Pan aadhar link kaise kare-पैन को आधार से लिंक कैसे करे ऑनलाइन?

Pan aadhar link kaise kare

Pan aadhar link kaise kare : नमस्कार दोस्तों, आज के समय मे जब सारी चीजे अनलाइन हो गई , जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही अपना सारा काम कर सकते है , इसमे एक काम जो बेहद जरूरी होती है अपना  document को अच्छे से रखना ही नहीं बल्कि उसको up to date भी रखने । इसी को लेकर आज के इस लेख मे हम आपको बताएगे की अगर आपका नहीं पैन आधार से लिंक नहीं है तो आपका बहुत सारा काम अटक सकता है । उसी को लेकर आज इस लेख को ध्यान से पढे। ताकि सभी समस्या का समाधान हो सके। 

Read Also –

PM Kisan 19th installment Date 2024- पीएम किसान की 19वीं किस्त कब जारी किया जाएगा ऐसे किसानों को लाभ मिलेगा?

Aadhar Card Mobile Number Update : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या चेंज करने का सही तरीका जाने?

Sir CV Raman Talent Science & Math Test Online Apply 2024 | साइंस प्रतियोगिता मिलेगा मुफ्त मोबाइल या लैपटॉप जल्दी करे आवेदन

Pan aadhar link kaise kare : Overview 

Article Title Pan aadhar link kaise kare
Article type latest Update 
Mode Online

बैंक खाते खोलने के लिए आधार और पैन की अनिवार्यता : Pan aadhar link kaise kare

आज के समय में, लगभग हर 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में खाता जरूर खुला होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन खातों को खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होती है? यह जरूरी है कि आपका आधार और पैन कार्ड हमेशा अपडेटेड हो और दोनों एक-दूसरे से लिंक हों।

आधार और पैन लिंकिंग की अनिवार्यता : Pan aadhar link kaise kare

हाल ही में, सरकार ने आधार और पैन कार्ड को आपस में लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, और इसके लिए अंतिम तिथि भी तय की है। यदि आप इस तिथि से पहले अपने आधार और पैन को लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाएगा, और 1000 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

घर बैठे आधार और पैन लिंक करने का सरल तरीका  : Pan aadhar link kaise kare

इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार और पैन कार्ड को घर बैठे कैसे लिंक कर सकते हैं। सामान्यतया सरकारी दस्तावेजों में कोई बदलाव करना हो तो आपको कई बार संबंधित कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन आधार और पैन लिंक करने के लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय या CSC सेंटर जाने की आवश्यकता नहीं है।

आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, हमारे द्वारा बताए गए आसान चरणों का पालन करके स्वयं ही आधार और पैन को लिंक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को विस्तार से देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

पैन स्टेटस कैसे वेरीफाई करें : Pan aadhar link kaise kare

आधार और पैन को लिंक करने से पहले अपने पैन कार्ड को एक बार जरूर वेरीफाई कर लें, क्योंकि सरकार द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है। नीचे बताए गए आसान चरणों का पालन करके आप अपने पैन कार्ड की स्थिति की जांच कर सकते हैं:

  1. पैन कार्ड वेरीफाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  2. अपने पैन कार्ड की संख्या और पूरा नाम दर्ज करें।
  3. जन्मतिथि और दस अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके “Continue” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. प्राप्त OTP को दर्ज करके “Submit” विकल्प पर क्लिक करें।

इस प्रकार, कुछ आसान चरणों में आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार तथा पैन लिंकिंग के लिए फीस भुगतान प्रक्रिया : Pan aadhar link kaise kare

यदि आपको आधार और पैन लिंक करना है, तो पहले 1000/- रुपये की फीस का भुगतान करना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं और “Link Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें।
  2. अपना आधार और पैन नंबर दर्ज करके Validate करें।
  3. पैन और आधार लिंक करने से पहले “Continue to Pay Through E-Pay Tax” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अपना पैन नंबर और कन्फर्मेशन सेक्शन में इसे दोबारा दर्ज करें।
  5. दस अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके “Continue” पर क्लिक करें।
  6. मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करके “Continue” पर क्लिक करें।
  7. पैन और मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद “Continue” पर क्लिक करें।
  8. “e-Pay Tax” में “Income Tax” कॉलम के अंतर्गत “Proceed” पर क्लिक करें।
  9. नए भुगतान के लिए असेसमेंट वर्ष का चयन करें।
  10. “Type of Payment Mode” में “Other Receipt (500)” विकल्प को चुनें।
  11. “Sub-type of Payment” में “Fees for Delay in Linking PAN with Aadhar” विकल्प को टिक करें और “Continue” पर क्लिक करें।
  12. पेमेंट मोड (Net Banking, Debit Card, Pay at Bank Counter, RTGS/ NEFT, Payment Gateway Including UPI & Credit Card) चुनकर भुगतान पूरा करें।
  13. पेमेंट सफल होने पर चालान को डाउनलोड कर लें।

भुगतान की पुष्टि एवं  आधार-पैन लिंक प्रक्रिया : Pan aadhar link kaise kare

भुगतान की पुष्टि और आधार-पैन लिंक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आयकर विभाग की वेबसाइट पर “Link Aadhar” विकल्प पर क्लिक करें।
  2. पैन और आधार नंबर दर्ज करके “Continue” पर क्लिक करें।
  3. 24 से 48 घंटों में पेमेंट की पुष्टि हो जाएगी।
  4. पेमेंट कन्फर्म होने के बाद “Continue” पर क्लिक करें।
  5. आधार के अनुसार नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  6. “I Agree” बॉक्स को टिक करके “Link Aadhar” पर क्लिक करें।
  7. मोबाइल OTP दर्ज करके Validate करें।

आधार और पैन लिंकिंग का स्टेटस कैसे देखें : Pan aadhar link kaise kare

आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने पैन-आधार लिंकिंग की स्थिति की जांच कर सकते हैं:

  1. इस लिंक पर क्लिक करें।
  2. “Link Aadhar Status” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. पैन और आधार संख्या दर्ज करें और “View Link Aadhar Status” पर क्लिक करें।

Pan aadhar link kaise kare : महत्वपूर्ण लिंक 

e-Pay TaxClick Here
Pan Aadhar LinkClick Here
Check Pan Aadhar Link StatusClick Here
Join UsTelegram || Whatsapp
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष:

दोस्तों, हमने आप सभी को इस लेख के माध्यम से Pan aadhar link kaise kare बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी है तो ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके आप अपना पैन लिंक करवा  सकते हैं। यदि यह लेख सहायक लगा हो, तो इसे उन लोगों के साथ साझा करें जिससे घर बैठे आसानी से अपना पैन लिंक कर सकते हैं। धन्यवाद 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top