सहज जन सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर की तरह काम करता है यहां से आप अपने ग्राहकों को ऑनलाइन से जुड़ा सभी प्रकार के सर्विस उपलब्ध करा सकते हैं और आप अच्छी कमाई कर सकते हैं इस लेख में Sahaj Jan Seva Kendra Registration के बारे में हर एक छोटी-छोटी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताई गई है जैसे-सहज जन सेवा केंद्र क्या है,सहज जन सेवा केंद्र खोलकर आप किस प्रकार के काम कर सकते हैं,सहज जन सेवा केंद्र खोलने में क्या दस्तावेज लगेंगे,सहज जन सेवा केंद्र के लिए कितने रुपए देने पड़ेंगे ऐसी तमाम जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई गई है इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े
अगर आप इस प्रकार के और भी सरकारी योजना,सरकारी नौकरी,स्कॉलरशिप,रिजल्ट से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को हमेशा विजिट करें
Sahaj Jan Seva Kendra Registration-Overall
Post Name | Sahaj Jan Seva Kendra Registration Kaise Kare |
Orgainisation | Sahaj Jan Seva |
Official Website | @sahajcorporate.com |
Apply Mode | Online |
Post Date | 01-01-2023 |
Sahaj Jan Seva Kendra Kya Hai
दोस्तों Sahaj Jan Seva Kendra एक प्रकार का ऑनलाइन से जुड़ा सर्विस सेंटर होता है जहां पर सरकार की जितने भी योजनाएं होती है उनका लाभ आप ग्राहकों तक उपलब्ध कराते हैं जैसे-राशन कार्ड बनाना,पेंशन का लाभ दिलाना,इंसुरेंस,जन्म प्रमाण पत्र बनाना,मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना,पैसा निकासी का काम करना,आधार प्रिंट करना,पैन कार्ड बनाना ऐसी बहुत सारे सर्विस इस में जोड़े गए हैं जिससे आप अपने ग्राहकों तक उपलब्ध कराकर आप महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं
Sahaj Jan seva Kendra Kaise khole
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें Sahaj Jan Seva Kendra आप 2 तरीकों से खोल सकते हैं पहला आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
दूसरा-आप सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आप अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र के ऑफिशियल हेड ऑफिस में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
Sahaj Jan Seva Kendra Service List
Sahaj Jan Seva Kendra खुल के आप यह कुछ निम्नलिखित कामों को कर सकते हैं जैसे-
- जन्म प्रमाण पत्र बनाना
- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना
- वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाना
- विधवा पेंशन का लाभ दिलाना
- जाति आवासीय बनाना
- आचरण प्रमाण पत्र बनाना
- पैन कार्ड बनाना
- राशन कार्ड बनाना
- वोटर आईडी कार्ड बनाना
- मोबाइल रिचार्ज करना
- डीटीएच रिचार्ज करना
- टिकट बुक करना
- बिजली बिल जमा करना
- पैसा निकासी का काम करना
- वाहन बीमा करना
- स्वास्थ्य बीमा करना
- सामान्य बीमा करना
- जीवन बीमा करना
- आधार सेवाएं देना
- कृषि से जुड़े काम करना
- ऐसी काफी सारे सर्विस है जो Sahaj Jan Seva Kendra Services List के तहत आते हैं
Sahaj Jan Seva Kendra Registration Fees
दोस्तों Sahaj Jan Seva Kendra Kholne ke liye Registration Fee नहीं ली जाती है बल्कि सहज जन सेवा केंद्र में जो भी सर्विस जोड़े जाते हैं उन सर्विस के लिए आईडी शुरू कराने से पहले आपको वायलेट में अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग चार्ज रखे जाते हैं जो आपको रखना होगा तभी आप अपना सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन को कराने के बाद आईडी ले सकते हैं
Sahaj Jan Seva Kendra Registration Toll Free Number
Mobile-080480-70925
Toll Free-1800-419-0250
Sahaj Jan Seva Kendra Registration Kaise Kare
- Sahaj Jan Seva Kendra Kholne के लिए सभी आवेदक को सबसे पहले सहज मित्र रजिस्ट्रेशन के आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा
- जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है
- अब आपको इंडिविजुअल या बिजनेस में से किसी एक को चुनेंगे
- उसके बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी जाएगी जिससे आप सही-सही भरेंगे और सबमिट एंड कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करेंगे sahaj Jan seva Kendra registration
- अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता डालनी होगी और सबमिट एंड कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करेंगे
- अब आपको बैंक डिटेल डालनी होगी और सबमिट एंड कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के बाद आपकी डिटेल सक्सेसफुल सबमिट होती है और आपको एक फॉर्म आईडी दे दिया जाता है
- जिसे आप प्रिंट करके रख सकते हैं और इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सक्सेसफुल सबमिट होता है
Important Link
Online Registration | Click Here |
Login | Click Here |
Application Status | Click Here |
Service List | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQs-Sahaj Jan Seva Kendra Registration
What is Sahaj Mitra?
सहज मित्र बनकर आप लोगों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में पता कर आप महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं जो आपके लिए अच्छी मौका है
What is sahaj portal?
सहज पोर्टल एक प्रकार का ऑनलाइन से जुड़ी सर्विस उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल है यहां से सैकड़ों सर्विस उपलब्ध कराई जाती है
सहज मित्र बनने के लिए कितना पैसा देना होगा?
सहज मित्र बनने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देनी है सहज मित्र बनने के लिए क्या जरूरी है सहज मित्र बनने के लिए आवेदन करता कम से कम दसवीं पास होने चाहिए और उन्हें कंप्यूटर चलाने की अच्छी ज्ञान होनी चाहिए ताकि लोगों को वह ऑनलाइन से जुड़ा सर्विस उपलब्ध करा सके
Sahaj Jan seva Kendra registration fees
दोस्तों सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती है बल्कि सहज जन सेवा केंद्र में जो भी सर्विस जोड़े जाते हैं उन सर्विस के लिए आईडी शुरू कराने से पहले आपको वायलेट में अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग चार्ज रखे जाते हैं जो आपको रखना होगा तभी आप अपना सहज जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन को कराने के बाद आईडी ले सकते हैं
CSC Jan seva Kendra
दोस्तों सीएससी और जन सेवा केंद्र लगभग एक ही प्रकार की सर्विस को उपलब्ध कराती है लेकिन दोनों में अलग-अलग कमीशन दिए जाते हैं
Sahaj Jan seva Kendra ID kaise Milta hai
सहज जन सेवा केंद्र आईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है दिए गए मोबाइल नंबर पर 10 दिनों के अंदर में एक कॉल आता है जिससे आपको बात करनी होती है और इस आईडी को एक्टिवेट करानी होती है जिसमें आपको कुछ मामले शुल्क देने के लिए बोला जाता है या फिर आप किसी भी व्यक्ति के हाथ में नहीं देते हैं बल्कि यह फीस आप अपने सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल में वैलेट में डालते हैं अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं
Sahaj Jan seva Kendra registration kaise kare
sahaj Jan seva Kendra रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको मामले दस्तावेज को देनी होगी और आप घर बैठे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए क्या करें?
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए बताई गई सभी पात्रता को पूरा करना होगा और आप खुद से ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
Sahaj Jan Seva Kendra Services List?
जन सेवा केंद्र में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लगभग सभी योजना कल काम कर सकते हैं और साथ ही ऑनलाइन से जुड़ा हर एक काम को कर सकते हैं
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|
Join Job and News Update Social Media |
Telegram | Youtube |
Website |