How to transfer PF Online: प्राइवेट सेक्टर काम करने वाले लोग जब एक कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी मैं काम करने लगते हैं तो उसका पीएफ खाता(PF Account)नहीं नए सिरे से खुल जाता है| ऐसे में आप पिछले कंपनी के पीएफ का पैसा एक पीएफ अकाउंट(PF Account) मैं ऐड कर सकते है| EPFO ने यूएएन पोर्टल (UAN Portal) के जरिए घर बैठे ही एक पीएफ खाते से दूसरे पीएफ खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर दी है|
इस लेख में हम जानेंगे कि पुराने पीएफ से नए पीएफ अकाउंट (PF Accounts) मैं पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाए? पुराने पीएफ की राशि को एक नए पीएफ खाते में कैसे ट्रांसफर करें? जानिए पूरी प्रक्रिया और नियम हिंदी में
Employees`s Provident Fund Organization(EPFO) सदस्य कर्मचारियों को PF का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करने की अनुमति देता है| यानी कर्मचारी बिना कहीं जाए घर बैठे एक पीएफ खाते से दूसरे पीएफ खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकता है| इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है| इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं और पीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी, इसकी भी जानकारी दे रहे हैं| इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले|
ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर कैसे करें?(How to transfer PF Online 2023)
आप अपने UAN नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके UAN Portal पर लॉगइन (log- in) करके कुछ ही मिनट में अपने पिछले PF खाते में नए PF खाते में पैसा भेज सकते हैं| इसकी विधि निम्नलिखित है|
स्टेप 1:UAN Portal को खुलकर UAN नंबर व पासवर्ड से लॉगिन करें
- अपनी कंप्यूटर या स्मार्टफोन में UAN पोर्टल खोलें| इसका लिंक है
- Username (UAN number),Password और Captcha डालने के बाद Sign in के बटन पर क्लिक करें|
- इससे आप अपने पीएफ खाते में लॉगिन करें| डैशबोर्ड पर अपना नाम, यूएएन नंबर आदि दिखाई देने लगता है|
स्टेप 2:Online Services के अंतर्गत One Member One EPF Account(Transfer Request)पर क्लिक करे
- आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें टॉप बार में मौजूद Online Services बटन पर क्लिक करें|
- खुलने वाले भी कॉल की ड्रॉप डाउन सूची में से One Member One EPF Account(Transfer Request)के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: जिस PF Account का पैसा ट्रांसफर करना है, उसे सेलेक्ट करें
- खुलने वाले पेज के पहले भाग में ऑनलाइन ट्रांसफर अनुरोध के लिए कुछ निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें पूरा करना बहुत ही जरूरी है|
हम यहां इसका अर्थ दे रहे हैं-
- आपका UAN नंबर पूर्ण केवाईसी विवरण(KYC details)के साथ होना चाहिए जैसे की पहचान, पता, आधार संख्या, पैन संख्या आदि|
- किसी भी पुराने पीएफ खाता संख्या( Member ID)के लिए केवल एक बार फोन उठाकर की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है| बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी डालना होगा|
- ऑनलाइन पीएफ हस्तांतरण की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले, कृपया नीचे दिखाए गए अपने व्यक्तिगत विवरण(Personal information)की जांच करें|यदि यह सभी सही है तो ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं||
- दूसरे भाग में आप से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देती है, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक खाता संख्या, बैंक शाखा का IFSC कोड, आधार संख्या, आदि|
- तीसरे भाग में आपके वर्तमान पीएफ खाते से संबंधित विवरण( वर्तमान खाते का विवरण जिसमें हस्तांतरण प्रभावित होगा) जैसे- यूएएन नंबर,पीएफ खाता संख्या, कंपनी का नाम और पता, पीएफ खाता की तारीख, पीएफ कार्यालय, आपका नाम, जन्म की तारीख, पिता या पति का नाम आदि|
- अब आपको अपना पीएफ खाता नंबर चुनना होगा जिसका पैसा आप दूसरे खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं| इसमें आप या तो पिछले एंपलॉयर्स (Perviou semmmployer) का बीएफ अकाउंट नंबर या फिर मौजूद एंपलॉयर्स( Current employer) का पीएफ अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं|
स्टेप 4: पहचान सत्यापित करने के लिए आधार OTP के लिए सहमति दें
- और नीचे दिए गए डिक्लेरेशन के पहले वाले केक बॉक्स पर क्लिक करें| यह सहमति है कि आप अपने आधार संख्या, बायोमेट्रिक और/ या वन टाइम पिन(OTP) बेताब प्रदान करने के लिए सहमत है|
