DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Online Apply For 2119 Post Eligibility, Date, Documents & Full Details Here

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025: दिल्ली अधिनस्त सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपने 2119 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती में कक्षा 10वीं और 12वीं पास युवा भी आवेदन कर पाएंगे और इस भर्ती में आप 08 जुलाई 2025 से लेकर 07 अगस्त 2025 तक आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, आवेदन शुल्क, योग्यता के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है आप इस जानकारी की सहायता से बहुत आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।

Read Also

SSC CGL Vacancy 2025 Apply Online Notification, Eligibility, Selection Process and Required Documents Full Details Here

Indian Navy Civilian Vacancy 2025 Online Apply for 1100 Post,Eligibility, Salary, Documents,Date

RRC ER Group C And D Vacancy 2025: 10वीं-12वीं पास के लिए ईस्टर्न रेलवे में नई भर्ती  ऐसे करे आवेदन?

IBPS Hindi Officer Vacancy 2025 Online Apply ,Eligibility, Salary, Documents & Last Date

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 : Overviews

लेख का नामDSSSB Jail Warder Vacancy 2025
लेख का प्रकार Latest Job
पदों की संख्या2119
आवेदन शुरू होने की तिथि08 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि07 अगस्त 2025
प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ 

Eligibility for DSSSB Jail Warder Vacancy 2025

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

Documents for DSSSB Jail Warder Vacancy 2025

  • आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की डिग्री (यदि लागू हो तो)
  • हस्ताक्षर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ई मेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Post Details

Post CodePost Name No. of Posts
01/25Malaria Inspector 37
02/25Ayurvedic Pharmacist 08
03/25PGT Engineering Graphics (Male)04
04/25PGT Engineering Graphics (Female)03
05/25PGT English (Male)64
06/25PGT English (Female)29
07/25PGT Sanskrit (Male)06
08/25PGT Sanskrit (Female)19
09/25PGT Horticulture (Male)01
10/25PGT Agriculture (Male)05
11/25Domestic Science Teacher 26
12/25Assistant (Operation theatre /CTS/Neurosurgery/Gastrosurgery/CSSD/Anaesthesia/ Gas plant/ Anaesthesia workshop/ICU surgical/Resuscitation)120
13/25Technician (Operation theatre/ CTS/Neurosurgery/Gastrosurgery/CSSD/Anaesthesia/ Gas plant/ Anaesthesia workshop/ICU surgical/Resuscitation)70
14/25Pharmacist (Ayurveda)19
15/25Warder (For Male Only)1676
16/25Laboratory Technician 30
17/25Senior Scientific Assistant (Chemistry)01
18/25Senior Scientific Assistant (Microbiology)01
Total Posts2119

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Application Fees Details

General/ OBC/ EWS₹100/- 
SC/ ST/ PH₹0/- 

Important Dates 

Online Application Starts 08 July 2025
Last Date of Online Application Submission 07 August 2025
Admit Card Release DateBefore Exam 

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Applying Process 

यदि आप DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे जो कि इस प्रकार से हैं – 

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपको Click for New Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उस पेज में आपको अपनी सभी जानकारी को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

  • क्लिक करने के बाद अब आपको आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • जिसके बाद आपको पुनः इसके होम पेज पर जाकर  Click to Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना होगा।

 

  • लॉगिन करने के बाद आपको DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेशन करने के एक लिंक मिलेगा (यह लिंक आपको 8 जुलाई 2025 के दिखाई देगा) आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में ध्यानपूर्वक अपनी सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन Net Banking, UPI या Cards के माध्यम से कर देना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म की स्लिप को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link

Official Website Notification Download
Sarkari Yojana Home Page
WhatsApp Telegram

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 से जुड़ी हुई सभी जानकारी प्रदान की है मै आसा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सुझाव या सवाल हो तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भरकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

DSSSB Jail Warder भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू होगी।

DSSSB Jail Warder भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top