Bihar Chowkidar Vacancy 2024-बिहार में आई चोकीदार की नई भर्ती आवेदन शुरू

Bihar Chowkidar Vacancy 2024

नमस्कार दोस्तों बिहार में आई चौकीदार की नई भर्ती के बारे मेंआपके संपूर्ण जानकारी इस लेख में देने जा रहा हूं दरअसल बिहार चौकीदार स्वर्ग नियमावली 2006 के अंतर्गत यह बहाली निकली गई है जो विद्यार्थी मैट्रिक पास है या दसवीं पास है वह विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं तो दोस्तों आपको इस लेख  के माध्यम से बिहार मेंचौकीदार की नई भर्ती को लेकर संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को ध्यानपूर्वक और पूरा पढे  ताकि आपसे कोई गलती ना हो सके आवेदन करते समय तो चलिए शुरू करते हैं|

बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2006 (बिहार सरकार गृह  आरक्षी विभाग , अधिसूचना संख्या  -01/चौ0/दफा0/90-01/2001-गृह आ0-9339, दिनाक -25.08.2006) तथा CWJC सं0-17217/2008 (रामविलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य)  एवं MJC संख्या-3539/2019 ( रामविलास सिंह बनाम बिहार सरकार एवं अन्य) में माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश में आलोक मेंअरवल  जिला अंतर्गत चौकीदार के कुल -223 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु अरवल जिला के सुयोग उम्मीदवारों से जिला नियोजनालय कार्यालय , अरवल के माध्यम से आवेदन जारी किया गया है यानी इस भर्ती  को इस माध्यम से प्रकाशित किया गया है |

Read Also-

Bihar District Hospital Vacancy 2024:- बिहार जिला अस्पताल नई बहाली 2024 शुरू

Bihar Rojgaar Mela 2024 – एक साथ 14 जिलो में लगने जा रहा है रोजगार मेला जाने पुरी जानकरी:-

Bihar Chowkidar Vacancy 2024- Overview

Organisation Name बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली
Article Name Bihar Chowkidar Vacancy 2024
Article Type Latest Job
Total Vacancy 223
Who Can Apply? 10th Passed
Post Name Chowkidar
Mode Offline
Official Notice Click Here

Bihar Chowkidar Vacancy 2024- इस लेख मे क्या क्या मिलेगा ?

बिहार चौकीदार सबक नियमावली 2006 के अंतर्गत बिहार में चौकीदार की भर्ती निकाली गई है इस लेख के माध्यम से हम आपको इस भर्ती के शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव ,उम्र सीमा,  वेतन, आवेदन की प्रक्रिया ,समय सीमा, आवेदन भेजने का पता और कई शर्ते हैं जो आपको इस लेख में आगे बताएंगे तो इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें| 

Bihar Chowkidar Vacancy 2024- Vacancy Details

पद का नाम पद की संख्या
अनुसूचित जाति 25 
अनुसूचित जाति (महिला) 14 
अनुसूचित जनजातीय 05
अनुसूचित जनजाति (महिला) 02
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 53
पिछड़ा वर्ग 00
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) 28
पिछड़ा वर्ग( महिला) 00
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 14
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला) 08
अनारक्षित 48
अनारक्षित महिला 26

Bihar Chowkidar Vacancy 2024-शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए (मान्यता प्राप्त बोर्ड से)
  • दशमी सक्षम परीक्षा के माध्यम से मेघा सूची तैयार करी जाएगी
  • अगर समान अंक प्राप्त होते हैं तो उसमें उम्र के हिसाब से चयन किया जाएगा
  • साइकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होना चाहिए
  • साइकिल चलाने के मामले में महिलाओं को छूट दी गई है

वेतनमान- वेतन अस्तर 01 

Bihar Chowkidar Vacancy 2024-Age Limit

बिहार चौकीदार वैकेंसी द्वारा 24 में क्या उम्र की आवश्यकता होग कितने वर्ष से कितने वर्ष तक आयु के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है-

आयु सीमा:-

दिनांक -01.07.2024 तक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा कोटिवार अधिकतम आयु सीमा निम्न प्रकार से होगी:-

  • अनारक्षित वर्ग (पुरुष) :- 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग /अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष 
  • अनारक्षित वर्ग महिला :- 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) :- 42 वर्ष

Bihar Chowkidar Vacancy 2024- आवेदन की प्रक्रिया एवं समय सीमा

बिहार चौकीदार भर्ती के लिए आपको आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा इसके लिए आपको त्रुटि रहित आवेदन पत्र सीधे निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट के द्वारा जिला योजनालय कार्यालय अरवल ब्लॉक कैंपस अरवल पिन कोड-804401  के पते पर प्राप्त किए जाएंगे | आवेदन पत्र दिनांक 20.7.2024 को संध्या 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे|  निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा |

आवेदन भेजने का पता- जिला नियोजनालय पदाधिकारी ,अरवल,  जिला नियोजनालय कार्यालय अरवल; प्रखंड परिसर,  अरवल पिनकोड-804401  

लिफाफे पर विज्ञापन संख्या एवं पदनाम अंकित करना अनिवार्य है|

Bihar Chowkidar Vacancy 2024- महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ आपको निम्नलिखित प्रमाण पत्रों को सेल्फ एसिस्टेड प्रति के  साथ संकलन करना अनिवार्य है|

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल आरक्षण के दावा करने के लिए)
  • आचरण प्रमाण पत्र (पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत)
  • साइकिल चलाने संबंधित स्व  घोषणा पत्र (महिलाओं के लिए लागू नहीं है)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (दिव्यांग के आधार पर आरक्षण का दावा करने हेतु)
  • केंद्रीय पेंशन प्रमाण पत्र (यदि आप स्वतंत्रता सेनानी के पोता/ पोती /नतनी /नाती होने का परिचय आरक्षण का दावा करने के लिए देना चाहते हैं तो)
  • हाल का अतिरिक्त दो रंगीन फोटो ग्राफ(फोटो के पीछेविज्ञापन संख्या पद का नाम अपना नाम एवं पूरा पता जरूर लिखें)
  • आधार कार्ड 

नोट:- बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2006 (बिहार सरकार गृह  आरक्षी विभाग , अधिसूचना संख्या  -01/चौ0/दफा0/90-01/2001-गृह आ0-9339, दिनाक -25.08.2006) के प्रावधानों के आधार पर होगीसाथ ही चौकीदार पद का सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर भर्ती मे  आरक्षण से संबंधित प्रावधानों अथवा माननीय न्यायालय द्वारा पारित न्याय निर्णय से प्रभावित होगी

आवेदन शुल्क:- बिहार चौकीदार में आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है|

महत्वपूर्ण लिंक 

Application Form Download Click Here
Official Notification Click Here
Age Culculator Click Here
All District Nic Portal Click Here
Latest Job Click Here
Join Our Social Media Whatsapp || Telegram
Official Website Click Here

निष्कर्ष:- 

तो दोस्तों हमने आपको इस लेख के माध्यम से बिहार चौकीदार में भर्ती के लेकर सभी जानकारी आपको देने की कोशिश की है| यदि आपको इसके पश्चात भी कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं और आपको यह लेख पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों को साथ शेयर कर सकते हैं |

आवेदन करने से पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके नोटिस को जरूर देखें और उसे जरूर पढ़ें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top