Aadhar NPCI Bank Khata se Kaise Link Kare 2024 -Bank Account ko Aadhar Seeding Kaise Kare

Aadhar NPCI Bank Khata se Kaise Link Kare 2024

Aadhar NPCI Bank Khata se Kaise Link Kare 2024- नमस्कार दोस्तों , आपको बता ही होगा की जितने भी प्रकार के सरकारी योजना होते हैं , उसका लाभ लेने के लिए अब आपके जो बैंक अकाउंट है वह आधार सीडिंग होना जरूरी है जिससे ही NPCI के नाम से भी जाना जाता है अब काफी सारे ऐसे व्यक्ति है जिनके आधार सीडिंग अभी भी नहीं है अभिव्यक्ति चाहते हैं कि घर बैठे ही मैं अपना जो बैंक में आधार सीडिंग की प्रक्रिया है वह पूरा कर सकूं या बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिनका कई प्रकार की अलग-अलग बैंकों में खाता है |

Aadhar NPCI Bank Khata se Kaise Link Kare 2024- लेकिन उनका जिसमें आधार सीडिंग है वह चाहते हैं उसमें से हटाना किसी अन्य बैंक में अपना आधार सीडिंग करवाना तो यह सभी प्रक्रिया NPCI के पोर्टल पर अब जोड़ दिया गया है अब ऑनलाइन माध्यम से ही आप आधार सीडिंगभी कर सकते हैं आप चाहे तो आधार सीडिंग को हटा भी सकते हैं तो मैं इस लेख  में आपको इसका पूरा प्रक्रिया को बताने वाला हु | आधार सीडिंग कर सकता है और कैसे आप चाहे तो आधार सीडिंग हटा सकते हैं | 

Read Also-

 

Aadhar NPCI Bank Khata se Kaise Link Kare 2024

 

  • आधार सीडिंग  क्या होता है ?

दोस्तों आसान भाषा में समझे तो सरकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त करने के लिए अपने खाता संख्या को अपने आधार से जोड़ देना ही आधार सीडिंग कहलाता है इस प्रकार आधार सीडिंग  किए हुए बैंक को आधार से सिडेड   खाता कहते हैं |

 

  • आधार सीडिंग  तथा आधार लिंक में क्या अंतर होता है ?

दोस्तों  आप को बता दे की एक आधार नंबर कई बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है लेकिन एक आधार नंबर से केवल एक ही बैंक अकाउंट सिडेड  किया जा सकता है | कई लोगों को एक से अधिक बैंक अकाउंट होते हैं ऐसी स्थिति में खाता धारक अपनी एक ही आधार नंबर को अपने सभी बैंक अकाउंट से लिंक करवा सकते हैं लेकिन वही व्यक्ति अपने सरकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त करने के लिए किसी एक बैंक को आधार से सिडेड  या  सभी आधार सभी अकाउंट से सिडेड नहीं कर सकते हैं अर्थात एक समय में केवल एक ही खाता आपकी आधार नंबर से सिडेड किया जा सकता है |

 

Aadhar NPCI Bank Khata se Kaise Link Kare 2024- घर बैठे ऐसे करे 

 

दोस्तों आधार नंबर को अपने बैंक खाते से Seeding तथा De-Seeding  करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को पालन करना होगा |

 

  • दोस्तों तो सबसे पहले आप NPCI के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाए 
  • वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको पहले ऑप्शन वाला ऑप्शन कंजूमर का मिलेगा प्लस आइकन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको भारत आधार सीडिंग इनेबल का ऑप्शन दिखेगा पर क्लिक कर दें
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
  • उसके बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा उसको भर दे
  • उसके बाद आपका आवेदन किस लिए है Aadhar Seeding   के लिए है या Aadhaar de-seeding  के लिए है को चयन कर ले |
  • आधार सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • उसके बाद आपको अपना बैंकबैंक खाते का ऑप्शन मिलेगा जिसमें से आप अपना बैंक खाता चुने
  • दोस्तों फिलहाल अभी तीन ही बैंक का ऑप्शन आपको मिलेगा बैंक ऑफ़ बड़ोदा,  इंडियन ओवरसीज बैंक तथा कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक आगे इस बैंक और भी ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा |
  • यदि आप पहली बार आधार सीडिंग कर रहे हैं तो फ्रेश सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें अन्यथा आप पहले से किसी और खाते से आपका आधार सीडिंग है अब बदलना चाहते हैं तो आप दूसरे ऑप्शन चुन सकते हैं |
  • उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर अपनी खाता संख्या डालना है
  • उसके बाद दोबारा डालना है खाता संख्या आपको
  • यह हो जाने के बाद आपको चेक बॉक्स को टिक  कर देना है और कैप्चा कोड भर के प्रोसीड कर देना है 
  • इसके बाद आपकी बैंक खाते की आधार सीडिंग की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाती है आपको 24 से 48 घंटे में सूचित किया जाएगा या फिर आप अपना स्टेटस भी चेक  कर सकते हैं 

Aadhar NPCI Bank Khata se Kaise Link Kare 2024- महतपूर्ण लिंक 

 

Aadhar Seeding LinkClick Here
NPCI Link StatusClick Here
Official  WebsiteClick Here
Join UsW   ||  T   ||   YT

 

निष्कर्ष:

दोस्तों तो हमने आपको आधार एनपीसीआई बैंक खाते से लिंक कैसे करें यह आपको इस लेख के माध्यम से बताने की कोशिश की है आप अपना आधार सीडिंग  की प्रक्रिया घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं आपको कहीं बैंक का ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है अतः आपसे उम्मीद करता हूं  यह लेख पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top