Bihar WCDC Recruitment 2025 : बिहार महिला एवं बाल विकास निगम में आई नई भर्ती, 15 जिलों में आवेदन शुरू?

Bihar WCDC Recruitment 2025

Bihar WCDC Recruitment 2025: क्या आप बिहार राज्य में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि बिहार समाज कल्याण विभाग के महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से 15 जिलों में विभिन्न 165 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें की उम्मीदवार 06 अक्टूबर 2025 से लेकर 27 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप Bihar WCDC Recruitment 2025 में आवेदन करना करना चाहती है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आवेदन शुल्क के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है जिससे की आप बहुत आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।

Bihar WCDC Recruitment 2025 : Overviews

लेख का नामBihar WCDC Recruitment 2025
लेख का प्रकार Latest Job 
पद का नामविभिन्न पद
पदों संख्या 165
आवेदन शुरू होने को तिथि06 अक्टूबर 2025
आवेदन करने को अंतिम तिथि27 अक्टूबर 2025
आवेदन शुल्क ₹0/-
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://wcdc.bihar.gov.in/ 

Read Also:-

Mahila Rojgar Yojana 3rd Installment Release : बिहार महिला रोजगार योजना ₹10 हजार की तीसरी किस्त जारी, ऐसे देखे आपको पैसा मिला या नही?

Army DG EME Group C Vacancy 2025 Online Apply For 194 Posts,Eligibility, Dates, Selection Process ?

Top 15 New Vacancies -अक्टूबर महीने की 15 शानदार भर्ती ऑनलाइन शुरू?

Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2025 Online Apply For 4100 Post, Eligibility Criteria, Fees & Exam Pattern

Eligibility for Bihar WCDC Recruitment 2025 

यदि आप Bihar WCDC Recruitment 2025 में आवेदन करना करना चाहती है, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से है – 

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 

Education Qualification 

पद का नामशैक्षिक योग्यता
बहउद्देशीय कर्मी/ रसोईयाउम्मीदवार ने कक्षा 10वीं पास की हो या समतुल्य कोई परीक्षा पास किया हो।
सुरक्षा कर्मी रात्रि पहरी उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं पास की हो या समतुल्य कोई परीक्षा पास किया हो।
कार्यालय सहायकउम्मीदवार ने ग्रेजुएशन सहित कंप्यूटर/ आईटी में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
केस वर्करउम्मीदवार ने कानून/ समाज कार्य/ समाज शास्त्र/ मनोविज्ञान/ विज्ञान में ग्रेजुएशन की हो।
केंद्र प्रशासक उम्मीदवार ने कानून/ समाज कार्य/ समाज शास्त्र/ मनोविज्ञान/ विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की हो।
पारा लीगल पर्सनल/ लॉयर उम्मीदवार LLB पास होना चाहिए।
पारा मेडिकल पर्सनल उम्मीदवार ने पैरामेडिकल में प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
मनो-सामाजिक परामर्शीउम्मीदवार ने मनोविज्ञान/ तंत्रिका विज्ञान (न्यूरो साइंस) में ग्रेजुएशन की हो।

Age Limit 

वर्ग अधिकतम आयु
अनारक्षित वर्ग (पुरुष)37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग (महिला)40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/ महिला)40 वर्ष
अनससूचित जातिएवं अनस42 वर्ष

Documents for Bihar WCDC Recruitment 2025 

यदि आप Bihar WCDC Recruitment 2025 में आवेदन करना करना चाहती है, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से है – 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज 
  • हस्ताक्षर
  • ई मेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर आदि।

Bihar WCDC Recruitment 2025 Post Details

Post NameNumber of Post
केंद्र प्रशासक15
केस वर्कर30
पारा लीगल पर्सनल / लॉयर15
पारा मेडिकल पर्सनल15
मनो -सामाजिक परामर्शी15
कंप्यूटर ज्ञानयुक्त कार्यालय सहायक15
बहुउद्देशीय कर्मी /रसोईया45
सुरक्षा कर्मी/ रात्रि प्रहरी45
Total Posts 165

How To Apply Bihar WCDC Recruitment 2025 

यदि आप Bihar WCDC Recruitment 2025 में आवेदन करना करना चाहती है, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से है – 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। 
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Careers के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको click here to apply online for Advertisement No. 7/ (2025-26) under Women & Child Development Corporation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको Click here to register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। 

  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको सभी जानकारी को भरकर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद अब आपको आप ही लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगी जिसकी सहायता से आपके लॉगिन कर लेना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी को भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का एक फाइनल प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को स्वाप्रमाणित करके नीचे दिए गए पत्ते पर 10 दिनों के अंदर भेज देना होगा।

महिला एवं बाल विकास निगम

खाद्य भवन रोड़,

2, दरोगा प्रसाद राय पथ,

वीरचंद पटेल रोड़ एरिया

आर.ब्लॉक, रोड़ नं.-2

पटना, बिहार – 800001

Important Link

Online ApplyOfficial Website 
Sarkari YojanaOfficial Notification
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको Bihar WCDC Recruitment 2025 के बारे में संपूर्ज जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद है कि यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न सुझाव हो तो उसे दिया नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

Bihar WCDC Recruitment 2025 में आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या हैं?

Bihar WCDC Recruitment 2025 में आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2025 है।

Bihar WCDC Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करे?

Bihar WCDC Recruitment 2025 में आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top