BPSC TRE 3 Vacancy 2024-Eligibility Criteria,Documents,Online Apply Full Details:-

BPSC TRE 3 Vacancy 2024

नमस्कार दोस्तों BPSC TRE 3 Vacancy 2024:अगर आप भी बिहार शिक्षक भर्ती 3.2 के अंतर्गत भर्ती विज्ञापन के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से BPSC TRE 3 Vacancy 2024 के बारे में प्रदान करेंगे

हम आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक से ना केवल BPSC TRE 3 Vacancy 2024 के बारे में बताएंगे बल्कि हम आपको विस्तार से बिहार शिक्षा विभाग के ऊपर मुख्य सचिव के.के पाठक द्वारा जारी न्यू अपडेट के बारे में बताएंगे जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा

हम आपको आर्टिकल के अंत में  सभी महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से इस प्रकार का आर्टिकल्स का लाभ प्राप्त कर सके|

Read Also-

 

BPSC TRE 3 Vacancy 2024-Overall

Name Of The CommissionBihar Public Service Commission (BPSC)
Name Of The ArticleBPSC TRE 3 Vacancy 2024
Type Of ArticleLatest Update
Version3.0
No. Of VacanciesAnnounced Soon
Special Note

यह पूरी जानकारी हमारे BPSC TRE 1.0 और BPSC TRE 2.0 पर आधारित है जिसमें नई भर्ती विज्ञापन के अनुसार यथाचित बदलाव किया जाना संभव है और इसलिए आप आवेदको सहित पाठ को से विनम्र अनुरोध किया जाता है कि कृपया अपने विवेक से काम ले और हमारे सहयोग दें

Official WebsiteClick Here

के.के पाठक का ऐलान हर साल अगस्त में होगी 40,000 से 50,000 शिक्षकों की भर्ती जाने क्या है पूरी जानकारी BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ?

अपने इस आर्टिकल में हम आप सभी युवा सहित शिक्षक की नौकरी पाने वाले सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हैं हम आपको विस्तारपूर्वक से को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे में बताना चाहते हैं इसके कुछ मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं-

BPSC ने सत्र 2024 25 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया ?

  • हम अपने सभी परीक्षार्थियों को समर्पित इस आर्टिकल में बता देना चाहते हैं कि,बिहार लोकसभा आयोग ने नए सत्र अर्थात 2024-2025 के लिए एग्जाम कैलेंडर को जारी कर दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के पूरे कार्यक्रम की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं|

इस दिन होगा परीक्षा और इस दिन BPSC करेगा रिजल्ट-BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ?

  • मिली गए जानकारी के अनुसार हम आप सभी परीक्षार्थियों को बता दे BPSC TRE 3 Vacancy 2024 की तैयारी कर रहे हैं उन्हें बता देना चाहते हैं कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC TRE 3 Exam Date  आगामी 24 अगस्त 2024 के दिन BPSC TRE 3 की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तथा
  • 24 सितंबर 2024 के दिन ही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा का रिजल्ट जारी किया जाएगा,जिसकी हम आपको लाइव अपडेट प्रदान करेंगे,जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा

क्या है न्यू अपडेट-BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ? 

  • हम आपको बता दें कि,शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा कोयलेकर न्यू अपडेट जारी किया गया है और इसलिए हम हम आपको अपने इस आर्टिकल  में विस्तारपूर्वक से पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा

के.के पाठक का ऐलान हर साल अगस्त में होगी 40,000 से 50,000 शिक्षकों की भर्ती 

  • बिहार शिक्षा विभाग के ऊपर मुख्य सचिव श्री के.के पाठक द्वारा मोतिहारी जिले में हुई बैठक में ऐलान किया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रत्येक साल अगस्त माह में 40 से 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी जिसको लेकर बिहार शिक्षा आयोग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है|

प्रत्येक शनिवार की होगी Teacher-Parents Meeting-के.के पाठक 

  • हम आपको बता देना चाहते हैं कि,पश्चिमी चंपारण में हुई एक सम्मेलन के दौरान बिहार की शिक्षा व्यवस्था के दुरुस्त बनाने के साथ ही साथ विद्यार्थियों को नियमित मूल्यांकन करने हेतु प्रत्येक शनिवार को Teacher-Parents Meeting का आयोजन किया जाएगा ताकि शिक्षकों व अभिभावक को संवाद हो सके और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके| 

अंत: इस प्रकार हमने आपको विस्तारपूर्वक से पूरी रिपोर्ट के प्रमुख बिंदुओं के बारे में बताया ताकि आप इन सभी न्यू अपडेट्स का लाभ प्राप्त कर सके|

Required Important Date For BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ?

