NLC India Apprentice Vacancy 2025 : 163 Slots Apply for ITI, Diploma & Graduate Apprentices, Eligibility, Dates?

NLC India Apprentice Vacancy 2025

NLC India Apprentice Vacancy 2025: क्या आप राजस्थान राज्य से है और आप NLC India Limited Company में अप्रेंटिस करना चाहते है, तो आपके लिए एक बड़ी खबर निकल कर आ रहीं है क्योंकि NLC India Limited, Barsingsar Project, Bikaner, Rajasthan ने राज्य के छात्रों के लिए 163 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है जिसमें की उम्मीदवार 03 अक्टूबर 2025 से लेकर 23 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप NLC India Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।

NLC India Apprentice Vacancy 2025 : Overviews 

लेख का नामNLC India Apprentice Vacancy 2025
लेख का प्रकारLatest Job
पद का नामITI/Trade, Diploma/Technician, Graduate (Engineering & Non-Engineering) Apprentices
पदों की संख्या163
विज्ञापन संख्याBP 01/2025
आवेदन शुरू होने की तिथि03 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2025
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025
शुल्क₹0/- 
चयन प्रक्रियामेरिट के आधार पर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.nlcindia.in 

Read Also:-

UPSC Engineering Services 2026 Online Apply For 474 Posts,Fee, Documents, Eligibility Criteria, Full Details Here

SSC CPO Vacancy 2025 : Online Apply For 3037 Posts,Notification, Eligibility,Fee & Last Date

Delhi Police HCM Vacancy 2025 For 509 Post, Eligibility, Date, Documents,Fee & Full Details-

RRB JE 2025 Apply Online For 2570 Posts,Eligibility, Age Limit, Application Fee & Selection Process

Eligibility for NLC India Apprentice Vacancy 2025

यदि आप NLC India Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –

  • उम्मीदवार राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने पहले से कही और अप्रेंटिसशिप न की हो और 1 साल से ज्यादा का नौकरी का अनुभव नहीं होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

  • यदि उम्मीदवार ITI ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड से NCVT से प्राप्त ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से डिप्लोमा, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड से BE/ B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
  • यदि उम्मीदवार ग्रेजुएट नॉन-इंजीनियरिंग के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से B.Com या BBA की डिग्री होनी चाहिए।

Documents for NLC India Apprentice Vacancy 2025

यदि आप NLC India Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी जरूरी दस्तावेजों की आवयश्कता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –

  • आधार कार्ड
  • शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ई मेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर आदि।

NLC India Apprentice Vacancy 2025 Trade Name & Slot Details 

Trade NameNumber of Slots
ITI Apprentice 
Electrician 30
Welder 12
Horticulture 08
Wireman 06
Plumber 05
Refrigerator & Air Conditioner Technician 03
Mechanic Motor Vehicle 02
Total Slots 86
Diploma/ Technician Apprentice
Fire & Safety Engineering 03
Electrical Engineering 15
Mechanical Engineering 15
Civil Engineering 02
Mining Engineering 05
Mine Surveying 02
Total Slots 42
Graduate (Engineering) Apprentices
Chemical Engineering 02
Electrical Engineering 08
Mechanical Engineering 10
Civil Engineering 04
Fire & Safety Engineering 02
Mining Engineering 05
Total Slots 31
Graduate (Non-Engineering) Apprentice 
B.Com02
BBA02
Total Slots04
Grand Total Spots 163

NLC India Apprentice Vacancy 2025 Salary Details 

NLC India Apprentice के दौरान उम्मीदवारों को मिलने वाली वेतन कुछ इस प्रकार से हैं – 

CategoryMonthly Salary 
ITI Trades₹10,019/-
Diploma (Technician)₹12,524/-
Graduate (Engineering)₹15,028/-
Graduate (Non-Engineering)₹12,524/-

How To Apply NLC India Apprentice Vacancy 2025

यदि आप NLC India Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं –

  • ITI ट्रेड उम्मीदवार के लिए NAPS की apprenticeshipindia.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा।

  • ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर के लिए आपको NATS की nats.education.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा।

  • अब आपको nlcindia.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको Career के सेक्शन में जाकर Job के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपको Engagement of ITI / Diploma / Graduate (Engineering) / Graduate (Non-Engineering) Advt. No. BP 01/2025 के सामने Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन फॉर्म को भर देना होगा।

  • अब आपको NAPS/NATS से मिले Apprentice Registration No. या Enrolment Number को दर्ज करके फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।
  • अब आपको फार्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावजों को अटैच करके फार्म को एक लिफाफे में रखकर नीचे दिए गए पते पर भेज देना होगा।

The Project Head,

Barsingsar Project, NLC India Limited,

Administrative Building, Barsingsar,

Distt. Bikaner, Rajasthan

Pin Code – 334402

Note:- आपको अपने आवेदन फॉर्म को 30 अक्टूबर 2025 शाम के 5 बजे से पहले दिए गए पते पर पहुंचाना होगा।

Important Link

Online Apply for NATS Portal (Graduate/Diploma)Online Apply for Apprenticeship India Portal (ITI)
Direct ApplyOfficial Website 
Sarkari YojanaOfficial Notification
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको NLC India Apprentice Vacancy 2025 के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे मै उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसन्द आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करे।

FAQs 

NLC India Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

NLC India Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2025 हैं।

NLC India Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए कितना शुल्क लगेगा?

NLC India Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा यह पूर्णता नि:शुल्क है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top