Danapur Cantt Vacancy 2026 : दानापुर कैंट मे आई 170+ पदों पर नई भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू?

Danapur Cantt Vacancy 2026

Danapur Cantt Vacancy 2026: क्या आप Ex-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS), Danapur में विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि ECHS की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें कि उम्मीदवार 21 दिसम्बर 2025 से लेकर 20 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप Danapur Cantt Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कारण चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, वेतन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Danapur Cantt Vacancy 2026 : Overviews 

लेख का नामDanapur Cantt Vacancy 2026
लेख का प्रकारLatest Job
पद का नामविभिन्न पद
पदों की संख्या109
आधिकारिक अधिसूचना जारी होने की तिथि21 दिसम्बर 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि21 दिसम्बर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 जनवरी 2026
आवेदन शुल्क₹0/- 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://echsdanapur.org.in/ 

Read Also:-

CM Pratigya Yojana 2026 : बिहार सरकार दे रही है युवाओं को फ्री इंटर्नशिप, ₹6,000 मासिक स्टाइपेंड, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और पूरी जानकारी जाने?

CUET UG 2026 Registration Start (Notification Out) – Eligibility, Date, Application Fees , How To Apply?

UP Police Constable Vacancy 2026 Online Apply for 32679 Post,Eligibility, Fees, Salary & Apply Date Full Details Here

Bihar Police Havildar Clerk Vacancy 2026 Online Apply For 64 Post,Eligibility, Fees, Salary & Apply Date Full Details Here

Eligibility for Danapur Cantt Vacancy 2026

यदि आप Danapur Cantt Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कारण चाहते है, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास इसमें मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • इस भर्ती के पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

पद का नामशैक्षिक योग्यता
डॉक्टरों के लिएआवेदक को MBBS/ BDS/ MD/ MS और संबंधित अनुभव हो।
तकनीकी स्टाफ के लिएआवेदक ने संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट और अनुभव प्राप्त किया हो।
ड्राइवर के लिएआवेदक ने 8वीं पास की हो और ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
क्लर्क/ DEO के लिएआवेदक को ग्रेजुएट और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
सफाईवाला/ अटेंडेंट के लिएआवेदक को पढ़ना-लिखना आता हो।

Documents for Danapur Cantt Vacancy 2026

यदि आप Danapur Cantt Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कारण चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट (जन्म तिथि के प्रमाण के लिए)
  • डिग्री/डिप्लोमा और अनुभव प्रमाण पत्र 
  • पूर्व सैनिकों के लिए PPO और डिस्चार्ज बुक 
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि।

Danapur Cantt Vacancy 2026 Post Details

पद का नामपदों की संख्या
मेडिकल स्पेशलिस्ट / गायनेकोलॉजिस्ट05
OIC पॉलिक्लिनिक / मेडिकल ऑफिसर / डेंटल ऑफिसर39
रेडियोग्राफर / लैब असिस्टेंट / लैब तकनीशियन07
फिजियोथेरेपिस्ट / फार्मासिस्ट / नर्सिंग असिस्टेंट16
डेंटल हाइजीनिस्ट / डेंटल असिस्टेंट03
ड्राइवर03
क्लर्क / डेटा एंट्री ऑपरेटर10
महिला अटेंडेंट / चौकीदार / सफाईवाला / चपरासी26
कुल पदों की संख्या109 

Danapur Cantt Vacancy 2026 Salary

पद का नामवेतन
मेडिकल स्पेशलिस्ट / गायनेकोलॉजिस्ट₹1,30,000/-
OIC पॉलिक्लिनिक / मेडिकल ऑफिसर / डेंटल ऑफिसर₹95,000/-
रेडियोग्राफर / लैब असिस्टेंट / लैब तकनीशियन₹36,500/-
फिजियोथेरेपिस्ट / फार्मासिस्ट / नर्सिंग असिस्टेंट₹36,500/-
डेंटल हाइजीनिस्ट / डेंटल असिस्टेंट₹36,500/-
ड्राइवर₹25,600/-
क्लर्क / डेटा एंट्री ऑपरेटर₹21,800 से ₹25,600
महिला अटेंडेंट / चौकीदार / सफाईवाला / चपरासी₹21,800/-

How To Online Apply Danapur Cantt Vacancy 2026

यदि आप Danapur Cantt Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कारण चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको ADVT – ANNUAL HIRING FOR EMP AT ECHS PC FOR FY 2026-27 के आगे दिए गए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको लॉगिन डिटेल्स को भरकर लॉगिन कर लेना होगा।

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी को भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन स्लिप को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link

Online ApplyOfficial Website
Sarkari Yojana Official Notification 
WhatsApp Telegram

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Danapur Cantt Vacancy 2026 के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है मै आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

Danapur Cantt Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Danapur Cantt Vacancy 2026 के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Danapur Cantt Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या हैं?

Danapur Cantt Vacancy 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2026 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top