Airtel Payment Bank CSP Kaise le-एयरटेल टेलीकॉम इंडस्ट्री का एक जानी-मानी कंपनी है जिन्होंने हाल में ही Airtel Payment Bank की शुरुआत 2015 में किया एयरटेल वैसे तमाम बेरोजगार युवाओं को मौका दे रही है आप Airtel Payment Bank CSP लेकर हर महीने 25 से 30000 कमा सकते हैं क्योंकि एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी में बहुत सारे सर्विस को जोड़े गए हैं जिससे आप ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इससे पहुंचा कर अपनी कमाई को चार चांद लगा सकते हैं इस लेख में Airtel Payment Bank CSP Kaise le जिसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है साथ ही इसके लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे अप्लाई की प्रोसेस क्या है यह पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी इस आर्टिकल के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप Airtel Payment Bank CSP Registration को पूरा कर सकते हैं
यदि आप भी Airtel Payment Bank CSP लेकर खुद का रोजगार करना चाहते हैं और आप घर बैठकर है 20 से 25000 महीने का कमाना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन मौका आपके लिए क्योंकि Airtel Payment Bank CSP लेकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
जिससे आप ग्रामीण क्षेत्र इसकी बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं जैसे-जीरो बैलेंस अकाउंट आसानी से खुला सकते हैं,उसे अकाउंट में तुरंत डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध होती है जिससे तुरंत UPI बना सकते हैं बहुत सारी सेवाएं जो आप अपने कस्टमर को पहुंचा सकते हैं और उनको Airtel Payment Bank के तरफ रुझान ला सकते हैं जिससे आपकी कमाई और भी मोटी हो जाए
Airtel payment Bank CSP kya hai
दोस्तों CSP का पूरा नाम customer service point यानी ग्राहक सेवा केंद्र जिनको बोलते हैं जहां पर आप अपने ग्राहकों को बैंकिंग सर्विसेज,फाइनेंसियल प्रोडक्ट उपलब्ध कराकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जिसके तहत आप कस्टमर का अकाउंट ओपनिंग,पैसा निकासी,पैसा जमा करना जैसी सेवाओं का लाभ उपलब्ध करा सकते हैं
Airtel payment Bank CSP का क्या उद्देश्य है
Airtel Payment Bank CSP देने का मुख्य उद्देश है बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रहते हैं और उनके आसपास इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की कोई शाखा नहीं है जिस कारण से वह चाह कर भी Airtel Payment Bank की अनेकों सर्विस का लाभ नहीं ले पाते हैं इसलिए Airtel Payment Bank CSP का एक मिनी ब्रांच हर एक गांव शहर में उपस्थित हो जहां पर लोग जाकर इनके सभी सेवाएं को प्राप्त कर सके
एयरटेल मित्र बनने के लिए आवश्यक पात्रता क्या होनी चाहिए
एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए नीचे बताई गई पात्रता को पूरा करना होगा
Airtel Payment Bank CSP Kaise le खोलने के लिए आपकी योग्यता कम से कम दसवीं पास होने चाहिए
एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए
इस बैंक को वही खोल सकते हैं जहां कि आप अस्थाई निवासी है
आवेदन करने वाले व्यक्ति को मोबाइल और कंप्यूटर चलाने की अच्छी ज्ञान होनी चाहिए
एयरटेल पेमेंट बैंक Koisk या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए
Airtel Payment Bank csp Agent Kaise Bane
आप सभी उम्मीदवार के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक अपने साथ जोड़ने का लाजवाब मौका दे रही है एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एजेंट बनकर आप ग्राहकों को सेवा कर सकते हैं और बदले में आप महीने के 20 से 25000 आराम से कमा सकते हैं क्योंकि हर काम पर Airtel Payment Bank CSP आपको मोटी कमीशन देती है जैसे ग्राहकों का खाता खुलवाने पर पैसा जमा करने पर,पैसा निकासी करने पर पैसा,ट्रांसफर करने पर,रिचार्ज करने पर यह सभी कामों के लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक कमीशन देती है
Airtel payment Bank CSP agent AEPS commission chart
Amount
Commission
100-499
0.25
500-999
1.50
1000-1499
2.50
1500-1999
3.00
2000-2500
4.00
2500-2999
6.00
3000-10000
8.00
Account Opening
50.00
Airtel Payment Bank csp All Services List
यह कुछ निम्नलिखित सर्विस है जो एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी संचालकों को उपलब्ध कराती है
Saving Account Opening
Cash Deposit/Cash Withdrawal
Money transfer
mobile recharge
DTH recharge
Bill payment
Vehicle and shop insurance
Mini statement service
Airtel sim
Ticket booking
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के फायदे
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के निम्नलिखित फायदे हैं
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी के जरिए ग्राहकों को फ्री में अकाउंट खोलना जिस पर आपको कमीशन मिलेगी
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन का कोई चार्ज नहीं लेना होता है
एयरटेल पेमेंट बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है
जिसमें ग्राहक अधिकतम ₹200000 तक Transation सकते हैं
एयरटेल पेमेंट बैंक में ग्राहकों को एटीएम कार्ड की भी सुविधा मिलती है
एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए ग्राहक अपना Phone Pe, Google Pay जैसी UPI सेवाएं शुरू कर सकती है
एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में ग्राहक सभी प्रकार के सब्सिडी ले सकते हैं
एयरटेल पेमेंट बैंक प्रत्येक अकाउंट ओपनिंग पर सीएसपी संचालक ₹50 के कमीशन देती है
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी के जरिए ग्राहकों का पैसा निकालने और जमा करना है पर आपको तक कमीशन मिलता है
Required Devices For Airtel Payment Bank csp
मोबाइल फोन
लैपटॉप
फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस
प्रिंटर
वेब कैमरा
