Aadhar card me mobile number kaise update kare 2024 : आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जोड़ें ? जानिए पूरी जानकारी यहां से 

Aadhar card me mobile number kaise update kare

Aadhar card me mobile number kaise update kare : आपने भी अपने आधार कार्ड में फोन नंबर न लिंक होने या फिर पुराना फोन नंबर होने से OTP प्राप्त करने में समस्या का सामना किया होगा। या अन्य सुविधा प्राप्त करने में असमर्थ रहे होंगे। आज हम आपको आधार कार्ड में नंबर अपडेट करने के 3 तरीके बताने वाले हैं, यह जानने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहे

Read Also-

Aadhar card me mobile number kaise update kare-Overall

Title of the ArticleAadhar card me mobile number kaise update kare
Article CategoryLatest Update
App TitleUIDAI
Target AudienceEveryone
Access MethodOnline
EligibilityAadhar NO
More DetailsPlease read Complete Article
Official WebsiteClick Here

आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जोड़ें ? जानिए पूरी जानकारी यहां से -Aadhar card me mobile number kaise update kare ? 

विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने और दस्तावेजों को वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक होना आवश्यक कर दिया गया है। अलग-अलग ऑनलाइन सवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI के द्वारा आधार से फोन नंबर लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसका प्रयोग OTP के द्वारा आपको वेरीफाई करने के लिए किया जाता है । यह सुविधा सरकार ने ऑनलाइन हो रहे साइबर अपराधों से बचने के लिए किया है, ताकि आपका आधार कार्ड बिना आपके वेरीफिकेशन के कहीं भी इस्तेमाल न हो पाए। 

आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जोड़ने के तरीके कौन से हैं ?  : Aadhar card me mobile number kaise update kare

आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जोड़ने के मुख्य 3 तरीके हैं: 

  1. पहला तरीका: आधार की आधिकारिक वेबसाइट से 

आधार की आधिकारिक वेबसाइट का नाम uidai है। आपको सबसे पहले uidai की वेबसाइटें पर जाना होगा। उसके बाद निम्न चरणों के द्वारा आप अपना मोबाईल नंबर जोड़ सकते हैं-

  • Uidai की वेबसाइट के होम पेज पर जाइए। यहाँ पर आपको ऊपर एक “My Aadhar” का बटन देखने को मिलेगा, इसपर क्लिक करिए। 
  • इसके बाद दूसरे कॉलम में सबसे ऊपर “Get Aadhar” लिखा हुआ मिलेगा, इसके नीचे आपको “Book An Appointment” का बटन मिलेगा इसपर क्लिक कीजिए। 
  • क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन हो जाएगा यहाँ पर सबसे पहले आप अपना location सेलेक्ट कर लें। 
  • फिर “ Book An Appointment” पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको 5 ऑप्शन देखने को मिलेंगे, आपको आखिरी ऑप्शन “ Aadhar Special Services” पर क्लिक करना है। 
  • दोबारा आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको “Home सर्विस” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्योंकि आप अपने घर से मोबाईल नंबर जुड़वाने के लिए अप्लाइ कर रहे हैं। 
  • “New Service” पर क्लिक करें। 
  • अपने पिन कोड डालें और “Check Availability” पर क्लिक करें। 
  • अगर आपके पिन कोड पर यह सुविधा उपलब्ध है तो आगे बढ़ें अन्यतः दूसरे तारीके को चुनें। 

Note- ध्यान दें! यह सुविधा सभी जगहों के लिए उपलब्ध नहीं होती है। यदि आपके पिन कोड के लिए यह उपलब्ध है तो इसको अप्लाइ करें। नहीं तो दूसरे तरीके या तीसरे तररएके को फॉलो करें। 

दूसरा तरीका: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा 

अगर आपके लिए पहला तरीका उपलब्ध नहीं है या आपको वह अच्छा नहीं लगता तो आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा अपना मोबाईल नंबर आधार कार्ड में जोड़ सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर “India Post Payment Bank” सर्च करिए। इसके बाद निम्न स्टेप्स का पालन करें। 

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर क्लिक करें। 
  • इसके होम पेज पर आपको “Aadhar- Mobile Update” का बॉक्स मिलेगा इसपर क्लिक करें। 
  • नीचे स्क्रॉल करने पर आपकी पर्सनल डिटेल्स भरने के लिए बॉक्स मिलेंगे, उसमें अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल, पिन कोड, पता, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ब्रांच, शहर आदि आवश्यक सूचनाओं को भरना होगा। 
  • नीचे “terms and conditions” के बॉक्स पर चेक करें और Captcha कोड भरें। 
  • “Submit” पर क्लिक करें।
  • इसस प्रक्रिया में आपके घर एक कर्मचारी आपके घर आएगा, वो आपका नंबर लिंक करेगा। 

Note-  Aadhar card me mobile number kaise update kare

आधार कार्ड में नंबर लिंक करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 100 रुपये चार्ज कर सकती है। सामान्यतः 50 रुपये नंबर अपडेट करने के लिए। और 50 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर लिया जाता है। जबकि आधार जनरेशन और बायोमेट्रिक के लिए यह सुविधा फ्री होती है।यह तरीका भी भारत के सभी छेत्रों के लिए उपलब्ध नहीं होता है। यह कुछ छेत्रों को छोड़कर अन्य सभी के लिए उपलब्ध है। 

तीसरा तरीका: नजदीकी जनसेवा केंद्र के द्वारा

अगर उपेर दिया गए 2 तरीके आपके छेत्र के लिए लागू नहीं होते हैं, तो आप तीसरा तरीका, जनसेवा केंद्र के द्वारा अपना मोबाईल नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। 

इसके लिया आपको अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर जाना होगा। यदि आप किसी जनसुविधा केंद्र के बारे में नहीं जानते हैं तो आप पहले इंटरनेट के माध्यम से आपने नजदीकी जनसुविधा केंद्रों की स्तिथि को जान सकते हैं। इसके बाद आप अपने सबसे नजदीकी जनसुविधा केंद्र पर जाकर अपना आधार नंबर जुड़वा सकते हैं। वहाँ पर आपका फोन नंबर निश्चित ही लिंक कर दिया जाएगा। यह नंबर लिंक करने की काम समय वाली और बढ़िया विधि है। 

Aadhar card me mobile number kaise update kare : Important Link

Post Payment Bank ServiceClick Here
Book AppointmentClick Here
Join Our Social MediaTelegram || Whatsapp
Official WebsiteClick Here

FAQs: Aadhar card me mobile number kaise update kare

  1. अपने आधार कार्ड से मैं कितने नंबर लिंक करवा सकता हूँ ?

Ans. आधार कार्ड से केवल एक ही मोबाईल नंबर लिंक किया जा सकता है। 

  1. आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक होना क्यों आवश्यक है?

Ans. विभिन्न ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, आपके मोबाईल नंबर पर OTP दिया जाता है, ताकि आपके साथ कोई साइबर अपराध न हो सके। इसलिए आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक होना आवश्यक है। 

  1. आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक करने की सबसे स्थायी प्रक्रिया कौन सी है? 

Ans.  नजदीकी जनसुविधा केंद्र से मोबाईल नंबर लिंक करवाना सबसे स्थायी प्रक्रिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top