WCL Apprentices Vacancy 2025 Online Apply for 1213 Posts ITI, Diploma & Graduate Posts Full Details

WCL Apprentices Vacancy 2025

WCL Apprentices Vacancy 2025: क्या आप महाराष्ट्र या मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आप इंजीनियरिंग, डिप्लोमा या आईटीआई धारक हैं और आप वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की ओर से विभिन्न ट्रेडों में एक वर्षीय अप्रेंटिस के रिक्त 1213 पदों पर भर्ती के आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है इस भर्ती में उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 से लेकर 30 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप WCL Apprentices Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, वेतन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

WCL Apprentices Vacancy 2025 : Overviews 

लेख का नामWCL Apprentices Vacancy 2025
लेख का प्रकारLatest Job
विज्ञापन संख्याWCL/HRD/Apprentice/Notification/2025-26/51
पद का नामApprentices
पदों की संख्या1213
आवेदन शुरू होने की तिथि17 नवंबर 2025
आवेदन करने की आखिरी तारीख30 नवंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://westerncoal.in/ 

Read Also:-

RRB NTPC Vacancy 2025 : Online Apply for 8875 Post,Eligibility, Age,Documents, Full Details Here?

Bank Of India SO Vacancy 2025 : Online Apply For 115 Posts, Eligibility, Salary, and Selection Process?

AIIMS CRE-4 Vacancy 2025 Online Apply for 1383 Group B & C Posts ,Eligibility, Age Limit, Selection Process? 

Aadhar Address Update Online Without Documents- आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करे बिना दस्तावेज के?

 

Eligibility for WCL Apprentices Vacancy 2025

यदि आप WCL Apprentices Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • उम्मीदवार महाराष्ट्र या मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।

Educational Qualification

Post NameEducational Qualification
Graduate Apprenticeउम्मीदवार ने खनन इंजीनियरिंग में स्नातक की हो।
Technician Apprenticeउम्मीदवार ने खनन में डिप्लोमा/ खनन और खान सर्वेक्षण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।

Age Relaxation 

Category Age Relaxation 
OBC-NCL3 Years
SC/ ST5 Years
PwBD (UR/EWS)10 Years
PwBD (OBC)13 Years
PwBD (SC/ ST)15 Years

Documents for WCL Apprentices Vacancy 2025 

यदि आप WCL Apprentices Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • शिक्षा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ई मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर आदि।

WCL Apprentices Vacancy 2025 Stipend

Apprentice CategorySalary/ Stipend
Graduate Apprentice₹12,300/- (12 Month)
Trade Apprentices (2 Year Course)₹11,040/-
Trade Apprentices (1 Year Course)₹10,560/-
Trade Apprentices₹11,040/-
Technician (Diploma) Apprentice₹10,900/- (12 Month)
Security Guard (Optional)₹8,200/- (12 Month)

WCL Apprentices Vacancy 2025 Post Details 

Category of ApprenticesNo. of Posts
Graduate Apprentice101
Technician (Diploma) Apprentice215
Trade Apprentices897 – 61 = 836
Security Guard (Optional)61 (Included in Trade)
Total Posts1,213

How To Online Apply WCL Apprentices Vacancy 2025

यदि आप WCL Apprentices Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

Step:- 1 Register Through the NATS Portal

  • होम पेज पर जाने के बाद आपको Student के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Student Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी को भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको आपकी Login Details मिल जाएगी।

Step:- 2 Register Through the NAPS Portal

  • होम पेज पर जाने के बाद आपको Login/ Register के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके समाने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको Register as a Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी को भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको आपकी Login Details मिल जाएगी।

Step:- 3  Apply for WCL Apprentice Recruitment 2025

  • होम पेज पर जाने के बाद आपको Career >> Apprentice और फिर आप Trade या Graduate जिसके लिए आवेदन करना चाहते है उसका चयन करें।
  • चयन करने के बाद आपके सामने अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको Detailed Notification for engagement of 1213 apprentices for a duration of One year in WCL for the FY 2025-2 के सामने Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें कि आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन स्लिप को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link

Trade Apprentice Online ApplyGraduate Apprentice Online Apply 
Direct Registration for NATS Portal (Graduate/Diploma) Direct Registration for NAPS (ITI Trade)
Official Website Official Notification
Sarkari YojanaHome Page
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको WCL Apprentices Vacancy 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है मै आशा करता हु कि आपको यह जानकारी पसन्द आएगी यदि आपको यह जानकारी पसन्द आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपके मन में इस लेख में संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमने साथ जरूर शेयर करे।

FAQs 

WCL Apprentices Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या हैं?

WCL Apprentices Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है।

WCL Apprentices Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

WCL Apprentices Vacancy 2025 में आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top