JEE Main 2026 : Apply Online,Eligibility, Exam Dates, Fee, and Pattern?

JEE Main 2026

JEE Main 2026: क्या आपने कक्षा 12वीं पास की है और आप IIT, IIT और NIT जैसे बड़े कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा Joint Entrance Exam (JEE) Mains 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें की उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 से लेकर 07 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। 

यदि आप JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे की आप बहुत आसानी से इसमें ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

JEE Main 2026 : Overviews 

लेख का नामJEE Main 2026
लेख का प्रकारLatest Update, Admission
परीक्षा का नामJoint Entrance Exam (JEE) Mains 2026
आवेदन शुरू होने की तिथि31 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 नवम्बर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ 

Read Also:-

RRB NTPC 12th Level Vacancy 2025 Apply Online For 3058 Posts,Qualification, Age,Fee & Selection Process?

Territorial Army Rally Vacancy 2025 Offline Apply For 1529 Posts Eligibility, Salary, Qualification, Age Limit, and Full Details Here?

Bihar Ration Dealer Kaise Bane,Eligibility , Selection, Salary, Full Details Here

Digilocker Me ABC ID Kaise Banaye | ABC id kaise banaye | How to create ABC id card in digilocker

Eligibility for JEE Main 2026

यदि आप JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • उम्मीदवार विश्व में किसी भी देश का मूल नागरिक हो।
  • इसमें कोई भी न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से कक्षा 12वीं पास की हो।

Documents for JEE Main 2026

यदि आप JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज 
  • हस्ताक्षर 
  • ई मेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबिल नंबर आदि।

JEE Main 2026 Exam Pattern

इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार से हैं – 

Paper 1: B.E./B.Tech

SubjectQuestions (A/B)Marks
Mathematics20 MCQ + 5 Numerical100
Physics20 MCQ + 5 Numerical100
Chemistry20 MCQ + 5 Numerical100
Total75300

Paper 2A: B.Arch

PartSubjectsQuestionsMarks
IMathematics20 MCQ + 5 Numerical100
IIAptitude Test50 MCQ200
IIIDrawing Test2 Questions100
Total77400

Paper 2B: B.Planning

PartSubjectsQuestionsMarks
IMathematics20 MCQ + 5 Numerical100
IIAptitude Test50 MCQ200
IIIPlanning Questions25 MCQ100
Total100400

JEE Main 2026 Application Fees

CategoryFee in India (Per Paper)Fee Outside India (Per Paper)
General Male (Paper 1/2A/2B)₹1,000/- ₹5,000/-
General Female (Paper 1/2A/2B)₹800/-₹4,000/-
Gen-EWS/OBC-NCL Male (Paper 1/2A/2B)₹900/-₹4,500/-
Gen-EWS/OBC-NCL Female (Paper 1/2A/2B)₹800/-₹4,000/-
SC/ST/PwD Male/Female (Paper 1/2A/2B)₹500/-₹2,500/-
Third Gender (Paper 1/2A/2B)₹500/-₹3,000/-
Combined Papers (General Male)₹2,000/-₹10,000/-
Combined Papers (General Female)₹1,600/-₹8,000/-
Combined Papers (Gen-EWS/OBC Male)₹2,000/-₹10,000/-
Combined Papers (Gen-EWS/OBC Female)₹1,600/-₹8,000/-
Combined Papers (SC/ST/PwD Male/Female)₹1,000/-₹5,000/-
Combined Papers (Third Gender)₹1,000/-₹5,000/-

Important Dates

EventsSession 1 (January 2026)Session 2 (April 2026)
Online Application Start31 October 2025Last Week of January 2026
Last Date to Apply27 November 2025 (09:00 PM)To Be Notified
Fee Payment Last Date27 November 2025 (11:50 PM)To Be Notified
Correction WindowTo Be NotifiedTo Be Notified
City Intimation SlipFirst Week of January 2026Second Week of March 2026
Admit Card Release3-4 Days Before Exam3-4 Days Before Exam
Exam Dates21-30 January 202602-09 April 2026
Answer Key DisplayTo Be NotifiedTo Be Notified
Result DeclarationBy 12 February 2026By 20 April 2026

How To Online Apply JEE Main 2026

यदि आप JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • होम पेज पर जाने के बाद आपको EXAMS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Joint Entrance Examination के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको INTRODUCTION के नीचे Candidate Activity के सेक्शन में Registration for JEE(Main)-2026 Session-1 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद अब आपको Register yourself for the above-mentioned examination के नीचे New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपको declaration पर टिक करके Click Here to proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको सभी जानकारी को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको आपकी लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगी जिसकी सहायता से आपके लॉगिन कर लेना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको मांगे जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा। 
  • जानकारी भरने के बाद आपको इसमें मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link

Online ApplyOfficial Website 
Sarkari YojanaOfficial Notification
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको JEE Main 2026 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है मै आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसन्द आएगी यदि आपको पसन्द आती है, तो इस लेख को अपने अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

JEE Main 2026 के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या हैं?

JEE Main 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2025 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top