Railway Station Par Hotel Book Kaise Kare – रेलवे स्टेशन पर होटल कैसे बुक करे कम रेट में?

Railway Station Par Hotel Book Kaise Kare

Railway Station Par Hotel Book Kaise Kare: नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय सभी लोग रेल यात्रा करते हैं लेकिन बहुत से लोगों को रेल यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर होटल रूम की आवश्यकता होती है लेकिन उन्हें इसके लिए स्टेशन पर बहुत भाग दौड़ करनी पड़ती है और तब उन्हें कही रूम मिल पाता है लेकिन हम आपको बता दे कि अब आप अपने मोबाइल के माध्यम से कही पर भी रेलवे स्टेशन पर होटल रूम को बुक कर सकते है।

यदि आप रेलवे स्टेशन पर होटल बुक करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको होटल रूम को बुक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है जिससे कि आप बहुत आसानी से रेलवे स्टेशन पर होटल बुक कर पाएंगे।

Railway Station Par Hotel Book Kaise Kare : Overviews

लेख का नामRailway Station Par Hotel Book Kaise Kare
लेख का प्रकारLatest Update
ऐप का नामIRCTC Rail Connect App
प्रक्रिया ऑनलाइन

Read Also:-

IBPS RRB Vacancy 2025 (CRP RRBs XIV): Apply Online for 13217 Posts,Eligibility, Age Limit, Fees, Notification & Last Date

VKSU 3rd Semester Exam Form 2024-28 : How to Fill VKSU 3rd Semester Exam Form 2025?

Indian Overseas Bank SO Vacancy 2025 Online Apply For 127 Posts,Eligibility, Application Dates & Complete Selection Process?

Bihar STET 2025 Online Apply Link, Application Form – Notification PDF, Dates, Qualification & Documents Full Details Here

रेलवे स्टेशन पर होटल रूम बुक करने पर कितना शुल्क लगता है? 

कमरे का प्रकारअवधिशुल्क
AC/ NON AC Room 24 घंटे20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक
AC/ NON AC Room48 घंटे40 रुपए से लेकर 150 रुपए तक
Dormitory Room 24 घंटे10 रुपए से लेकर 30 रुपए तक
Dormitory Room 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक

Railway Station Par Hotel Book Kaise Kare?

यदि आप रेलवे स्टेशन पर होटल रूम बुक करना चाहते है, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ का प्रकार से हैं – 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की प्ले स्टोर पर जाकर IRCTC Rail Connect App को डाउनलोड कर लेना होगा।

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद अब आपको ऐप को ओपन करना होगा। 
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज में आपको Register User के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक Registration Page खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।

  • जानकारी को भरने के बाद अब आपको Captcha Code को भरकर Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज में आपको अपनी सभी Address Details को भर देना होगा।
  • अब आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Sign In Page ओपेन हो जाएगा जिसमे की आपको Username और Password को दर्ज करके लॉगिन कर लेना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज में आपको PIN Generate करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने इसका Dashboard खुलकर आ जायेगा।
  • अब आपको डैशबोर्ड में Retiring Room के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें की आपको अपने PNR Number को दर्ज करके Search के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने वाला आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें की आपको अपने स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा। 
  • सिलेक्ट करने के बाद अब आपको Check Availability के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया जाएगा जिसमें की आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भरकर ओटीपी के माध्यम से वेरिफिकेशन पूरा कर लेना होगा।
  • अंत में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करके स्लिप को डाउनलोड कर लेना होगा जैसे कि आपको रेलवे स्टेशन पर रूम में जाने से पहले दिखाना होगा।

Important Link

IRCTC Rail Connect App DownloadOfficial Website 
Sarkari YoajnaHome Page
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको रेलवे स्टेशन पर होटल रूम बुक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है जिससे कि आप बहुत आसानी से रेलवे स्टेशन पर होटल रूम को बुक कर पाएंगे मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आएगा यदि आपको यह पसंद आता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

क्या हम बिना टिकट के रूम को बुक कर सकते है?

नहीं, आप बिना टिकट के रूम को बुक नहीं कर सकते हैं क्योंकि रूम को बुक करते समय आपको ट्रैन पर दिए गए PNR Number को आवश्यकता होगी।

रेलवे स्टेशन पर होटल रूम को कैसे बुक करे?

रेलवे स्टेशन पर आप IRCTC Rail Connect App के माध्यम से बहुत आसानी से रूम को बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top