Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 : बिहार में कचहरी सचिव और न्याय मित्र के लिए आवेदन शुरू , जल्दी करें आवेदन?

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 –  नमस्कार साथियों आज हम आप सभी को बिहार में निकली Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी बताएंगे | इसीलिए आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे , जिससे कि आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त हो सके |

साथियों यदि आप बिहार में घर पर ही रहकर नौकरी करना चाहते हैं तो, आपके लिए यह बहुत ही खास बात होने वाली है कि, बिहार के सभी पंचायत में के सचिव और न्याय मित्र की खाली पदों पर भर्ती निकलने जा रही है | पंचायती राज विभाग ने सभी जिले को इस साल के अंत तक कचहरी सचिव और न्याय मित्र वैकेंसी से जुड़ी भर्ती का निर्देश दे दिया है |

दोस्तों आपको बता दें, कि बिहार में सेक्रेटरी एवं न्याय मित्र के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है जिसे इन साल के अंत तक यह भर्ती पूरी कर ली जाएगी | तो यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो हम आपको इस लेख में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे की इसमें आवेदन कैसे किया जाता है? इसके कितने खाली रिक्त पद है ? एवं इसके आवेदन करने की तिथि क्या रखी गई है इत्यादि जैसे संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में दी जा रही है |

Read Also-

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 – Overall

Name of the DepartmentPanchayati Raj Department
Name of the ArticleBihar Gram Kachahari Vacancy 2024
Type of ArticleLatest Job
Name of Postकचहरी सचिव , न्याय मित्र
Apply ModeOffline
Application Start FromUpdate Soon
Last Date of ApplicationUpdate Soon
Official WebsiteClick Here 

बिहार कचहरी सचिव एवं न्याय मित्र वैकेंसी 2024

कचहरी सचिव एवं न्याय मित्र नियुक्ति के लिए राज्य भर के 853 पंचायत में कचहरी सचिव के 7623 पद निकल गए हैं एवं वर्तमान में इसमें 6117 कचहरी संजीव कार्यरत है | इसके साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि बिहार न्याय मित्र और कचहरी सचिव के कुल 2024 न्याय मित्र के तहत रिक्त 7623 पदों में से वर्तमान में 5319 कार्यरत है| आपको यह भी बता दें कि जहानाबाद और रोहतास में विभाग को कचहरी सचिव और न्याय मित्र के रिक्त पदों की जानकारी अब तक प्रदान नहीं की है    |

Post NameTotal Post
कचहरी सचिव1506
न्याय मित्र2304
Total Post 3810

 Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 – Qualification

यदि आप इस Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आपको इसके क्वालिफिकेशन को जानना भी काफी जरूरी है जो कि कुछ इस प्रकार से दी गई है :-

पद  शैक्षणिक योग्यता 
 न्याय मित्र किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कम से कम स्नातक डिग्री आवश्यक होनी चाहिए|
कचहरी सचिवइंटरमीडिएट उत्तीर्ण राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष Degree होना आवश्यक होनी चाहिए|

इससे अधिक विस्तार से जाने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है|

 Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 – District Wise Vacancy Details

जिलाकचहरी सचिवन्याय मित्रNotice & Form Download
औरंगाबाद1021 
मुंगेर0907 
अरवल1641 
मधुबनी67154 
अररिया5080 
मुजफ्फरपुर62158 
बेगूसराय84365 
नालंदा6864 
बांका3446 
नवादा4375 
मधेपुरा0724 
प. चंपारण5963 
भागलपुर4172 
पटना6691 
भोजपुर3981 
पूर्वी चंपारण81117Click Here
बक्सर2427 
पूर्णिया3247 
सहरसा2430 
दरभंगा3438 
गया5287 
समस्तीपुर88123 
गोपालगंज4876 
सारण5388 
जमुई4337 
शेखपुरा1215 
सिवान5186 
शिवहर1420 
कटिहार5380 
कैमूर0804 
किशनगंज3650 
        सुपौल4368 
लखीसराय3139 
वैशाली61103 
सीतामढ़ी5698 
जहानाबाद 

 पंचायती राज विभाग में 15000 पदों पर बहाली होगी

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि विभाग में लगभग 15000 पदों पर बहाली विधानसभा चुनाव से पहले ली जाएगी |सूचना भवन में प्रेस वार्ता में बुधवार को कहा कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के 29 पदों पर नियुक्ति के लिए अध्यक्ष ना बीएससी को भेजी जा चुकी है|

366 पदों पर अंकेक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है| निम्न वर्गीय लिपिक के 504 पद और पंचायती सचिव के 3532 पदों के लिए अध्यक्ष ना बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है | जिसे 2096 तकनीकी सहायक के पद स्वीकृत है और नियोजन की कार्रवाई शुरू की गई है|

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024- आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया

Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑफलाइन ही रखा गया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है और इसमें शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह ऑफलाइन माध्यम द्वारा अपना आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए आपको पंचायत जाना होगा और वहीं से आवेदन की प्रक्रिया को पूरी की जा सकती है आवेदन करने के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में भी नीचे बताया गया है जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं|

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले के पंचायत में जाना होगा |
  • यहां से आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र को प्राप्त कर सकते हैं
  • आवेदन पत्र में जो भी जानकारियां पूछेगा यह उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़कर सही-सही भर लें,
  • जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच कर ले |
  • और अपने आवेदन पत्र की अच्छी तरह से पुनः जांच कर लें |
  • तथा आप अपने भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को पंचायत में ही जमा करते हैं जिससे आपके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी| 

Important Links

District NIC PortalClick Here 
Join Our Social MediaWhatsApp ll Telegram 
Latest JobClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष :- इस लेख में हमने आपको Bihar Gram Kachahari Vacancy 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को विस्तार रूप से बताने का प्रयास किया है यदि आपको यह जानकारी पढ़करअच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें | और इससे जुड़ी यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स का प्रयोग अवश्य करें|उम्मीद करते हैंआप इसी तरह हमारे साथ आगे भी बने रहेंगे|

नोट:- दोस्तों इस आर्टिकल में जितने भी जानकारी आपको हमने साझा किया है यह सभी जानकारी हमने अपने मन से नहीं बल्कि की हिंदुस्तान के पेपर में छापी गई बातों को हमने अपने शब्दों में आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है इसलिए अगर आप इसकी सत्यता या फिर छानबीन करना चाहते हैं तो इससे पहले आप हिंदुस्तान पेपर को पढ़ लें जिसेकी पेपर कटिंग हमने ऊपर लगा दिया है |

धन्यवाद|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top