IB SA City Intimation 2025 Kaise Check Kare | How to Check IB Security Assistant Exam City & Date

IB SA City Intimation 2025 Kaise Check Kare

IB SA City Intimation 2025 Kaise Check Kare: क्या आपने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA) के पदों निकाली गई पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा था और आप आप उसकी परीक्षा के लिए सिटी एंटीमेशन स्लिप के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा 15 सितंबर 2025 को सिटी एंटीमेशन स्लिप को जारी कर दिया गया है।

यदि आप IB SA City Intimation 2025 को चेक करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको सिटी इंटीमेशन स्लिप चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है जिससे कि आप बहुत आसानी से अपने सिटी इंटीमेशन स्लिप को चेक कर पाएंगे।

IB SA City Intimation 2025 Kaise Check Kare : Overviews

लेख का नामIB SA City Intimation 2025 Kaise Check Ka
लेख का प्रकार Admit Card
पद का नामसिक्योरिटी असिस्टेंट (SA)
पदों की संख्या4987
परीक्षा की तिथि29 सितंबर और 30 सितंबर 2025
सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने की तिथि15 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा के 3 से 4 दिन पहले
प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://www.mha.gov.in/ 

Read Also:-

Bihar Jeevika Consultant Vacancy 2025 : बिहार जीविका में आई कंसलटेंट की नई भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे?

MPESB Police Constable Vacancy 2025 : Online Apply for 7,500 Posts, Eligibility, Age Limit & Dates Full Details Here

Bihar Museum Vacancy 2025 : पटना म्यूजियम में आई सहायक, लेखपाल, LDC, लाइब्रेरियन एवं अन्य पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू जल्दी देखे?

Gramin Bank Clerk PO Vacancy 2025 Online Apply (Start) – 13,217 Vacancies, Eligibility, Application Dates & Complete Selection Process

IB SA Exam Date and Shift Timing

ShiftReporting TimeExam Time
Shift – I07:00 Am – 08:00 Am08:30 Am – 09:30 Am
Shift – II10:00 Am – 11:00 Am11:30 Am – 12:30 Pm
Shift – III01:00 Pm – 02:00 Pm02:30 Pm – 03:30 Pm
Shift – IV04:00 Pm – 05:00 Pm05:30 Pm – 06:30 Pm

IB SA City Intimation 2025 Kaise Check Kare?

यदि आप IB SA City Intimation 2025 को चेक करना चाहते है, तो नीचे दिए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। 
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको IB SA City Intimation Slip 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें की आपको अपने Registration Number और Password को दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपकी सिटी इंटीमेशन स्लिप खुलकर आ जाएगी जिसे कि आपको डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

How To Check & Download IB SA Admit Card?

यदि आप IB SA Admit Card को चेक एवं डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार हैं – 

  • एडमिट कार्ड को चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको IB SA City Admit Card 2025 के लिंक (यह लिंक आपको एडमिट कार्ड के जाती होने के बाद मिलेगा) पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें की आपको Registration Number और Password को दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा जिसे कि आपको डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link 

City Intimation Slip CheckAdmit Card Download (Soon)
Sarkari YoajnaOfficial Website 
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको IB SA City Intimation 2025 Kaise Check Kare इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपका इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भरकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

IB SA के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी?

IB SA के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 29 सितंबर और 30 सितंबर 2025 को होगी।

IB SA की परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप को कैसे डाउनलोड करे?

IB SA की परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप को आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top