Bihar Jila Level Bharti : बिहार जिला स्तर कि नई भर्ती ऐसे करें आवेदन-

Bihar Jila Level Bharti

नमस्कार,दोस्तों Bihar Jila Level Bharti बिहार के अंदर अगर आप भी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत ही सुनहरा मौका है| अगर आपको सिर्फ पढ़ना लिखना आता है लेकिन आपके पास कोई भी मार्कशीट नहीं है और आप अनपढ़ के किस कैटेगरी में आते हैं तो भी आपके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है| बिहार में नालंदा समाहरणालय भर्ती के अंतर्गत चौकीदार,आय जैसे पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें कोई Educational Qualification नहीं मांगी गई है|

 हम  अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Bihar Jila Level Bharti विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे,जिससे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें|

Bihar Jila Level Bharti-Overall

Name Of The Job Bihar Jila Level Bharti
Who Can Apply Bihar All District Candidate
Post Date 03/09/2023
Category Recruitment
Total Vacancy 11
Job Location All Over india
Application Mode Offline
Post Name Various Post
Authority Jila Samaharnalay,Nalanda

Bihar Jila Level Bharti Post Details:-

हम  आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में मैनेजर/कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता  नर्स,  चिकित्सा ,आया और  चौकीदार आदि पदों पर भर्ती निकाली गई है| इस भर्ती में ज्यादा पद महिलाओं के लिए है ऐसे में महिलाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है| 

Post Name Total Post
मैनेजर/कोऑर्डिनेटर 01
सामाजिक कार्यकर्ता सह-अली चाइल्डहुड एजुकेटर (महिला) 01
नर्स (महिला) 01
चिकित्सा (अंशकालिक) 01
आया (महिला) 06
चौकीदार (महिला) 01

Bihar Jila Level Bharti Educational Qualification:-

बिहार जिला लेवल भर्ती 2023 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए अनुसार Educational Qualification  को चेक कर लेना है| अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग Educational Qualification रखी गई है| आया और चौकीदार के पदों के लिए  साक्षरता ही Educational Qualification रखी गई है| 

Post Name  Educational Qualification Experience
मैनेजर/कोऑर्डिनेटर मैनेजर/कोऑर्डिनेटरके पदों के लिए आपके पास समाज कार्य समाजशास्त्र अथवा मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है| साथ ही आपके पास बाल संरक्षण काउंसलिंग अथवा बाल विकास में सर्टिफिकेट आवश्यक है| आपके पास बच्चों के विकास कार्य में 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है| साथ ही कंप्यूटर पर आपको एमएस ऑफिस का ज्ञान होना आवश्यक है
सामाजिक कार्यकर्ता सह-अली चाइल्डहुड एजुकेटर (महिला) आपके पास मनोविज्ञान अथवा समाज कार्य में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है| विषम परिस्थितियों में बच्चों के साथ कार्य करने का कम से कम 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है|
नर्स (महिला) भारतीय नर्सिंग परिषद के  द्वारा मान्यता प्राप्त  इंटरमीडिएट डिप्लोमा हॉस्पिटल आत्मा स्वास्थ्य सुविधाओं में कम से कम 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है|
चिकित्सा (अंशकालिक) MBBS  की डिग्री No Experence
आया (महिला) पढ़ने लिखने में साक्षर
चौकीदार (महिला) पढ़ने लिखने में साक्षर

Bihar Jila Level Bharti Age Limit:-

 इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कम से कम 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष रखी गई है अलग-अलग पदों के अनुसार Age Limit नीचे टेबल में दी गई है आपकी उम्र की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी अगर आप किस रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो सरकारी नियमों के अनुसार आपको Age Selection  भी दिया जाएगा 

मैनेजर/कोऑर्डिनेटर 22 वर्ष से 45 वर्ष
सामाजिक कार्यकर्ता सह-अली चाइल्डहुड एजुकेटर (महिला) 22 वर्ष से 45 वर्ष
नर्स (महिला) अधिकतम 45 वर्ष
चिकित्सा (अंशकालिक) उपलब्ध नहीं है-
आया (महिला) 20 वर्ष से 45 वर्ष
चौकीदार (महिला) 20 वर्ष से 45 वर्ष

Bihar Jila Level Bharti Application Fees:-

 इस भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना है जिसके लिए आपसे किसी प्रकार की आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा|

Pay Scale:-

 अगर आपका भी इस भर्ती में किसी भी पद पर नियुक्त होती है तो आपको नीचे के टेबल में बताया गया अनुसार हर महीने सैलरी मिलने वाली है| 

मैनेजर/कोऑर्डिनेटर Rs.23,170
सामाजिक कार्यकर्ता सह-अली चाइल्डहुड एजुकेटर (महिला) Rs.18,536
नर्स (महिला) Rs.11,916
चिकित्सा (अंशकालिक) Rs.9,930
आया (महिला) Rs.7,944
चौकीदार (महिला) Rs.7,944

Selection Process:-

आपके आवेदन करने के बाद आपके आवेदन पत्र पर समीक्षा की जाएगी चयनित विशाल आवेदन ईमेल के माध्यम से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद आपके दस्तावेज वेरिफिकेशन होगा |

Important Date:-

Start Date For Apply Online 26/08/2023
Last Date For Apply Online 16/09/2023

Document Required:-

इस भर्ती में आवेदन करने हेतु  आपके पास कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है जोगी इस प्रकार से है-

  • ग्रेजुएशन का मार्कशीट
  •  आवेदक का Signature
  •  आवेदक का  12th का Certificate
  •  आवेदक का आधार कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  रिटायरमेंट संबंधित दस्तावेज
  •  निवास प्रमाण पत्र
  • MBBS  डिग्री (चिकित्सक पद के लिए)

Apply Offline Form Bihar Jila Level Bharti :-

  •  अगर आप भी नालंदा समाहरणालय भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट से पहले आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा
  • आवेदन फार्म डाउनलोड करने के बाद आपको उसका प्रिंट-आउट निकाल लेना है और उसे साफ-सुथरे अक्षरों में  अच्छी तरह के  भरना है-
  •  सभी जानकारी आवेदन फार्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को सेल्फ फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें-
  •  आपको आवेदन फॉर्म में उचित स्थान पर हस्ताक्षर करने हैं और अपने पासपोर्ट साइज फोटो भीआपकों  लगाना है-
  •  इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को नीचे बताए गए पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से 16 सितंबर 2023 से पहले आपको  शाम को 5:00 बजे से पहले भेज देना है-
  • “ सहायक निर्देशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अस्मत बिल्ला, काजी मोहल्ला, भैसासुर रोड, कब्रिस्तान के बगल में, बिहार शरीफ,नालंदा (बिहार)

              पिन कोड-803101”

  • जिस लिफाफे में आप अपना आवेदन फॉर्म भेजेंगे उसके ऊपर आपको मोटे अक्षरों में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नालंदा में नियोजन हेतु आवेदन पत्र तथा पद का नाम जरूर  लिखना है|
  •  आप चाहे तो अपना दल फार्म इस ईमेल एड्रेस के माध्यम से भी भेज सकते हैं|

निष्कर्ष:-

 हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को Bihar Jila Level Bharti  के बारे में बताया इतना ही नहीं हमने यह भी बताया है किEducational Qualification, Age Limit,Pay Scale,Document Required के बारे में भी हमने पूरे विस्तार से आपको जानकारी प्रदान की है|

 अतः हमें उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आप सभी को बहुत पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर व कमेंट करें| अंत तक आर्टिकल पढ़ने के लिए आप सभी को  धन्यवाद

Important Links:- 

Official Notice Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here
Latest Job Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top