APAAR ID Card New Update 2024 : विद्यार्थी का बनेगा वन नेशन वन आईडी, रहेगा एकेडमिक रिकॉर्ड

APAAR ID Card New Update 2024

APAAR ID Card New Update 2024नमस्कार साथियों आज हम आपको बिहार के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अध्ययंतर बच्चों के शिक्षा एवं शैक्षणिक यात्रा के उपलब्धि से जुड़ी नई अपडेट आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं ,इसलिए आप  सभी इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े| 

दोस्तों जैसा कि स्कूली बच्चों का APAAR ID Card (एपीएएआर) आईडी जल्द ही बनने वाला है ,लेकिन इससे पहले 1 से लेकर के 12वीं तक के छात्रों का आईडी बनवाए जाएंगे| साथ ही साथ आपको यह भी बताते चलें कि अब कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक जानकारी एक ही क्लिक में देखा जा सकेगा |

इसके लिए इंटर तक के बच्चों की APAAR ID Card के माध्यम से शैक्षणिक कुंडली बनाई जाएगी एवं ‘One Nation, One Student ID’ के तहत इस कार्य को पूरा किया जाएगा| लेकिन इससे जुड़ी बस Portel खोलना अभी बाकी है , विभाग के अनुसार यह कहा गया है कि अगले एकप्ताह में आईडी बनने का कार्य जल्दी शुरू कर दिया जाएगा|

साथियों U-Dise + Portal के माध्यम में Automated Permanent Academic Account Registry यानी की APAAR ID Card को  जेनरेट किया जाएगा | बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में बच्चों की APAAR ID Card जल्द जनरेट करने का निर्देश भी दे दिया गया है |

Read Also-

अभिभावक- शिक्षक बैठक में माता-पिता से लिया जाएगा सहमति पत्र

स्कूलों में अभिभावक एवं शिक्षक की बैठक को आयोजित किया गया था और इसमें APAAR ID Card बनवाने के लिए विद्यार्थियों के माता-पिता और कानूनी अभिभावक की सहमतिको भी ली जाएगी | दोस्तों आपको बता दे की अभिभावकों की सहमति पत्र का विवरण जल्द ही किया जाएगा | और आपको यह भी बताते चले कि अभिभावकों का भौतिक सहमति पत्र लेकर के ही Apaar Id Card Generate किया जाएगा | 

साथियों माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मियों की पूरी जानकारी दर्पण पोर्टल पर अपडेट करने का आदेश करते हुए शिक्षा महोदय के अलावा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है, अब तक केवल विभागीय स्तर पर ही शिक्षकों की जानकारी अधिकारी देख सकते थे , 

लेकिन अब आपको बता दें कि अब ऐसा नहीं है अब नवाचार के तहत बच्चों के अभिभावक बिना User ID एवं Password के लोग इन करके स्कूल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन वन क्लिक करके चेक कर सकते हैं|

APAAR ID Card के फायदे

  • विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियां का रिकॉर्ड एक जगह पर सुरक्षित और संगठित रखा जाएगा |
  • विद्यार्थियों को अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेजों को हर जगह ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|
  • किसी संस्थान में प्रवेश या नौकरी करने के समय अपर संख्या डालते ही एक क्लिक पर सारे रिकॉर्ड सामने आ जाएंगे |

APAAR ID Card New Update 2024

क्या है APAAR ID Card

दोस्तों आपको बता दें की अपार आईडी स्वचालित स्थाई शैक्षणिक खाता पंजीकरण (Automated Permanent Academic Account Registry ) 12 अंकों की पहचान प्रणाली है यह सरकार की ओर से शुरू किया गया  ‘One Nation, One Student ID’ कार्यक्रम का एक हिस्सा है | साथ में ही आपको यह भी बता दें कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू किया गया था | 

जैसा की आप लोगों को यह मालूम होगा कि हर नागरि का एक अपना यूनिक आधार नंबर होता है बिल्कुल उसी प्रकार से हर एक विद्यार्थी का अपना अपार आईडी होगा|

इसके यूनिक अंक को डालते ही विद्यार्थी का शैक्षणिक व्यूरा आपके सामने दिख जाएगा इसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी | जिसे आप आसानी पूर्वक एक क्लिक में देख सकते हैं|

APAAR ID Card New Update 2024 : 12 अंकों का जारी होगा यूनिक नंबर

दोस्तों APAAR ID Card एक ऐसी प्रणाली है जिसमें भारत सरकार की ओर से विद्यालय के छात्रों मेंअध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए 12 अंकों की एक यूनिक नंबर जारी करेगी| यह नंबर परमानेंट एजुकेशन नंबर के आधार पर तैयार आईडी को Aadhar Card से भी जोड़ा जाएगा | इसकी सहायता से भविष्य में सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति की ट्रैकिंग आसानी पूर्वक की जा सकेगी|

दोस्तों APAAR ID Card के माध्यम से रोजगार एवं नौकरी के समय या यूनिक नंबर आपकी काफी मदद करेगी क्योंकि इस यूनिक नंबर को डालते ही वन क्लिक में आपका सारा शैक्षणिक प्रगति आपके सामने आ जाएगी|आपको हर समय हर जगह अपनी सारी डॉक्यूमेंट को देने की आवश्यकता नहीं होगी|

APAAR ID Card बनाने का Step By Step Process

APAAR ID Card Online बनवाने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और यह आईडी बनवाने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है:-

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऑफिशियल DigiLocker एप डाउनलोड करें,
  • इसके बाद आधार कार्ड की सहायता से डिजीलॉकर पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद APAAR ID के लिए स्टूडेंट्स अपने अभिभावक को लेकर स्कूल पहुंचे।
  • स्कूल पहुंचने में बाद स्टूडेंट के माता-पिता को APAAR ID बनवाने के लिए स्वेच्छा से अभिभावक सहमति फॉर्म भरना होगा।
  • अगले चरण में UDISE प्रणाली द्वारा छात्रों की पेन आईडी के आधार पर APAAR ID तैयार की जाएगी, जिसमे 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होगा।
  • स्कूल द्वारा स्टूडेंट की APAAR आईडी बनाने के बाद इस कार्ड को स्टूडेंट के DigiLocker Accounts में अपलोड कर दिया जाएगा, जहां से छात्र आसानी से APAAR ID Card Online Download कर सकेंगे।

Important Links

DigiLocker App LinkClick Here 
Join Our Social MediaWhatsApp ll Telegram 
Latest JobClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष – दोस्तों इस लेख में हमने आप सभी प्रिय पाठकों को सरल एवं आसान भाषा में अपार आईडी कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताने का प्रयास किया है, और मैं आशा करता हूं कि यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा और यदि आपके मन में इससे जुड़ी कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स का उपयोग जरूर करें |

नोट:- दोस्तों इस आर्टिकल में जितने भी जानकारी आपको हमने साझा किया है यह सभी जानकारी हमने अपने मन से नहीं बल्कि की हिंदुस्तान के पेपर में छापी गई बातों को हमने अपने शब्दों में आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है इसलिए अगर आप इसकी सत्यता या फिर छानबीन करना चाहते हैं तो इससे पहले आप हिंदुस्तान पेपर को पढ़ लें जिसेकी पेपर कटिंग हमने ऊपर लगा दिया है |

धन्यवाद|                              

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top