CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply-बिहार के विद्यार्थियो के पास Laptop जीतने का मौका, ऐसे करे आवेदन?

CV Raman Talent Search Test 2025

CV Raman Talent Search Test 2025: क्या आप कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र है और आप लैपटॉप जितना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि राष्ट्रीय गणित दिवस-2025 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 के अवसर पर कक्षा 6ठीं से 12वीं के मेधावी छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किये जाने हेतु निःशुल्क (श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2025 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स-2026) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए आप 18 नवंबर 2025 से लेकर 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

CV Raman Talent Search Test 2025 : Overviews 

लेख का नामCV Raman Talent Search Test 2025
लेख का प्रकारLatest Update 
आवेदन शुरू होने की तिथि18 नवंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 नवंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि28 नवंबर 2025
परीक्षा की तिथि29 नवंबर 2025 से लेकर 01 दिसंबर 2025 तक
प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://bcst.org.in/ 

Read Also:-

Voter id Card Mobile Number Link New Update | How to link mobile number in voter card?

RRB Group D Exam City Slip 2025 : रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम सिटी इन्टीमेशन स्लीप, जाने कब होगा जारी परीक्षा कब होगा?

WCL Apprentices Vacancy 2025 Online Apply for 1213 Posts ITI, Diploma & Graduate Posts Full Details

RRC SER Apprentice Vacancy 2025: Online Apply for 1785 Posts, Eligibility, Dates Full Details

Eligibility for CV Raman Talent Search Test 2025

यदि आप CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदक छात्र बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक का छात्र हो।
  • आवेदक छात्र के पास इसमें मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

Documents for CV Raman Talent Search Test 2025

यदि आप CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड
  • शिक्षा से संबंधित दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ई मेल आईडी
  • हस्ताक्षर 
  • स्कूल का आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर आदि।

प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कहा पर होगा?

परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलों में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में कराया जायेगा। 

प्रतियोगी परीक्षा प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के छात्रों को क्या पुरस्कार मिलेगा?

राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्ग 6ठीं से 12वीं तक के लिये श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स-2025 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स-2026 के आधार पर प्रत्येक परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा एवं जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 5000/- एवं 3000/- पुरस्कार राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

CV Raman Talent Search Test 2025 Exam Shift 

Shift Exam Time
Shift – 0110:00 Am To 11:00 Am
Shift – 0212:00 Pm To 01:00 Pm
Shift – 0302:00 Pm To 03:00 Pm
Shift – 0404:00 Pm To 05:00 Pm

How To Online Apply CV Raman Talent Search Test 2025

यदि आप CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको इसमें आवेदन करने का लिंक मिलेगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपकों मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आपको इसमें मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

  • इस प्रकार से आप इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Important Link 

Online ApplyOfficial Website 
Sarkari YojanaOfficial Notification
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको CV Raman Talent Search Test 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है मै आशा करता हु कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी यदि आपको यह जानकारी पसन्द आती है, तो इस लेख को अपने सभी मित्रो के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपके मन में इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में भरकर हमारे साथ जरूर करे।

FAQs 

CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या हैं?

CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर 2025 है।

CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

CV Raman Talent Search Test 2025 के लिए एडमिट कार्ड 28 नवंबर 2025 को जारी होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top