Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye:दोस्तों जाति,आवासीय,आय आज के डेट में काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है कई सारे जगह पर हमें बिना जाति,आवासीय,आय का काम नहीं होता है और कभी-कभी हमें इस सर्टिफिकेट को तुरंत बनाने की आवश्यकता पड़ती है तो हम कैसे Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में सरल और आसान भाषा में बताई जाएगी आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें
RTPS एक ऐसी पोर्टल है जहां से कई सारे दस्तावेज बनाई जाती है जिसमें से जाति आवासीय आय भी RTPS Portal से ही बनाए जाते हैं इस पोर्टल के माध्यम से कई सारे राज्यों के सेवाएं जोड़े गए हैं इस लेख में Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye बनाने की महत्वपूर्ण लिंक भी उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online बना सकते हैं
Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye-Overall
विभाग का नाम | RTPS Bihar |
पोस्ट का नाम | Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye |
पोस्ट का प्रकार | सरकारी योजना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
कितने दिनों में बन जाता है | 2-3 दिनों में |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye
तत्काल जाति आवासीय आय बनाने के लिए 2 प्रक्रिया को अपनाया जाता है पहला आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से दूसरा ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं दोनों प्रक्रिया नीचे बताई गई है जिससे आप अवश्य पढ़े
जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र क्या है?
- Jati,Awasiya,Aay Certificate एक सरकारी दस्तावेज माना जाता है इस प्रमाणपत्र का इस्तेमाल हम अनेकों जगहों पर करते हैं जैसे-
- जाति प्रमाण पत्र –का इस्तेमाल हम अपनी जाति को प्रमाणित करने के लिए किसी सरकारी काम या किस सरकारी फॉर्म या नामांकन के लिए करते हैं
- आय प्रमाण पत्र- आय प्रमाण पत्र उपयोग हम अपने परिवारिक इनकम को दर्शाने के लिए करते हैं जिससे हमें सरकारी योजना सरकारी नौकरी और नामांकन एवं स्कॉलरशिप के लिए मांगा जाता है
- निवास प्रमाण पत्र का इस्तेमाल- हम अपने अस्थाई पता को दर्शाने के लिए करते हैं जिससे हमें यह पता चलता है कि हमारा स्थाई पता क्या है ऐसे विभिन्न सारे जगहों पर इन सभी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया जाता है
आरटीपीएस बिहार क्या है?
What is RTPS Bihar?
बिहार सरकार बिहार के नागरिकों को विभिन्न सारी सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराती है जो पोर्टल बिहार आरटीपीएस है जहां से आम नागरिक अपना जाति,आवासीय, आय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन ,विकलांग पेंशन जैसे बहुत सारी सेवाएं आरटीपीएस सर्विस प्लस ऑनलाइन की वेबसाइट पर जोड़े गए हैं बिहार के नागरिक को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी दस्तावेजों को बनाने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग करना पड़ेगा
RTPS Bihar Online का क्या उद्देश्य है?
RTPS Bihar Online का निम्नलिखित उद्देश्य है-
- इस वेबसाइट के जरिए आप जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र बना सकते हैं
- इस वेबसाइट के जरिए आप वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं
- इस वेबसाइट के जरिए जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं
- मृत्यु प्रमाण पत्र बना सकते हैं
- विधवा पेंशन का लाभ ले सकते हैं
- विकलांग पेंशन का लाभ ले सकते हैं
- सरकार की योजनाएं होती है पहुंचाई जाती है इसके माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है
RTPS Bihar की तत्काल सेवाएं क्या है?
दोस्तों RTPS Bihar Portal में एक नई सेवाएं शुरू की गई है जिनका नाम तत्काल सेवाएं रखी गई है इन तत्काल सेवाओं के माध्यम से किसी आम नागरिक को कोई प्रमाण पत्र तत्काल अति आवश्यक होती है तो उन्हें वह प्रमाणपत्र 2 से 3 दिनों में उपलब्ध कराया जाता है अगर आप जनरल सेवाएं के तरह अप्लाई करते हैं तो वह प्रमाण पत्र 10 से 15 दिनों के अंदर में बन जाता है जिसे आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अगर आपको अति आवश्यक है तो नीचे बताई गई तरीके को अपनाकर आप अपने प्रमाण पत्र को दो से 3 दिनों में प्राप्त कर सकते हैं
Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye
- Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye बनाने के लिए सबसे पहले आपको उस प्रमाण पत्र को ऑनलाइन अप्लाई कर देना है
- Apply करने के बाद जो रिसिविंग आपको मिला है उसको प्रिंट कर लेना है और उससे रिसीविंग के साथ आवेदक का आधार कार्ड उसमें लगा लेना है
- और अपने नजदीकी ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर जाना है उसके बाद आप उनसे Request करके अपनी समस्या को बता सकते हैं और
- जो ऑपरेटर RTPS काउंटर पर बैठते हैं वह आपकी समस्या का समाधान कर देगी और आपका प्रमाण पत्र हाथों-हाथ जारी कर दे
- आवश्यक सूचना-अगर RTPS Bihar काउंटर पर बैठे ऑपरेटर आपकी मदद नहीं करती है तो
- आप एक एप्लीकेशन प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के पास लिखेंगे
- जहां पर आप अपनी समस्याओं को उस एप्लीकेशन में बताएंगे और
- आप अपने प्रमाण पत्र को जारी करने की अनुरोध करेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आपकी एप्लीकेशन को फॉरवर्ड करके आरटीपीएस काउंटर पर बैठने वाले ऑपरेटर और आपका प्रमाण पत्र हाथों-हाथ जारी कर दिया जाएगा
- जिसे आप ऑनलाइन उनके द्वारा भी डाउनलोड करवा सकते हैं
Important Link
Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Apply | Click Here |
Status Check | Click Here |
Download | Click Here |
OBC Certificate Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे
Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करें
- Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Application Status चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा
- जहां पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन आईडी डालना है और स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के बाद आपका आवेदन कैसे करा जाएगा
Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा
- जिस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड होकर आ जाएगा
- डिजिटल रूप से होता है जिसका प्रयोग कर सकते हैं
निष्कर्ष दोस्तों इस लेख में हमने तत्काल जाति आवासीय आय कैसे बनाएं जिसकी सरल और आसान तरीका हमने बताया साथ ही आपके सुविधा के लिए हमने वीडियो का भी लिंक उपलब्ध कराएं जिससे आप देखकर तत्काल जाति आवासीय आय को बना सकते हैं स्टेटस देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
FAQs-Tatkal Jati,Awasiya,Aay Online Kaise Banaye
तत्काल जाति आवासीय आय कितने दिन में बन जाता है?
तत्काल जाति आवासीय है वह आपके ऊपर डिपेंड करता है आप चाहे तो उसे 1 दिन में भी बनवा सकते हैं 2 दिन में भी आप बनवा सकते हैं
जाति आवासीय आय बनाने के नियम
जाति आवासी बनाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना ही होगा
जाति आवासीय आय की वैधता कितने दिनों तक रहता है
सर्टिफिकेट बनाने की वैधता 1 सालों के लिए होता है
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Join Job and News Update Social Media |
Telegram | Youtube |
Website |