Indian Navy Civilian Vacancy 2024 Notification Out Check Details 

Indian Navy Civilian Vacancy 2024

Indian Navy Civilian Vacancy 2024 – नमस्कार दोस्तो यदि आप भी भारतीय नौसेना में भविष्य बनाना चाहते हो तो इस लेख को पढ़ें।  दरसल भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET) – 01/2024 के माध्यम से विभिन्न ग्रुप बी तथा सी पदों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार, कुल 741 खाली पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें आपको  ग्रुप-बी में 33 पद, ड्राफ्ट्समैन में 2 पद, फायरमैन में 444 पद, फायर इंजन ड्राइवर में 58 पद, ट्रेड्समैन मेट में 161 पद, पेस्ट कंट्रोल वर्कर में 18 पद, कुक में 9 पद तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) में 16 पद शामिल किया गया  हैं।

इच्छुक सभी भारतीय उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन  के माध्यम से कर सकते हैं। भारतीय नौसेना सिविल भर्ती के लिए आपको आवेदन पत्र 20 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे।

Indian Navy Civilian Vacancy 2024- Overview 

 

संगठन का नाम  भारतीय नौसेना 
लेख का नाम  भारतीय नौसेना सिविलन भर्ती 2024
विज्ञापन संख्या  INCET 01/2024
खाली पदो की संख्या  741 पद
वेतन पद के अनुसार 
नौकरी का स्थान  पूरे भारत में
अधिकारिक वेबसाइट  Click Here 

 

Read Also –

Bihar Police Constable 2024 Admit Card Released: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल ऐडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक।

India Post GDS Vacancy Notification 2024 Out : 44228 पदों पर भर्ती , देखे सारी डिटेल्स

Bihar Sponsorship Scheme 2024 – ₹4000 हर महीने मिलेगा, बिहार सरकार की नई स्पॉन्सरशिप योजना ?

Indian Army NCC Vacancy 2024: 57th Batch Of Indian Army Apply Online 

 

Indian Navy Civilian Vacancy 2024- पदो का विवरण एवं पात्रता 

 

उम्र सीमा: वे सभी उम्मीदवार जो आवदेन करना चाहते हैं उन्हें बता दे कि अलग अलग पदो पर अलग- अलग प्रकार की आयु सीमा रखी गई हैं। चार्जमैन (मैकेनिक) तथा वैज्ञानिक सहायक के लिए 18-30 वर्ष, फायरमैन तथा फायर इंजन ड्राइवर के लिए 18-27 वर्ष, तथा अन्य पदों के लिए 18-25 वर्ष है। उम्र सीमा की गणना की महत्वपूर्ण तिथि 2.8.2024 के अनुसार होगी । आयु शांति नियमों के अनुसार दी जाएगी।

 

पद का नाम खाली पदो की संख्या  योग्यता
चार्जमैन (अम्म्युनिशन वर्कशॉप) | 01 B.Sc./चेमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
चार्जमैन (फैक्ट्री) 10 B.Sc. या EE/ECE/ME/CE में डिप्लोमा
चार्जमैन (मैकेनिक) 18 EE/ME/ECE/PE में डिप्लोमा + 2 वर्ष अनुभव
वैज्ञानिक सहायक 04 B.Sc. + 2 वर्ष अनुभव
ड्राफ्ट्समैन (निर्माण) 02 10वीं पास + संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का प्रमाणपत्र या ITI
फायरमैन 444 12वीं पास + बेसिक फायर फाइटिंग कोर्स
फायर इंजन ड्राइवर 58 12वीं पास + हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस
ट्रेड्समैन मेट 161 10वीं पास + संबंधित क्षेत्र में ITI
पेस्ट कंट्रोल वर्कर 18 10वीं पास      
कुक 09        10वीं पास + 1 वर्ष अनुभव
MTS (मंत्रीय)                16 10वीं पास / ITI

तो दोस्तो आप इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

 

Indian Navy Civilian Vacancy 2024- महत्वपूर्ण तिथियां 

 

आवेदन की तिथि  20 जुलाई, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि  02 अगस्त, 2024
परीक्षा तिथि जल्द जारी किया जाएगा 

 

Indian Navy Civilian Vacancy 2024- आवेदन शुल्क 

 

सामान्य वर्ग / ओबीसी/ ईडब्लूएस  रु 295/
एसटी / एससी/ पीडब्ल्यूडी/ईएसएम रु 0/
भुगतान करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन माध्यम से 

 

Indian Navy Civilian Vacancy 2024 – Selection Process 

 

भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2024 के चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

चरण-1: सबसे पहले  लिखित परीक्षा उतृणन होनी होगी 

चरण-2: शारीरिक परीक्षण (केवल फायरमैन और फायर इंजन चालक के लिए)

चरण-3: दस्तावेज़ सत्यापन

चरण-4: चिकित्सा परीक्षण

Indian Navy Civilian Vacancy 2024- Examination Pattern 

 

भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा का पैटर्न निम्नलिखित है:

विषय प्रश्न अंक
सामान्य बुद्धि 25 25
सामान्य जागरूकता 25 25
मात्रात्मक रूझान 25 25
अंग्रेजी भाषा 25 25
कुल 100 100

इस परीक्षा में कुल समय अवधि 90 मिनट होगी।

 

Indian Navy Civilian Vacancy 2024- Apply Process

 

भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें, उसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

चरण-1: सभी उम्मीदवारों को  भारतीय नौसेना नागरिक 2024 अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता की जांच करें।

चरण-2: “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट incet.cbt-exam.in या joinindiannavy.gov.in पर जाएं। ये सारी लिंक आपको लेख मे नीचे मिलेगा |

चरण-3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें तथा  आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

चरण-4: आवश्यक दस्तावेज़ (जैसे कि शिक्षागत प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र आदि) को अपलोड करें।

चरण-5: ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।

चरण-6: आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें तथा  अपने आवेदन के विशेष विवरणों को सुरक्षित रखें।

इसके अलावा, आप व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से भी अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं, जो आवेदन प्रक्रिया और संबंधित सूचनाओं के लिए उपयुक्त होता है।

Indian Navy Civilian Vacancy 2024- महत्वपूर्ण लिंक 

 

Notification PDF  PDF
Apply Online  Click here 
Official website  Click here
More Updates  Click here
Join Us   W   ||    T     ||     YT   || 

 

निष्कर्ष :-

तो दोस्तोंहमने आपको भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती के लिए संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें , लाइक करें और कुछ समस्या है तो प्रश्न करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top