Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye 2023: अब ऐसे बनेगा बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस जाने पूरी जानकारी

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye
Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye 2023:यदि आप चाहते हैं साल 2023 में Driving Licence बनाना तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye जाता है इसकी पूरी जानकारी बताई जाएगी साथ ही Driving Licence के लिए कितने पैसे देने पड़ते हैं क्या-क्या दस्तावेज लगते हैं जिसकी भी सारी जानकारी प्रदान की जाएगी

इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जिससे आप घर बैठे Driving Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस प्रकार की और भी सरकारी योजना,सरकारी नौकरी,रिजल्ट,एडमिट कार्ड,स्कॉलरशिप के लिए हमारे वेबसाइट विजिट करें

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye 2023-एक नजर में 

Name of MinistryMinistry of Road, Transport and Highway ( Govt. of India )
Name of the ArticleBihar Me Driving Licence Kaise Banaye
Type of ArticleSarkari Yojana
Apply ModeOnline
Age LimitMinimum Age-18 Years
Applying ModeOnline
Official WebsiteClick Here

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye

Driving Licence बनाने के लिए अब आप बिना किसी दलाल और बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे घर बैठे ही Driving Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं क्योंकि बिहार सरकार द्वारा हर चीजों को डिजिटल किया जा रहा है अब Driving Licence बनाने के लिए आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है और सभी महत्वपूर्ण लिंक इस लेख के अंत में उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

 

ड्राइविंग लाइसेंस(Driving Licence) क्या होता है?

दोस्तों जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है ड्राइविंग का मतलब होता है गाड़ी चलाना मतलब गाड़ी चलाने का लाइसेंस को ही ड्राइविंग लाइसेंस कहा जाता है आमतौर पर ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग सरकारी दस्तावेज के तौर पर भी किया जाता है जिससे आप एड्रेस प्रूफ,आईडी प्रूफ के तौर पर भी कर सकते हैं

 

Driving licence Bihar new update

नए अपडेट के अनुसार Bihar Me Driving Licence बनाने के लिए सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनाने पड़ेगी जिसके लिए आरटीओ (RTO) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप बहुत ही आसानी तरीके से लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं लर्निंग लाइसेंस के लिए सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं साथ ही आधार ईकेवाईसी (KYC) के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे,ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाने पड़ती है लर्निंग लाइसेंस में ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड से ही सभी कामों को कर सकते हैं

 

Bihar Driving Licence free(बिहार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में लगने वाले चार्ज ) 

ServiceFees
learning licence2w+4w=740
Apply Driving Licence1800 RS
Learners Licence Paper30RS
Permanent driving licence on a smart card200RS
Renewal of Driving Licence on a smart card or high saw driving licence test for each class of vehicle250 Rs
Driving Test For Each Class of Vehicle50 Rs
 Endorsement of New Class of Vehicle on smart card200 Rs
Renewal of Driving Licence on Smart Card After the Expiry of Grace Period 200Rs+Penality of 50 Rs Per Year200 Rs + Penality of 50 Rs Per Year

Required Document For Driving Licence

Bihar Me Driving Licence बनाने के लिए नीचे बताई गई निम्नलिखित दस्तावेज है जो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आपको देने पड़ेंगे

  • Aadhar Card Age Proof file size (200 KB) JPG
  • Adress proof present form 1 self declaration
  • Photo
  • Sign
  • Blood group
  • Mobile number

Bihar me Driving Licence Kaise Banaye 2023

बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आप सभी उम्मीदवार को नीचे बताई गई सभी Step को पालन करना होगा निम्न प्रकार होगा

  • Bihar mein driving licence online apply करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye

  • होम पेज पर ही आपको Online Services का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Driving Licece Related Service का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा
  • जहां पर आपको अपने राज्य का चयन करना है अब आपको नया पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye 2023

  • इस पेज में आपको Apply For Learner Licence के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने दिशानिर्देश खुलेगा
  • जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है सीट के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आपको अपने वर्ग श्रेणी का चयन करना होगा और Process के विकल्प पर क्लिक करना होगा जो इस प्रकार होगा

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye

  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Genrate OTP के विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपके नंबर पर एक OTP जाएगा उसको दर्ज करना है आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुलेगा

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye

  • जिससे आपको सावधानीपूर्वक भरना है मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है और अंत में शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye

  • उसके बाद  निकाल कर रख लेना है अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा

For Driving Licence

  • Bihar Driving Licence 2023 के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आएंगे
  • यहां पर ऑनलाइन सर्विस वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें अपने राज का चयन करेंगे उसके बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा
  • जहां पर एक ऑप्शन मिलेगा Apply for Driving Licence वाले व्हीकल पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आपको कुछ दिशा निर्देश को पढ़कर Procesed के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपके सामने खुलेगा
  • जिसमें आपको Learning Licence  & डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करेंगे और आगे बढ़े वाले करेंगे
  • आपके सामने आवेदन खुलेगा जाने वाली सभी जानकारी और सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है
  • उसके बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है

 

Important Link

Apply For Learning LicenceClick Here
Apply For Driving LicenceClick Here
Apply For DL RenewalClick Here
Apply For Duplicate DLClick Here
Driving Licence Kaise Download KareClick Here
Sarkari YojanaClick Here
TelegramClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष दोस्तों आज के लेख में हमने जाना Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye जाता है साथी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कितना पैसा देने पड़ते हैं क्या क्या दस्तावेज लगते हैं और कैसे आवेदन करनी होती है यह सारी जानकारी हमने समझाया है फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप कमेंट कर सकते हैं साथी हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद

FAQs-Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye

Bihar Me Driving Licence Kaise Banaye

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन बना सकते हैं जिसके पूरी जानकारी ऊपर बताई गई है

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए किस प्रकार के दस्तावेज होनी चाहिए

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं

क्या ड्राइविंग लाइसेंस बिना RTO जाये बना सकते हैं

जी हां ड्राइवरी लाइसेंस बिना आरटीओ जाए कुछ कुछ राज्यों में आप बना सकते हैं ज्यादातर राज्य में आपको आरटीओ ऑफिस जाने की आवश्यकता पड़ेगी

बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस क्या है?

driving licence learning two wheeler four wheeler-960 driving licence free two wheeler four wheeler-1800

ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिनों में हमारे पास आ जाता है

ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा पास करने पर आपके ड्राइविंग लाइसेंस आपके दिए गए पते पर 20 से 25 दिनों में भेज दी जाती है

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Join Job and News Update Social Media

TelegramYoutube
InstagramTwitter
WebsiteFacebook

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top