Bihar Police Constable Physical Date 2025 Out : PET & PST Exam Date, Admit Card and DV Details Here

Bihar Police Constable Physical Date 2025: क्या आपने बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा था और आपने 16 जुलाई 2025 से लेकर 3 अगस्त 2025 तक केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित की जाने वाली इसकी पहले चारण की लिखित परीक्षा को दिया है और अब आप इसकी दूसरे चरण की शारीरिक परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार शारीरिक परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी।

यदि आप Bihar Police Constable Physical Date 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

Bihar Police Constable Physical Date 2025 : Overviews 

लेख का नामBihar Police Constable Physical Date 2025
लेख का प्रकार Exam Date, Admit Card
पद का नामकांस्टेबल 
पदों की संख्या19,838
लिखित परीक्षा की तिथि16 जुलाई 2025 से लेकर 03 अगस्त 2025 तक
शारीरिक परीक्षा की तिथिदिसम्बर माह में
आधिकारिक वेबसाइटhttps://csbc.bihar.gov.in/ 

Read Also:-

Bihar B.Ed Counseling 2025 – Online Registration Process, Date, Documents,Fees Full Details Here

BSSC Office Attendant Vacancy 2025 Online Apply For 3727 Posts – Check Eligibility, Salary & Exam Pattern?

Voter Card ka Status Online Kaise Check Kare : अपना वोटर कार्ड स्टेट्स,अब घर बैठे खुद से चेक करें  ऑनलाइन?

BPSC 71th Admit Card 2025 | How to download BPSC 71th Exam Admit Card 2025?

LNMU UG 1st Merit List 2025 (Out) : For 1st Semester B.A, B.Sc & B.Com @lnmu.ac.in

Bihar Police Constable Physical Test Details 2025

शारीरिक मानक परीक्षण विवरण (PST)

वर्ग लंबाईछाती (बिना फुलाए और फुलाए)वजन
पुरुष – सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग 165cm 81cm/ 86cm 
पुरुष – अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति160cm 79cm/ 84cm 
महिला – सभी श्रेणियाँ 155cm 
48 किलो

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

गतिविधिपुरुष मानक महिला मानक
दौड़ 1.6 किलोमीटर 6 मिनिट में1 किलोमीटर 5 मिनट में
गोला फेंक16 पाउंड का शॉट, 16 फीट12 पाउंड का शॉट, 12 फीट
उछाल4 फीट 3 फिट

How To Download Bihar Police Constable PET Admit Card 2025

यदि आप Bihar Police Constable PET Admit Card 2025 को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • होम पेज पर जाने के बाद Click here to download e-Admit Card for PET (Advt. No. 01/2025) (यह लिंक आपको एडमिट कार्ड के जाती होने के बाद में मिलेगा) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद हम आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा उसे पेज में आपको अपने Application Number/ Registration Number और Date of Birth को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link 

PET Admit Card Download (Soon)Official Notification
Sarkari YoajnaOfficial Website
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको Bihar Police Constable Physical Date 2025 के बारे में सभी जानकारी प्रदान किया मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है ,तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भरकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा कब आयोजित की गई थी? 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 16 जुलाई 2025 से लेकर 3 अगस्त 2025 तक 6 चरणों में आयोजित की गई थी। 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा कब होगी?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक परीक्षा दिसंबर माह में होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top