नमस्कार दोस्तों यदि आपके पास अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहींहै और आप उसे बनवाना चाहते हैंतो यह लेख आपके लिए है इसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी और अपडेट के बारे में जानकारी मिले तो इसलिए को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े
Driving Licence Apply Process:- दोस्तों तो आपको बताना चाहते हैं कि हाल ही में केंद्र सरकार मेंआरटीओ विभाग में नियम बदल किए हैं जिसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनाना बहुत ही आसान हो गया है सरकार 1 जून से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों फिर बदल कर रही है जिसकी वजह से लाइसेंस बनवाना और आसान हो जाएगा
पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के हम सभी को टेस्ट ड्राइव के लिए आरटीओ ऑफिस जाना होता था लेकिन सरकार द्वारा किए गए नियमों में बदलाव के कारण अब आरटीओ ऑफिस में जाकर टेस्ट ड्राइव देने की कोई आवश्यकता नहीं है और आपको आरटीओ ऑफिस जाना नहीं होगा बल्कि नजदीकी किसी भी मोटर ट्रेनिंग सेंटर या प्राइवेट सेंटर से टेस्ट ड्राइव करके ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं
आज के समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सरकार बेहद राहत दे रही है जिसके कारणअप्लाई का प्रक्रिया से लेकर ड्राइव टेस्ट ड्राइव पर PVC फिजिकली ड्राइविंग लाइसेंस तक के प्रक्रिया को सरल व सुलभ बना दिया गया है आज हम इस पोस्ट के माध्यम सेआपको नए लाइसेंस अप्लाई करने का प्रक्रिया भी बता रहे हैं विस्तार से तो अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े
Read Also-
Driving Licence क्या है और क्यों जरूरी है ?
ड्राइविंग लाइसेंस , मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत कानूनी परमिट होता है जो देश के अंदर दो पहिया वाहन जैसे की मोटरसाइकिल या स्कूटी, चार पहिया वाहन(Car,Suv…..) ,इससे अधिक जैसे बस, ट्रक आदि प्रकार के वाहनों को सड़क पर कानून रूप से चल सके इसका परमिट देना होता है
ड्राइविंग लाइसेंस इसलिए भी जरूरी है इस सभी प्रकार वाहन नियम के अनुसार सड़क पर चल सके ताकि दुर्घटना की संभावना कम से कम हो सके, ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन चलाने पर भारी जुर्माना भी लग सकता है आज हम इस लेख के माध्यम से लाइसेंस के लिए घर बैठे आवेदन कैसे करें पूरा जानकारी देने वाले हैं जिससे आपको भारी जुर्माना बच सके और सड़क पर बिना किसी रोक-टोक से आप वाहन सुचारू रूप से चला सके
How to Apply Driving Licence
E-kyc Process for Driving Licence
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करो…..
- “Drivers or Learners” licence की ऑप्शन पर क्लिक करो
- अपने राज्य को सेलेक्ट करें
- नया आवेदन के लिए Apply for learners application के ऑप्शन पर क्लिक करें
- Step instructionको पढ़ कर कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़े
- यदि आप नया DL बनवाना चाहते हैं तो जनरल के ऑप्शन पर क्लिक कर सबमिट कर दे
- यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जैसे..-
- Submit via Aadhar authentication यदि आप केवल Aadhar e KYC के माध्यम से DL बनवाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी साथ ही साथ DL पर अपनी नवीनतम फोटो अपलोड भी कर सकते हैं
- Submit via without Aadhar authentication इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको पेपर देने के लिए आरटीओ ऑफिस जाना पड़ेगा तथा DL पर मन चाहा फोटो अपलोड कर सकेंगे
- यहां हम Submit via Aadhar authentication के माध्यम से DL बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं
- आधार नंबर और वर्चुअल आईडी दर्ज करें और जनरल ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें
- ओटीपी दर्ज करने के बाद सभी T&C accept करें और ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन पर क्लिककरें
- e-KYCकरने के बाद आपकी डिटेल ऑटोमेटिक fetch होकर डिटेल पढ़ कर Processed ऑप्शन पर क्लिक करें
Vehicle selecting process for learner licence
- MOWG (Motorcycle with gear) :- इस ऑप्शन सी ऐसी दो भैया बाहर आते हैं जो गैर से चलते हैं जैसे सही प्रकार के मोटरसाइकिल
- LMV (Light Motor Vehicle):- लाइट मोटर व्हीकल का अर्थ ऐसे वाहनों से है जो लाइट अर्थात हल्के हल्के भर वाले वहां लगभग 7500 किलोग्राम तक इसमें 4 wheeler वाहन सम्मिलित है जैसे की Jeep, Car, टैक्सी इत्यादि
Declaration
- Declaration क्षेत्र में कुछ सवालों के जवाब को Yes और No में देना होता है जैसे इस प्रकार आप देख सकते हैं:-
New wp Data Table
S.N | पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न | Yes | No |
1 | इससे पहले कभी लाइसेंस जारी तो नहीं हुआ है या अगर जारी हुआ है कैंसिल तो नहीं हुआ है | Y | N |
2 | क्या आप करने के बाद अपने शरीर को दान में देना चाहते हैं? | Y | N |
3 | क्या आप विकलांग तो नहीं है? | Y | N |
4. | आपको नाइट ब्लाइंडनेस तो नहीं है? | Y | N |
5 | आपकी आंखें लाल और हरे रंग में अंतर महसूस कर सकती है? | Y | N |
6 | आपकी आंखें अच्छी तरह से काम करती है ? | Y | N |
- सभी प्रश्नों का उत्तर हां या नहीं में देना होता है
- Submit करने के बाद आपका Reference no.स्क्रीन पर आ जाएगा नेक्स्ट की बटन पर क्लिक करें
- Next Step Complete करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें
Driving licence document uploading process
- इस ऑप्शन से आपको अपना फोटो स्वत आधार कार्ड से ऑटोमेटिक स्विच होकर आ जाएगा तथा आपको सिर्फ अपने डिजिटल माध्यम से हस्ताक्षर अपलोड करने होते हैं
- Signature Upload करने के लिए ब्राउज़ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद फोटो और सिग्नेचर इमेज फाइल्स के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़े
Fee Payment for DL Process
- Vehicle Selection के अनुसार ही आपको फ्री जमा करनी होगी
- यहां पर आप पेमेंट को Payment Gateway के प्रकार चुनकर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड. क्रेडिट कार्ड,और UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे
- पेमेंट करने के बाद आप अपनी Receipt प्रिंट कर सकते हैं
How to check Driving Licence Status
- DL Application Status चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
- स्टेटस में यदि आपका पेमेंट verify नहीं हुआ है तो पेमेंट को verify कर ले
Important Link
Direct Link To Apply Online | Click Here |
Join our social media | Whatsapp || Telegram |
Sarkari Yojana | Click Here |
Official Website | Click Here |