Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 मिलेगा ₹20000 जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन?

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026: क्या आप बिहार राज्य के किसान हैं और आप सहकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही बिहार फसल सहायता योजना के तहत रबी 2025-26 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जिसमें कि आप 1 जनवरी 2026 से लेकर 31 मार्च 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान को है जिससे कि आप बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 : Overviews

लेख का नामBihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026
लेख का प्रकारSarkari Yojana 
योजना का नामबिहार फसल सहायता योजना रबी 2026
आवेदन शुरू होने की तिथि01 जनवरी 2026
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मार्च 2026
लाभ7,500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए प्रति हेक्टेयर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://esahkari.bihar.gov.in/coop/MIS/Default.aspx 

Read Also:-

CM Pratigya Yojana 2026 : बिहार सरकार दे रही है युवाओं को फ्री इंटर्नशिप, ₹6,000 मासिक स्टाइपेंड, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और पूरी जानकारी जाने?

CUET UG 2026 Registration Start (Notification Out) – Eligibility, Date, Application Fees , How To Apply?

UP Police Constable Vacancy 2026 Online Apply for 32679 Post,Eligibility, Fees, Salary & Apply Date Full Details Here

Bihar Police Havildar Clerk Vacancy 2026 Online Apply For 64 Post,Eligibility, Fees, Salary & Apply Date Full Details Here

बिहार फसल सहायता योजना रबी 2026 के लाभ 

बिहार फसल सहायता योजना रबी 2026 के लाभ कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • इस योजना के माध्यम से रैयत और गैर रैयत किसानों को उनकी 20% तक फसल क्षतिग्रस्त होने पर 7 हजार 500 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से रैयत और गैर रेट किसानों को उनकी 20% से अधिक फसल क्षतिग्रस्त होने पर 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना की आर्थिक सहायता राशि को किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।

Eligibility for Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026

यदि आप Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदन किसान बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक किसान के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए। 
  • आवेदक किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना में केवल पूर्ण रूप से रैयत या गैर रैयत अथवा आंशिक रूप से रैयत वा गैर रैयत किसान ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक किसान के पास इसमें मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

Documents for Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026

यदि आप Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड 
  • बुवाई की गई फसल का नाम 
  • बुवाई क्षेत्र से संबंधित भूमि की जानकारी एवं खाता संख्या 
  • खसरा संख्या 
  • बुवाई के कुल रकबा की जानकारी
  • कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या आदि।

बिहार फसल सहायता योजना रबी 2026 के तहत किन फसलों को मिलेगा लाभ? 

बिहार फसल सहायता योजना रबी 2026 के तहत इन फसलों को मिलेगा लाभ जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • रवि मकई 
  • गेहूं चना 
  • रबी-अरहर 
  • मसूर 
  • राई-सरसों
  • रबी प्याज 
  • ईख 
  • रबी टमाटर 
  • आलू 
  • रबी बैगन 
  • रबी गोभी 
  • रबी मिर्ची

बिहार फसल सहायता योजना में आवेदन करने के लिए फसलवार आवेदन करने की अंतिम तिथि

फसल का नामआवेदन की अंतिम तिथि
गेंहूँ28 फरवरी 2026
रबी मकई28 फरवरी 2026
चना15 फरवरी 2026
मसूर15 फरवरी 2026
रबी-अरहर31 मार्च 2026
राई-सरसों31 जनवरी 2026
ईख28 फरवरी 2026
रबी प्याज15 फरवरी 2026
आलू31 जनवरी 2026
रबी टमाटर28 फरवरी 2026
रबी बैंगन28 फरवरी 2026
रबी मिरचाई31 मार्च 2026
रबी गोभी31 मार्च 2026

How To Online Apply Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026

यदि आप Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट की होम पेजपर जाएं।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद अब आपको Farmer Corner में जाकर (बिहार राज्य फसल सहायता) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प कर कर आ जाएंगे जिसमें की आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन (रबी-2025-26) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको किसान पंजीकरण संख्या को दर्ज करके Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी को भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगे जाने वाले दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके के बाद आपको एप्लीकेशन स्लिप को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link

Online ApplyOfficial Website 
Sarkari YojanaHome Page
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 के बारे में संपूर्ण जानकारी को विस्तार से बताया है मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सुझाव या सवाल हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करे।

FAQs 

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या हैं?

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2026 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top