Bihar SDRF Vacancy 2026 : 10वी पास के लिए आई  SDRF नई भर्ती आवेदन शुरू?

Bihar SDRF Vacancy 2026

Bihar SDRF Vacancy 2026: क्या आप कक्षा 10वीं पास है और आप State Disaster Response Force (SDRF) Bihar में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही हैं क्योंकि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की ओर से रिक्त 118 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें कि उम्मीदवार 06 जनवरी 2026 से आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप Bihar SDRF Vacancy 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं जिससे कि आप बहुत आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

Bihar SDRF Vacancy 2026 : Overviews 

लेख का नामBihar SDRF Vacancy 2026
लेख का प्रकारLatest Job
संगठन का नामState Disaster Response Force (SDRF), Bihar
पद का नामCook, Water Carrier, Barber, Washerman, Sweeper
पदों की संख्या118
आवेदन शुरू होने की तिथि06 जनवरी 2026
आवेदन करने की अंतिम तिथिसूचना मिलने के 30 दिनों के भीतर
वेतन₹22,000/- 
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/disastermgmt/ 

Read Also:-

CM Pratigya Yojana 2026 : बिहार सरकार दे रही है युवाओं को फ्री इंटर्नशिप, ₹6,000 मासिक स्टाइपेंड, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और पूरी जानकारी जाने?

CUET UG 2026 Registration Start (Notification Out) – Eligibility, Date, Application Fees , How To Apply?

UP Police Constable Vacancy 2026 Online Apply for 32679 Post,Eligibility, Fees, Salary & Apply Date Full Details Here

Bihar Police Havildar Clerk Vacancy 2026 Online Apply For 64 Post,Eligibility, Fees, Salary & Apply Date Full Details Here

Eligibility for Bihar SDRF Vacancy 2026

यदि आप Bihar SDRF Vacancy 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से कक्षा 10वीं पास की हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदन के पास इसमें मांगे जाने वाली जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

Age Relaxation 

CategoryAge Relaxation
SC / ST5 Years
OBC / EBC3 Years 
Female5 Years 
PwBD (Persons with Benchmark Disability)10 Years 
Ex-ServicemanAs per Government Rules

Documents for Bihar SDRF Vacancy 2026

यदि आप Bihar SDRF Vacancy 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड 
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबरआदि।

Bihar SDRF Vacancy 2026 Application Fees

Category Application Fees
For All Candidates ₹100/- 

Bihar SDRF Vacancy 2026 Selection Process 

इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है –

  • Document Verification 
  • Interview 
  • Skill Test (Post-wise)
  • Final Merit List आदि।

Bihar SDRF Vacancy 2026 Post Details

Post NameNo of Posts
Cook09
Water Carrier18
Barber37
Washerman31
Sweeper23
Total Posts118

How To Online Apply Bihar SDRF Vacancy 2026

यदि आप Bihar SDRF Vacancy 2026 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Recruitment Notification को डाउनलोड करना होगा।
  • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद अब आपको Application Form (Annexure-I) को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा। 
  • अब आपको आवेदन फार्म में मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा। 
  • जानकारी को भरने के बाद अब आपको फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा। 
  • दस्तावेजों को अटैच करने के बाद अब आपको आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेजों और ₹100/- के शुल्क को नीचे दिए गए पते पर भेज देना होगा।

To,

The Commandant,

State Disaster Response Force (SDRF),

Lai Road, Near HPCL,

Bihta, Patna – 801103, Bihar

Important Link

Application FormOfficial Website 
Sarkari YojanaOfficial Notification
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Bihar SDRF Vacancy 2026 के बारे में संपूर्ण जानकारी को विस्तार से बताया है मै आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने सभी दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top