RCF Apprentice Vacancy 2024-दसवीं और ITI पास के लिए शानदार भर्ती जाने पूरी जानकारी 

RCF Apprentice Vacancy 2024

नमस्कार दोस्तों  रेलवे कोच फैक्ट्री आरसीएफ कपूरथला अधिनियम अप्रेंटिस भर्ती 2024  रेलवे कोच फैक्ट्री  (RCF) ,कपूरथला ने  आधिकारिक वेबसाइट rcf.Indianrailways.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है| यदि कोई भी उम्मीदवार रेलवे कोच फैक्ट्री RCF कपूरथला अप्रेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करवाना चाहते हैंऔर पात्रता मांडना चाहता है|आवेदन पत्र ऑनलाइन आवेदन करें|

रेलवे कोच फैक्ट्री आरसीएफ कपूरथला अप्रेंटिस ऑनलाइन फॉर्म 2024 में इस भर्ती केबारे में पूरी जानकारी भी  जारी की है जैसे- आवेदन तिथि,आवेदन शुल्क,आयु सीमा,योग्यता विवरण,पात्रता इत्यादि | इस आर्टिकल में हम इस रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला का पूरा जानकारी साझा कर रहे हैं|भर्ती  2024 .आपको इस बात का ख्याल रखना होगा किआपको अपना फॉर्म नोटिफिकेशनके नियमों के अनुसार ही अप्लाई करना है. 

RCF Apprentice Vacancy 2024 – Overall

Name of the articleRailway Coach Factory RCF  Kapurthala apprentice  online form 2024
Name of the departmentRailway Coach Factory( RCF)
name of the post apprentice
type of the article Latest jobs
Post location Kapurthala
Number of posts550  posts
Last date of online application09-04-2024
Apply modeOnline
Official websitercf.Indianrailways.gov.in 

RCF Apprentice Vacancy 2024 Important date

  • Apply  start date:11-03- 2024
  • Apply last date:09-04-2024
  • Fee payment  last date:12-04-2024

RCF Apprentice Vacancy 2024 Application Fee

    • General/OBC:Rs. 100
    • Sc/ST/PH:Nill
    • Aur female category:Nill
  • Payment mode: online

RCF Apprentice Vacancy 2024 Age limit as on 31-03-2024

  •  Minimum age: 15 years
  • Maximum  age: 24 years
  • Age relaxation Applicable as per notification rules.

RCF Kapurthala apprentice vacancy Details-

Post nameUR OBCSCST total
fitter1015430 15200
welder116623517230
Machinist0301010005
printer(G)1005030220
carpenter0301010005
  electrician3820110675
Ac & Ref. Mechanic0804020115
Total2791478341550

RCF Apprentice Vacancy 2024 Educational Details

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर कम से कम 50% अंकों के साथ दसवीं कक्षा की परीक्षा है या इसके समकक्ष(10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) पास होना चाहिए और राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के द्वारा जारी किया गया अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|

RCF Apprentice Vacancy 2024 Selection Process

  • चयनित अधिसूचना के जरिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा|
  • इस परियोजना के लिए मैट्रिक में अंकों की प्रतिशत(कुल अंकों का काम से कम 50% के साथ)+जिस ट्रेड में प्रशिक्षत की जानी हैउसमें आईटीआई अंकों केआधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी |
  • पैनल मैट्रिक और आईटीआई में अंको की साधारण औसत के आधार पर होगा |मैट्रिक  के प्रतिशत की गणना के परियोजन के लिए,सभी विषयों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों की गणना की जाएगी,नहीं किसी विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर 

How to Apply For RCF Apprentice Vacancy 2024?

  • उम्मीदवारों कोwww rcf.Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ऑनलाइन आवेदन भरने के लिएविस्तार से जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे |
  • सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका नाम,पिता का नाम,जन्मतिथि मैट्रिक या समकक्ष प्रमाण पत्र में दर्जकरने के अनुसार बिल्कुल मेल खाए | दस्तावेज सत्यापन के दौरानकिसी भी विचलन में पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और डिवाइडेड भी किया जाएगा | 
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ऑनलाइन आवेदन में अपना चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बताएं और उन्हें सगाई प्रक्रिया के दौरान चालू रखें क्योंकि महत्वपूर्ण संदेश ईमेल/एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा जिन्हें पढ़ा हुआ माना जाएगा उम्मीदवार 
  • नाम/पिता का नाम/समुदाय /फोटो(चेहरा)/ शैक्षिक और/या तकनीकी योग्यताएं इत्यादि जैसे अलग-अलग विवरण के साथ या अलग-अलग ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर के साथ एक से अधिक आवेदन जमा करने का प्रयास करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है कि ऐसे सफल आवेदकसॉरी तौर पर खारिज कर दी जाएगी | 
  • उम्मीदवारों को अपने आवेदन का प्रिंट आउट अपने पास रखना होगा.यदि पत्र पाया गया,तो उसेदस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन के समय ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट रखना आवश्यक है|

https://youtu.be/Tb9wY-V6azc

Important Link

Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Latest JobClick Here
Join Our Social MediaWhatsapp || Telegram
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top