Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022 | 3500₹ के लिए पंचायत लिस्ट हुआ जारी जल्दी चेक करें

Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022

3500₹ के लिए पंचायत लिस्ट हुआ जारी जल्दी चेक करें

Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022-नमस्कार दोस्तों बिहार सरकार द्वारा 11जिले हैं जिनको सूखाग्रस्त घोषित किया गया है इस जिले के तहत कुल 7841 गांव को शामिल किया गया है जिसका लिस्ट जारी कर दिया गया है इस लिस्ट को कैसे डाउनलोड करेंगे और कैसे आप अपना नाम चेक करेंगे जो भी जिला को इसमें शामिल किया गया है वहां के लोगों को इसके लिए Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022 दी जाएगी इसके अलावे जो भी जिला  बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उनको भी इसका पैसा दिया जाएगा और खास बात यह है बिहार सरकार इसके अलावा Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022 प्रत्येक परिवार को ₹3500  देने जा रही है आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके

Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022-एक नजर में 

पोस्ट का नाम  Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022
पोस्ट का प्रकार  Sarkari Yojana 
आवेदन का प्रकार  ऑनलाइन 
आवेदन कब से शुरू होगा  15-10-2022
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here 

Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022 क्या है ?

 दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार सरकार द्वारा एक योजना चलाई जाती है इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से सूखाग्रस्त क्षेत्र का आकलन किया जाता है जिसमें जो भी जिले और गांव शामिल किए जाते हैं उनको फसल का नुकसान का भरपाई किया जाता है इसके तहत बिहार के सभी जिलों का आकलन सरकार पहले ही कर ली है जिसके तहत करीब 11 जिले और 937 पंचायत को और  7841 गांव को सुखा ग्रस्त घोषित किया है जिस को इसका लाभ दिया जाएगा इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए अभी आवेदन शुरू नहीं किया गया है जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा जिसके बाद आवेदक ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए आवेदन कर पाएंगे जैसे ही लिंक एक्टिवेट किया जाता है तो सबसे पहले हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको जानकारी मिल जाएगी

Official Notice

 

Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

 बिहार सरकार के तरफ से इस योजना के तहत जितने भी प्रखंड जिले और गांव को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है उन सभी प्रखंड जिले और गांव के लोगों को सरकार सहायता राशि प्रदान करेगी जिसकी उनकी आर्थिक सहायता मिल सके जिससे कि किसान को सूखे की वजह से जो भी नुकसान हुई है उसकी कमी को थोड़ा बहुत दूर किया जा सके

Bihar Sukhad Sahayata Rashi 2022 सूखाग्रस्त घोषित जिले का नाम

दोस्तों इस योजना के तहत यह कुछ निम्नलिखित 11 जिले हैं जिसकी सूची जारी किया गया है इस योजना के तहत 11 जिलों का लाभ दिया जाएगा उनके नामों की सूची नीचे दी गई है

  • जहानाबाद
  • गया
  • औरंगाबाद
  • शेखपुरा
  • नवादा
  • मुंगेर
  • लखीसराय
  • भागलपुर
  • बांका 
  • नालंदा
  • जमुई 
  • इसे भी पढ़े- CSC Id Registration 2022

आवेदन में लगने वाले दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • किसान का रजिस्ट्रेशन कार्ड 
  • जमीन का रसीद 

जिला के आधार पर प्रखंड लिस्ट देखे 

  • जहानाबाद :- जहानाबाद , मखदुमपुर  , रतनी फरीदपुर  , घोषी  , हुलासगंज और मोदनगंज
  • गया :- आमस ,अतरी ,बाराचट्टी ,डोभी ,डुमरिया ,फतेहपुर ,गुरारू ,गुरुआ ,इमामगंज ,कोंच ,मानपुर ,मोहनपुर ,मोहड़ा ,नीमचक बथानी ,परैया ,शेरघाटी ,टनकुप्पा और वजीरगंज |
  • औरंगाबाद :- औरंगाबाद ,बारुण ,गोह ,रफीगंज ,मदनपुर ,देव ,कुटुंबा और नवीनगर |
  • शेखपुरा :- अरियरी ,बरबीघा ,चेवाड़ा ,शेखपुरा और शेखोपुरसराय |
  • नवादा :- नवादा ,काशीचक ,पकड़ीबरवा ,रोह ,गोविंदपुर ,अकबरपुर ,सिरदला ,नरहट ,हिसुआ और नारदीगंज |
  • मुंगेर :- असरगंज ,बरियारपुर ,धरहरा ,जमालपुर ,हवेली खड़गपुर ,संग्रामपुर ,तारापुर और टेटिया बम्बर |
  • लखीसराय :- हलसी ,चानन ,लखीसराय ,रामगढ़ चौक और बढ़हिया |
  • भागलपुर :- सबौर ,नाथनगर ,कहलगांव ,गोराडीह ,सुल्तानगंज ,सन्हौला ,पीरपैंती ,शाहकुण्ड और जगदीशपुर |
  • बांका :- फुल्लीडूमर ,बेलहर ,बांका ,बाराहाट ,शंभुगंज ,रजैन ,धौरैया ,कटोरिया ,अमरपुर ,बौसी और चानन |
  • जमुई :- खैरा ,झाझा ,इ. अलीगंज ,बरहट ,सिकंदरा ,गिध्दौर ,सोनो ,चकाई ,जमुई और लक्ष्मीपुर |
  • नालंदा :- बिहारशरीफ,बिंध ,चंडी ,परवलपुर और रहुई |

पुरी लिस्ट डाउनलोड करने के लिए निचे लिंक दिया गया है जिसमे पंचायत का नाम भी शामिल है 

11 जिलों के 7848 गांव भी सूखाग्रस्त घोषित किया गया

 इसके तहत सरकार के 11 जिलों में 96 प्रखंडों की 937 पंचायतों के 7848 राजस्व गांव सूखाग्रस्त घोषित कर दी गई है इन क्षेत्रों में 30% से अधिक बारिश की कमी और 70% से कम क्षेत्रों में फसल लगे हैं राज्य सरकार ने क्षेत्रवार आकलन का निर्णय लिया है

ऐसे करें आवेदन

दोस्तों जो भी जिला और जो भी प्रखंड और पंचायत इस लिस्ट में शामिल है सभी परिवारों को जिला पदाधिकारी की अनुशंसा पर विशेष सहायता के रूप में अनुदान की राशि ₹3500 प्रति परिवार की दर से PFMS के माध्यम से सीधी लाभुकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी

इसके लिए आवेदन  कृषि सलाहकार या अपने मुखिया से संपर्क करके कर सकते हैं उनके द्वारा निरीक्षण के बाद लाभुकों को इसका लाभ दिया जाएगा

 

अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें

Important Link

Panchayat List Click Here
Telegram Group Click Here
Sarkari Yojana Click Here
Official Website Click Here

आवश्यक सुचना  :– ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे www.onlineupdatestm.in, तो आप हमारे Website को हमेशा विजिट करते रहे सभी प्रकार के अपडेट पाने के लिए  ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Join Job and News Update Social Media

Telegram Youtube
Instagram Twitter
Website Facebook

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top