 
  • जिससे कि फाइनल वोटर लिस्ट के जारी होने के बाद किसी भी वोटर को कोई परेशानी न हो।
  • यदि आपका नाम इस ड्राफ्ट वोटर लिए में सम्मिलित नहीं होता है, तो आप निर्धारित तारीख से पहले आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

Important Link

Online ApplyVisit Here
Official NotificationOfficial Website 
Sarkari YojanaHome Page
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Voter SIR Phase 2 Verification के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है मैं उम्मीद करता हु कि आपको यह जानकारी पसन्द आएगी यदि आपको यह जानकारी पसन्द आती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

Voter SIR Phase 2 Verification कब शुरू होगा?

Voter SIR Phase 2 Verification की शुरुआत अक्टूबर माह में कर दी गई है।

Voter SIR Phase 2 Verification को कितने राज्यों में शुरू किया गया हैं?

Voter SIR Phase 2 Verification को कुल 12 राज्यों में शुरू किया गया हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top