Events Date 
Official Notification Released On Announced Soon
Online Registration Start From ?10-02-2024
Online Application Begins From10-02-2024
Last Date Of Online Application ?23-02-2024
Last Date Of Online Application With Late Fine 23-02-2024
Class 1 to 5:Registration,Payment & Form Submission Announced Soon
BPSC TRE 3 Vacancy 2024 Release on Announced Soon
Date Of Examination 07-03-2024 to 17-03-2024
Exam Held On Announced Soon
Last Date To Upload D.EL.ED Document Upload ?Announced Soon
Result Will Release on ?24 Sep,2024

Required Category Wise Application Fee For BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ?

Category Application Fee
Gen/URRs.750/-
SC And STRs.200/-
All Female Applicants Of Reserved or unReserved Rs.200/-
PwD Applicants With 40% Of DisabilityRs.200/-
All Other Applicants Rs.750/-

Required Salary Details For BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ?

द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा
कक्षावेतन
प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1 से लेकर 5 तक)₹25,000 प्रतिमाह
मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से लेकर 8 तक)₹28,000 प्रतिमाह
मध्य विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर 10 तक)₹31,000 प्रतिमाह
मध्य विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर 10 तक) विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए₹31,000 प्रतिमाह
उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं तक)₹32,000 प्रतिमाह

पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत

प्रारंभिक शिक्षक(प्रशिक्षित) कक्षा 6 से लेकर 8 के लिए₹28,000 प्रतिमाह 
माध्यमिक शिक्षक(स्नातक प्रशिक्षित)(TGT)कक्षा 9 से लेकर 10 तक₹31,000 प्रतिमाह  
उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नाकोत्तर प्रशिक्षित)(PGT)कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं तक₹32,000 प्रतिमाह
प्रधानाध्यापक हेतु रिक्त पद₹35,000 प्रतिमाह

 BPSC TRE 3 Vacancy 2024 Details ?

द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा
कक्षारिक्त पद
मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से लेकर 8 तक) Announced Soon
मध्य विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर 10 तक) Announced Soon
मध्य विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर 10 तक) विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए Announced Soon
उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं तक) Announced Soon
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत
प्रारंभिक शिक्षक(प्रशिक्षित) कक्षा 6 से लेकर 8 के लिए Announced Soon
माध्यमिक शिक्षक(स्नातक प्रशिक्षित)(TGT)कक्षा 9 से लेकर 10 तक Announced Soon
उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नाकोत्तर प्रशिक्षित)(PGT)कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं तक Announced Soon
प्रधानाध्यापक हेतु रिक्त पद Announced Soon

Required Important Document For BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों को पूर्ति करनी होगी जो कि,इस प्रकार से है-

  • मैट्रिक प्रमाण पत्र/अंक पत्र(जन्मतिथि साक्ष्य के लिए)
  • विज्ञापन के अनुरूप शैक्षणिक,प्रशैक्षणिक योग्यता एवं शिक्षक पात्रता/दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता के अनुरूप सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • विज्ञापन के अनुरूप शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप अंक प्रमाण पत्र
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र (महिला उम्मीदवार हेतु पिता के नाम एवं पत्ते से निर्गत क्रिमिनल रहित प्रमाण पत्र)(दावा करने की स्थिति में)
  • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमी लेयर रहित घोषणा पत्र
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र (महिला उम्मीदवारों हेतु पिता का नाम एवं पत्ते से निर्गत क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तत्संबंधी प्रमाण पत्र
  • दिव्यंता प्रमाण पत्र
  • भूतपूर्व सैनिक संबंधित प्रमाण पत्र
  • नियोजित शिक्षक संबंधित दस्तावेज
  • स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतिनी संबंधी प्रमाण पत्र
  • फोटो युक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • हाल ही का खींचा हुआ दो फोटो
  • लिखित परीक्षा के लिए भरे एवं डाउनलोड किए गए आवेदन की छायाप्रति
  • लिखित परीक्षा के लिए निर्गत एडमिट कार्ड की छायाप्रति आदि

अंतरिक्ष प्रकार हमने आपको पूरी अपडेट प्रदान की ताकि आप आसानी से अपने दस्तावेज को अपलोड करके शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सके तथा इसका लाभ प्राप्त कर सके

Required Eligibility For BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ?