इंटरनेट कनेक्शन
इनवर्टर या कोई और पावर बैकअप माध्यम
Airtel Payment Bank CSP Kaise Khole
Airtel Payment Bank CSP Kaise le-यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलना चाहते हैं तो आप अपने जिले के एयरटेल ऑफिस में जाकर इसके संबंध में अपने नजदीकी एयरटेल ऑफिस जाये
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए आपके पास Lapu Sim होने चाहिए और इसके अलावा आपके पास 100 से 150 स्क्वायर फीट की दुकान होनी चाहिए
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देने की आवश्यकता होती है
यह ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सेवा रिटेलर के लिए बिल्कुल मुफ्त है लेकिन अपने पास एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए पूंजी होने चाहिए ताकि आप बैंकिंग सूरी सभी सर्विस अपने कस्टमर तक उपलब्ध करा सके
Airtel Mitra Lapu Number Kaha se Milega
एयरटेल लापू सिम(Lapu Sim) का मतलब होता है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट सिम अगर आपके पास एयरटेल लापू नंबर नहीं है तो आप अपने नजदीकी एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर या एयरटेल स्टोर जाना होगा और उन्हें बताना होगा
आपको एयरटेल पेमेंट बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद उनसे यह सिम ले सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की चार्ज नहीं देना होता है
लेकिन आपको कुछ शर्ते और पात्रता पूरा करना होगा एयरटेल ऑफिस की जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लोकेट एयरटेल ऑफिस ऑप्शन पर क्लिक करके ले सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखे
Airtel Payment Bank csp Registration Process
Airtel Payment Bank CSP लेने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल मित्र ऐप को डाउनलोड करना होगा और उस ऐप पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
उसके बाद ही आप कई सारे सर्विस इस ऐप के जरिए देख सकते हैं एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी कैसे ले सबसे पहले आपको एयरटेल मित्र ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद लेफ्ट साइड में Be An Agent पॉलिटिकल पर क्लिक करेंगे
इसके बाद retailer mobile number डालकर Get Otp के विकल्प पर क्लिक करेंगे
अब आपके Register पर एक ओटीपी भेजी जाएगी उस ओटीपी को इंटर करेंगे और प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करेंगे
अब आपके सामने टर्म एंड कंडीशन खुलेगी जिस पर आपको ठीक कर देना है अब आपको आधार नंबर या विजुअल आईडी डालना होगा उसके बाद रिटेलर का पैन कार्ड डालना होगा फिर ठीक करना होगा
अब आपको फिंगरप्रिंट डिवाइस कनेक्ट कर के अपना फिंगर देना होगा फिर आपका फिंगर सक्सेसफुल Athuthicate होता है
उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें इंडिविजुअल सिलेक्ट करके अपनी दुकान की डिटेल दर्ज करनी है फिर Next वाले विकल्प पर क्लिक करना है
डिस्ट्रीब्यूटर नंबर मांगी जाएगी जिसको डालना है और सबमिट करना है
अब आपको एक मैसेज मिलेगा इसके बाद फिर वेरीफाई डिटेल एंड ऑथेंटिक गेट के विकल्प पर क्लिक करेंगे
अब आपको टर्म एंड कंडीशन को ठीक करना है और अपना फिंगर लगाना है उसके बाद सक्सेसफुल प्रोसेस होने के बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक कर देना है
अब आपको कांग्रेचुलेशन मैसेज खुलेगा इसके बाद आपका एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है
अब आपके सामने सर्विस का लिस्ट खुलेगा
24 से 48 घंटे के अंदर आपको आईडी पासवर्ड दे दिया जाता है
Airtel Payment Bank CSP Login करने के लिए नीचे बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करें
Congratulation वाले मैसेज के नीचे होम पर क्लिक करेंगे या फिर आप ओपन करें वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
उसके बाद लॉगइन करने का विकल्प मिलेगा इसके बाद फॉरगेट पासवर्ड वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
फिर LAPU नंबर फील करेंगे और जनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करेंगे
अब आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को इंटर करेंगे और क्रिएट पासवर्ड एंड कंफर्म पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करेंगे
इसके बाद वापस से लॉगिन पर क्लिक करेंगे LAPU नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगइन करेंगे
इस प्रकार आप लॉगिन हो जाते हैं और सभी सर्विस आपके के सामने खुलकर आता है
जिसका बेनिफिट अपने ग्राहकों को दे सकते हैं
FAQs-Airtel Payment Bank CSP Kaise le
Airtel payment Bank CSP Kaise le
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए आपके पास एयरटेल की LAPU सिम होना चाहिए उसके बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
एयरटेल LAPU सिम कैसे प्राप्त करें
एयरटेल लापू सिम प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर या एयरटेल स्टोर संपर्क कर सकते हैं
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एजेंट कैसे बने
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एजेंट बनने के लिए आपकी योग्यता मैट्रिक पास और आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और कंप्यूटर के ज्ञान होने चाहिए फिर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
How to open Airtel payment Bank CSP
एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास खुद का दुकान और सभी प्रकार की डिवाइस होनी चाहिए जिसकी सूची ऊपर दी गई है
Airtel payment bank customer care numberग्राहकों के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक में अलग टोल फ्री नंबर रखा है जो 400 है और अन्य ऑपरेटरों के लिए8800688006
airtel payment bank csp registration online apply Link Airtel Mitra App Play Store se download kare
Rahul Raj is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.