- इसके बाद Get OTP के बटन पर क्लिक करें. आपकी आधार लिंकडमोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा| उसे देखकर Enter OTP बाले बॉक्स में डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें|
स्टेप 5: कंपनी की ओर से सत्यापित होते ही आपका पिछले PF का पैसा दूसरे PF Account मैं जुड़ जाएगा
- अब वहEmployer( कंपनी) आपके इपीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट(EPF transfer request) को वेरीफाई करेगा|इसके बाद आपको फॉर्म 13 भरना होगा, जिसमें पुरानी नौकरी और नई नौकरी से संबंधित कुछ डिटेल भरनी होगी|
- उसे भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी PDF फॉर्मेट में निकाल ले, उसे अपने सिग्नेचर से अटैच करके उस कंपनी में जमा कर दे, जिसके पीएफ अकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं|
- कंपनी या संगठन आपके EPF ट्रांसफर अनुरोध को डिजिटल रूप से स्वीकृत करता है| इसके बाद पिछले EPF का पैसा मौजूद कंपनी के साथ नए EPF खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है|
How to transfer PF Online:Offline Method:
अगर किसी वजह से आप तो ऑनलाइन माध्यम से पीएफ ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं तो आप यह काम ऑफलाइन में माध्यम से भी कर सकते हैं, आइए जानते हैं यह प्रक्रिया चरण और चरण-
- सबसे पहले आपको Form 13 लेना है, लिंक
1.इसके बाद आपको अपने PF ऑफिस की डिटेल्स जैसे कि नाम और Address Fill करना है|
2.फिर आपको अपनी पर्सनल जानकारी (Personal Information) भरनी है जैसे कि-
- नाम
- पिता या पति का नाम
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता नंबर
- मोबाइल नंबर
- IFSC कोड
3.फिर आपको अपने Pervious Account Details
- PF नंबर
- कंपनी का नाम
- EPF ऑफिस का पता
- डेट ऑफ लिविंग
- डेट ऑफ जॉइनिंग
4.फिर आपको अपने करंट अकाउंट (Current Account) की डिटेल्स देनी है जैसे कि-
- PF नंबर
- कंपनी का नाम और पता
- EPF ऑफिस का नाम और पता
- डेट ऑफ लिविंग
- डेट ऑफ जॉइनिंग
5.अब आपको अपना, अपने Previous Employer का और अपने Present Employer के सिग्नेचर (Signature) कराने होंगे|
- इतना करने के बाद आपको Form PF Office मैं जमा कर देना है, क्योंकि आप ऑफलाइन (Offline) आवेदन कर रहे हैं तो पीएफ ट्रांसफर होने में यहां कुछ ज्यादा वक्त लग सकता है|
PF Transfer Hua Ya Nahi Kaise Pata Kare?
अगर आपके अपने पुराने PF को चालू खाते में ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है तो आप घर बैठे बैठे उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं| –
1.सबसे पहले EPFO पोर्टल पर जाए
- इसके बाद UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha डालकर लॉग इन करें|
- फिर Online Service पर जाएं|
- Trick Claim Status पर क्लिक करें|
- इतना करने के बाद आपके सामने PF का Status खुल जाएगा, अगर यहां पर Claim Status वाले कॉलम में Accepted लिखा होगा तो इसका मतलब है आपका अकाउंट ट्रांसफर(Account Transfer) हो चुका है लेकिन अगर यहां Pending शो हो रहा है तो अभी भी काम प्रोसेस (Process) मैं चल रहा है|
पीएफ ट्रांसफर(PF Transfer )के स्टेटस और उनके मतलब
EPF ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान, एक ट्रैकिंग आईडी भी जनरेट की जाती है| अब इसका उपयोग आवेदन की स्थिति की जांच के लिए कर सकते हैं| कैसे पता करें, पीएफ ट्रांसफर क्लेम स्टेटस निम्न प्रकार का हो सकता है-
- Pending at employerP:इसका मतलब है कि आप का क्लेम फॉर्म आपकी कंपनी के पास पड़ा है|
- Pending at EPF 0ffice का अर्थ है कि आपका अलावा फॉर्म कंपनी द्वारा स्वीकृत किया गया है| लेकिन अभी तक पीएफ कार्यालय से सुकृत नहीं मिली है|
दरअसल, जब आपकी पीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट संबंधित क्षेत्रीय पीएफ ऑफिस(PF regional Office) मैं पहुंचती है तो यह चेक किया जाता है कि आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसा है या नहीं| अगर सब कुछ ठीक रहा तो वहां से मंजूरी मिल जाती है| और आपके पीएफ अकाउंट का पैसा ट्रांसफर हो जाता है| इन सब प्रक्रिया में वक्त लगता है तो दोस्तों यह थी जानकारी अपने पिछले पीएफ खाते का पैसा नए पीएफ खाते में ट्रांसफर करने की| अन्य उपयोगी जानकारी के लिए डीपी हमारे द्वारा लिखा गया लेख
अगर आपका आधार नंबर पीएफ ऑफिस में जाना है तो निकासी के समय आपको अपनी कंपनी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है|
आप हमारे साथ नीचे दिए गए सोशल मीडिया के जरिए जुड़ सकते हैं जो 24 × 7 हमारे टीम आपकी मदद करेगी
Join Job and News Update Social Media |
Telegram | Youtube |
Website |