आवश्यक सूचना:यह पूरी जानकारी हमारे BPSC TRE 1.0 और BPSC TRE 2.0 पर आधारित है जिसमें नई भर्ती विज्ञापन के अनुसार यथाचित बदलाव किया जाना संभव है और इसलिए आप आवेदको सहित पाठ को से विनम्र अनुरोध किया जाता है कि,कृपया अपने विवेक से काम ले और हमारे सहयोग दें
ClassRequired Qualification 
Class 1 To 5  Class 6th To 8th  
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तर माध्यमिक (अथवा इसका समकक्ष) एवं (D.El.Ed) अथवा
  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष से डिप्लोमा अथवा
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नाकोत्तर अथवा B.Ed अथवा
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक स्नातक B.Ed अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तर माध्यमिक (अथवा इसका समकक्ष) एवं (बी.एल.एड) अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक इसके समकक्ष एवं 4 वर्ष से B.A/B.Sc/B.Ed अथवा
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा 1 वर्षीय बी.एड (विशेष शिक्षा) अथवा
  • नवीनतम 55% अंकों के साथ अथवा इसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नाकोत्तर और तीन बार से एकीकृत B.Ed-M.Ed 
Class 9th To 10th For General Subjects 
  • विनिर्दिष्ट विषय/विषय समूह में काम से कम 50% अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नाकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य)उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से बनता है प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक B.Ed अथवा
  • किस माता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातक उत्तर अथवा इसके समतुल्य में काम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक अथवा स्नाकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता के लिए आवेदन पत्र आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यताके लिए मानदंड और मांगों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति)विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अनुचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि)विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक B.Ed अथवा
  • राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय विषय समूह में B.Ed बी.एससी.एड 4 वर्षीय उपाधि
Class 9th To 10th For Physical Education 
  • एक वैक्लिपक  विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50% अंकों सहित शिक्षा में स्नातक उपाधि
  • 45% अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा एथलेटिक्स में सहभागिता अथवा
  • 45% अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक अथवा
  • एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40% अंकों सहित स्नातक अथवा
  • (और अन्य योग्यता के लिए ऑफिशल नोटिस को जरूर देखें)
Class 9th To 10th Music Teachers
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथसंगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अहर्ता मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंध में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा
Class 9th To 10th Lalitkala Teacher 
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ से ललित कला विषय में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अहर्ता मानता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा
Class 9th To 10th Dance Teacher 
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अहर्ता मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंध में किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा
Class 9th to 10th Special School Teacher
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं
  • भारतीय पुनर्वास परिषद से माता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में B.Ed के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद के वैध सी.आर.आर.नं.आधारित हो या
  • बेड के साथ भारतीय पूर्ण वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट/डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में B.Ed के समक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद वैध सी.आर.आर.नं आधारित हो एवं
  • अंतर दिव्यंगता क्षेत्र के 6 महीने का अध्यापन प्रशिक्षण
Class 11th To 12th 
  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से प्राप्त उपाधि
  • डी.ओ.ए.ए.सी.सी.से स्तर’ए’ एवं किसी विषय में स्नाकोत्तर की उपाधि अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए.आई.टी.ई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.ई.(कंप्यूटर साइंस/आई.टी.)अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए.आई.टी.ई से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में बी.ई.या बीटेक की उपाधि तथा कंप्यूटर में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा अथवा
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नाकोत्तरयएम.सी.ए या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि

Note: यह पूरी जानकारी हमारे BPSC TRE 1.0 और BPSC TRE 2.0 पर आधारित है जिसमें नई भर्ती विज्ञापन के अनुसार यथाचित बदलाव किया जाना संभव है और इसलिए आप आवेदको सहित पाठ को से विनम्र अनुरोध किया जाता है कि,कृपया अपने विवेक से काम ले और हमारे सहयोग दें

How To Apply For BPSC TRE 3 Vacancy 2024 ?

BPSC TRE 3 Vacancy 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि,इस प्रकार से है-

  • BPSC TRE 3 Vacancy 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो कि,इस प्रकार का होगा
  • होम-पेज पर आने के बाद BPSC TRE 3 Vacancy 2024 (आवेदन लिंक जल्दी सक्रिय किया जाएगा) के आगे ही का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद इसका Registration Form  खुल जाएगा जो कि,इस प्रकार का होगा
  • अब आपको ध्यानपूर्वक इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा और
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद आपको आपका Login ID & Password प्राप्त हो जाएगा,जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा
  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको दोबारा पोर्टल पर लॉगिन करना होगा
  • लोगिन करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा,जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा
  • मांगे जाने वाली सभी दस्तावेजों को आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा
  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा और
  • अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद आपको आवेदन के रसीद मिल जाएगी,जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं तथा इसके लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

Important Link:-

Direct Link To Apply OnlineClick Here (Soon)
Revised BPSC Exam Calendar 2024Click Here
BPSC Exam Calendar 2024Click Here
Direct Link To Official AdvertisementClick Here(Link Will Active Soon)
Join our social mediaClick Here
Latest JobClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष- दोस्तों इस लेख में हमने आप सभी पाठकों को सरल और आसान भाषा में BPSC TRE 3 Vacancy 2024 के बारे में पूरी जानकारी बताने की कोशिश किया मैं आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में किसी भी प्रकार की कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top