Bihar Shilp Craft Art Training 2025 : बिहार के युवाओं को मिलेगा  हर महिने 1,000 की छात्रवृत्ति,6 महिने की फ्री ट्रैनिंग के साथ जाने क्या है पूरी योजना, आवेदन प्रक्रिया और अन्तिम तिथि

Bihar Shilp Craft Art Training 2025

Bihar Shilp Craft Art Training 2025: क्या आप बिहार राज्य से है और आप हस्तशिल्प में रुचि रखते है या आप सीखना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना द्धारा आयोजित किए जाने वाले हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम – जनवरी से जून, 2026 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि उम्मीदवारों को फ्री ट्रेनिंग के साथ हर महीने 1 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे जिसमें कि उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 से लेकर 25 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Shilp Craft Art Training 2025 : Overviews

लेख का नामBihar Shilp Craft Art Training 2025
लेख का प्रकारLatest Update 
शाखा का नामविभिन्न शाखा 
शाखाओ की संख्या400
आवेदन शुरू होने को तिथि25 नवंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि25 दिसंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://umsas.org.in/ 

Read Also:-

Bihar Daroga Bharti 2025 : बिहार दरोगा (SI) की नई भर्ती 1700+ पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू योग्यता,पात्रता,चयन प्रक्रिया जाने?

RRB NTPC 12th Level Vacancy 2025 Apply Online For 3058 Posts,Qualification, Age,Fee & Selection Process?

Bihar Deled Counselling 2025 Online Form Apply Start – Application, Documents, Merit List & Full Details?

Bihar Krishi input Anudan 2025 | बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2025 का ऑनलाइन शुरू जाने पूरी जानकारी?

बिहार शिल्प क्राफ्ट फ्री ट्रेनिंग के लाभ

बिहार शिल्प क्राफ्ट फ्री ट्रेनिंग के लाभ कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को फ्री ट्रेनिंग के साथ हर महीने 1 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को 03 महिने का विशेष प्रशिक्षण + 3 महिने एडवांस्ड हस्तशिल्प कला मे निपुणता अर्थात् 06 महिने का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के 110 महिला प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार हेतु हर महीने 1 हजार 500 रुपए की राशि अलग से प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत पटना नगर निगम क्षेत्र के बाहर के पुरुष अभ्यर्थी को आवासीय एवं भोजन यदि के लिए हर महीने 2 हजार रुपए की राशि दी जाएगी और नि: शुल्क ट्रेनिंग का लाभ दिया जाएगा और सामग्री भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को कौशल का विकास करके आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

Eligibility for Bihar Shilp Craft Art Training 2025

यदि आप Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 22 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 75% उपस्थित होना अनिवार्य है।

Documents for Bihar Shilp Craft Art Training 2025

यदि आप Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • ई मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Bihar Shilp Craft Art Training 2025 Branch Wise Post Details 

शाखा का नामरिक्त सीटों की संख्या
मधुबनी ( मिथिला ) पेटिंग50 सीटें
टिकुली पेटिंग25 सीटें
मंजुषा पेंटिंग25 सीटें
पेपरमैशी शिल्प20 सीटें
मृणमय ( टेराकोटा )20 सीटें
एप्लिक / काशीदाकारी20 सीटे
काष्ठ तक्षण / काष्ठ खिलौना20 सीटे
रंगाई / छपाई ( ब्लॉक प्रिंटिंग )20 सीटे
चर्म शिल्प20 सीटे
सुत बुनाई20 सीटें
पाषाण ( स्टोन ) शिल्प20 सीटे
मैटल क्राफ्ट20 सीटे
सिक्की कला20 सीटें
सेरामिक शाखा20 सीटे
वेणु शिल्प20 सीटे
सुजनी शाखा20 सीटे
गुड़िया शाखा20 सीटे
जूट शाखा20 सीटे
कुल सीटों की संख्या400 सीटें

How To Online Apply Bihar Shilp Craft Art Training 2025

यदि आप Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Apply Now के टैब में जाकर आपको Apply as a Student के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।

  • जानकारी भरने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन स्लिप को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link

Online ApplyOfficial Website 
Sarkari YojanaOfficial Notification
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी को विस्तार से बताया है मै आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसन्द आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपके मन में इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करे।

FAQs 

Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या हैं?

Bihar Shilp Craft Art Training 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2025 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top