Bihar Voter Annexure D form 2025-वोटर कार्ड पूर्व आवेदन में Annexure D फॉर्म भरना होगा, तभी बनेगा वोटर कार्ड?

Bihar Voter Annexure D form 2025 

Bihar Voter Annexure D form 2025: क्या आप बिहार राज्य के मूल निवासी है और आप नया वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर आप पहले से ही अपने वोटर आईडी कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, तो हम आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा एक फार्म जारी किया गया है जिसका नाम Annexure D form हैं निर्वाचन आयोग द्वारा इस फॉर्म को भरना अनिवार्य कर दिया गया है।

यदि आप Bihar Voter Annexure D form 2025 को भरना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको फार्म को भरने की पूरी जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस फॉर्म को भर पाएंगे।

Bihar Voter Annexure D form 2025 : Overviews 

लेख का नामBihar Voter Annexure D form 2025
लेख का प्रकार Latest Update
राज्य Bihar 
फार्म का नाम Annexure D form
प्रक्रिया ऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ 

Read Also:-

Patna Airport Vacancy 2025 Online Apply For 166 Post : पटना एयरपोर्ट पर आई नई भर्ती ऑनलाइन शुरू?

Matric Pass Scholarship Online Status Check : ‌मैट्रिक पास स्कॉलरशिप का ₹ 10,000 या ₹ 8,000 आपको मिलेगा या नहीं यहां करें चेक, ऑनलाइन?

Graduation Pass 50000 Scholarship List Me Apna Naam Kaise Dekhe-ग्रेजुएशन पास 50 हजार वाला लिस्ट देखे

BRABU UG 3rd Semester Result 2025 : How to Check & Download Bihar University 3rd Semester Result 2025?

Bihar Voter Annexure D form 2025 किसे भरना होगा?

  • बिहार राज्य के हर नए मतदाता जो कि अपने वोटर आईडी कार्ड को बनवाना चाहते है उन्हें इस फॉर्म को भरना होगा।
  • जिन लोगों ने वोटर आईडी कार्ड को बनवाने के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है उन्हें इस फॉर्म को अपने Reference Number के साथ भरकर जमा कराना होगा।

Important Documents for Bihar Voter Annexure D form 2025

यदि आप Bihar Voter Annexure D form 2025 को भरना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों में से किसी एक वैध दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट 
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 1 जनवरी 2003 से पहले की योग्यता तारीख के साथ बिहार निर्वाचन सूची में नाम 
  • बैंक, डाकघर, LIC या PSU द्वारा जारी पहचान पत्र 
  • कोई भी अन्य सरकार द्वारा जारी किया गया सरकारी दस्तावेज

How To Fill Bihar Voter Annexure D form 2025 

यदि आप Bihar Voter Annexure D form 2025 को भरना चाहते है, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • होम पेज पर जाने के बाद Fill Annexure-D (Bihar) के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आप Mobile Number या EPIC Number को दर्ज करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी को भरने के बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Reference Number को प्राप्त कर ले।

Important Link

Voter Annexure D form fillOfficial Website 
Sarkari YoajnaForm Download Hindi / English
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Bihar Voter Annexure D form 2025 के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से बताया है मै आशा करता हु की आप मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी से संतुष्ट होगे यदि आप मेरे द्वारा प्रदान की हुई जानकारी से संतुष्ट है, तो इसे अपने दोस्तों और जानने वाले वालो के साथ जरूर साझा करे और यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे भी नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भरकर हमारे साथ जरूर साझा करे।

FAQs 

Bihar Voter Annexure D form क्या है?

Bihar Voter Annexure D form को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है इस फॉर्म को नया वोटर आईडी कार्ड को बनवाने वाले फॉर्म के साथ जमा करना अनिवार्य है यह फॉर्म आपकी नागरिकता और पहचान को प्रमाणित करता हैं।

Bihar Voter Annexure D form को ऑनलाइन कैसे भरे?

Bihar Voter Annexure D form को आप निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top