Govt Free 7 Apps For Indian – टॉप 7 सरकारी Apps हर भारतीय के फोन में होनी चाहिए?

Govt Free 7 Apps For Indian

Govt Free 7 Apps For Indian: नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते है कि भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए बहुत से सरकारी ऐप लॉच किए जाते है जिससे कि नागरिक उन ऐप्स के माध्यम से बहुत आसानी से सेवाओं का लाभ ले पाए और आज हम आपको सरकार द्वारा लॉन्च किए गए कुछ ऐसे ही 7 ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं जो कि सभी भारतीयों के फोन में होने चाहिए इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Govt Free 7 Apps For Indian : Overviews

लेख का नामGovt Free 7 Apps For Indian
लेख का प्रकारLatest Update
ऐप डाउनलोड करने के लिए शुल्क₹0/- 
प्रक्रियाऑनलाइन

Read Also:-

Central Government New Schemes-भारत सरकार की टॉप 10 योजनाएं?

NSP Scholarship Last Date Extend 2025: सबको मिला मौक़ा जल्द करे ऑनलाइन अप्लाई शुरू ?

Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2025 Online Apply For 4100 Post, Eligibility Criteria, Fees & Exam Pattern

Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025 Online Apply For 3532 Posts, Eligibility, Age Limit, Salary, Selection Process & Exam Pattern?

Govt Free 7 Apps For Indian

टॉप 7 सरकारी ऐप्स जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

Umang App

उमंग ऐप को नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है इस ऐप में सरकार द्वारा आपको 100 से भी अधिक सर्विसेस प्रदान की जाती है।

उमंग ऐप की सर्विसेस लिस्ट

  • पासपोर्ट सर्विसेज
  • DigiLocker सर्विसेज
  • आधार कार्ड की जानकारी
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • प्रोविडेंट फंड की जानकारी
  • गैस सिलेंडर बुकिंग सर्विस
  • पैन कार्ड सर्विसेज
  • अन्य 100+ सर्विसेज

Sanchar Saathi App

संचार साथी ऐप को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया है इस ऐप के माध्यम से आप अपने मोबाइल और मोबाइल नंबर से संबंधित बहुत सी सेवाओं का लाभ ले सकते है इस ऐप के माध्यम से अभी तक 40 लाख से भी ज्यादा मोबाइल को ब्लॉक किया जा चुका है और 25 लाख से भी अधिक मोबाइल्स को ट्रैक किया जा चुका है।

संचार साथी ऐप की सर्विसेस लिस्ट

  • इस ऐप के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के फ्रॉड नंबर की रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से आप चोरी हो गए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से आपके अपने नाम पर कितने सिम रजिस्टर है उन्हें चेक कर सकते हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से आप भारतीय मोबाइल नंबर से कोई इंटरनेशनल कॉल आती है, तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

DigiYatra App

यदि आप समय समय पर हवाई यात्रा करते रहते है और आपको हवाईअड्डे पर चेकिंग करने के लिए बहुत बड़ी लंबी लाइनों में लगना पड़ता है, तो हम आपको बता दे कि अब आप इस ऐप की माध्यम से बहुत आसानी से बिना लाइन में लगे हवाईअड्डे पर चेकिंग कर सकते है।

DigiYatra App की सर्विसेस लिस्ट

  • पेपरलेस बोर्डिंग
  • कांटेक्टलेस एंट्री
  • फैसियल रिकॉग्निशन आईडेंटिफिकेशन
  • सिक्योरिटी इंप्रूवमेंट

AIS App

यदि आप एक इनकम टैक्स पेयर है, तो आपके फोन में AIS App का होना बहुत जरूरी है इस ऐप के माध्यम से आप 46 प्रकार के टैक्स से संबंधित लेनदेन की सभी प्रकार की जानकारी अपने फोन पर प्राप्त कर सकते हैं और इस ऐप के माध्यम से आप बहुत आसानी से घर बैठे आइटीआर दाखिल कर सकते है।

AIS App की सर्विसेस लिस्ट

  • आयकर रिफंड की जानकारी
  • डिविडेंड और शेयर लेनदेन संबंधी जानकारी
  • TCS की संपूर्ण जानकारी
  • TDS की संपूर्ण जानकारी
  • जीएसटी संबंधित जानकारी
  • अन्य टैक्स पेयर्स से संबंधित सर्विसेस 

Rail One App

यदि आप रेल यात्रा करते रहते है, तो आपके मोबाइल फोन में Rail One App का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आप रेलवे की विभिन्न प्रकार की सर्विस जैसे टिकट बुकिंग करना, ट्रेन की लोकेशन, टिकट कैंसिल करना, टाइम टेबल, शेड्यूल आदि को बहुत आसानी से चेक कर सकते है।

Rail One App की सर्विसेस लिस्ट

  • तत्काल टिकट बुकिंग
  • ट्रेन की लोकेशन
  • PNR Status Check
  • ट्रेन टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन सर्विसेस 
  • सीट की इनफार्मेशन

My Scheme App

My Scheme App को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है इस ऐप को आप प्ले स्टोर के माध्यम से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है इस ऐप के माध्यम से आप बहुत आसानी से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना का की जानकारी और लाभ प्रदान कर सकते है।

My Scheme App की सर्विसेस लिस्ट

  • सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी
  • योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • सभी राज्यों की सभी योजनाओं की जानकारी
  • योजना में आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

New Aadhar App

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है इसी की देखते हुए UIDAI द्वारा New Aadhar App को लॉन्च किया गया है इस ऐप को आप फ्री में प्ले स्टोर के माध्यम से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है इस ऐप के माध्यम से आप बहुत सी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

New Aadhar App की सर्विसेस लिस्ट

  • आधार कार्ड डाउनलोड 
  • क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा
  • डिजिटल आधार कार्ड
  • पेपरलेस आधार कार्ड
  • आधार कार्ड अपडेट

Important Link

Umang App Download Sanchar Saathi App Download
DigiYatra App DownloadAIS App Download
Rail One App DownloadMy Scheme App Download
Sarkari YojanaNew Aadhar App Download 
TelegramWhat’s App 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Govt Free 7 Apps For Indian के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है मै आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top