bihar post matric scholarship bonafide certificatebonafide certificate kaise banaye-नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे बोनाफाइड सर्टिफिकेट क्या होता है(what is bonafide certificate) साथी बोनाफाइड सर्टिफिकेट का उपयोग कहां किया जाता है(bonafide certificate use) और बोनाफाइड सर्टिफिकेट आप कैसे बना सकते हैं बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने से क्या बेनिफिट(bonafide certificate Benifit) आपको मिल सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके bonafide certificate kaise banaye-एक नजर में
बोनाफाइड सर्टिफिकेट क्या है?What is Bonafide Certicate?बोनाफाइड सर्टिफिकेट (bonafide certificate) खासकर स्कॉलरशिप के लिए मांगा जाता है बोनाफाइड सर्टिफिकेट (bonafide certificate) यह प्रमाणित करता है कि आप किस स्कूल,कॉलेज या विश्वविद्यालय के छात्र हैं क्योंकि अगर आप बोनाफाइड सर्टिफिकेट नहीं लगाते हैं तो स्कॉलरशिप के लिए आपका सत्यापन करने में काफी सारे परेशानी होती है और अगर आप बोनाफाइड सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर देते हैं तो उससे आपकी आवेदन की स्वकृति जल्द ही की जाती है और यह प्रमाणित किया जाता है कि आप किस स्कूल,कॉलेज या विश्वविद्यालय के छात्र है बोनाफाइड सर्टिफिकेट क्यों बनवाया जाता है?दोस्तों बोनाफाइड सर्टिफिकेट एक आपका प्रमाण पत्र के रूप में काम करता है जिससे यह पता चलता है कि आप वर्तमान में किस कोर्स के लिए पढ़ाई कर रहे हैं और किस स्कूल,कॉलेज या विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे हैं वह पूरी प्रमाणित किया जाता है जो आपके स्कूल कॉलेज या विश्वविद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे उनको अपना साइन और मोहर लगाना जरूरी होता है बोनाफाइड सर्टिफिकेट हम कैसे बनवा सकते हैं?How to Apply Bonafide Certicate?दोस्तों बोनाफाइड सर्टिफिकेट (bonafide certificate) बनाने के लिए आपको अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाए जाते हैं और बोनाफाइड सर्टिफिकेट का फॉर्मेट उस पोर्टल पर अपलोड किया जाता है जिससे छात्र बड़े ही आसानी से डाउनलोड करके अपने स्कूल कॉलेज या महाविद्यालय से बोनाफाइड सर्टिफिकेट (bonafide certificate) बना सकते हैं बहुत सारे इसमें यह होता है कि बोनाफाइड सर्टिफिकेट (bonafide certificate) आपको अपने कॉलेज के या अपने स्कूल या अपने महाविद्यालय के लेटर पैड पर बनवाना होता है क्योंकि काफी बार छात्र-छात्राये गलत तरीके से बनाए गए बोनाफाइड सर्टिफिकेट (bonafide certificate) प्रस्तुत कर देते हैं जिससे स्कॉलरशिप देने में काफी सारे प्रॉब्लम के सामना करना पड़ता है बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको अपने स्कूल कॉलेज या महाविद्यालय से संपर्क करना होगा जहां से आपको अपने स्कूल कॉलेज और महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक से इस बोनाफाइड सर्टिफिकेट को बड़े आसानी से बनवा सकते हैं बोनाफाइड सर्टिफिकेट पर क्या-क्या अंकित होती है?दोस्तों बोनाफाइड सर्टिफिकेट पर स्टूडेंट का नाम,उनके पिताजी का नाम,उनका कोर्स,उनका रोल नंबर और उनके प्रधानाध्यापक के साइन और मोहर लगा होता है बोनाफाइड और नामांकन रसीद में क्या अंतर है?Deffrent between Bonafide Certificate & Fee Reciptदोस्तों बोनाफाइड सर्टिफिकेट आपका यह प्रमाणित करता है कि आप किस स्कूल,कॉलेज या महाविद्यालय के छात्र हैं और किस कोर्स के लिए आपने नामांकन लिया है और नामांकन रसीद यह प्रमाणित करता है कि आप जिस भी कोर्स में नामांकन लिए हैं उस कोर्स का क्या फीस है साथी ट्यूशन फी क्या है एग्जाम फी क्या है ऐसे बहुत सारी फीस जो आपके स्कूल कॉलेज या महाविद्यालय वाले लेते हैं जिसकी पूरी विवरण आपके फीस रिसिप्ट पर अंकित होती है
|