ONGC Apprentice Vacancy 2025 Online Apply, Eligibility Criteria,Fee & Selection Process?

ONGC Apprentice Vacancy 2025

ONGC Apprentice Vacancy 2025: क्या आप Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) में नौकरी प्राप्त करना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है क्योंकि Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) ने अपने अप्रेंटिस के रिक्त 2743 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है इस अप्रेंटिस भर्ती में उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 से लेकर 06 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

यदि आप ONGC Apprentice Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

ONGC Apprentice Vacancy 2025 : Overviews 

लेख का नामONGC Apprentice Vacancy 2025
लेख का प्रकार Latest Job
संगठन का नामOil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC)
विज्ञापन संख्याONGC/APPR/1/2025
पद का नामApprentice
पदों की संख्या2743
आवेदन शुरू होने की तिथि16 अक्टूबर 2025
आवेदन करने को अंतिम तिथि06 नवंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ongcindia.com/ 

Read Also:-

Bihar Election Candidate List 2025: आपकी विधानसभा से कौन लड़ रहा है चुनाव?

SECL Assistant Foreman Vacancy 2025 Online Apply for 543 Posts, Eligibility, Fees & Selection Process?

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : Online Apply for 1104 Posts,Eligibility, Fees,Salary & Selection Process

Bihar SSC Sports Trainer Vacancy 2025 Apply Online For 379 Posts,Eligibility,Fee ,Selection Process & Salary?

Eligibility for ONGC Apprentice Vacancy 2025

यदि आप ONGC Apprentice Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक को आयु 18 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

Education Qualification 

Category Education Qualification 
Graduate Apprenticeआवेदक ने B.A / B.Com / B.Sc / B.B.A / B.E / B.Tech की हो।
Technician Apprenticeआवेदक ने Diploma in Engineering किया हो।
Trade Apprentice (10th/12th)आवेदक ने कक्षा 10वीं/ 12वी पास की हो।
Trade Apprentice (ITI – 1 Year)आवेदक ने एक वर्ष का ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
Trade Apprentice (ITI – 2 Years)आवेदक ने दो वर्षों का ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

Age Relaxation 

Category Age Relaxation 
SC/ ST5 Years 
OBC 3 Years
PwBD10 Years 

ONGC Apprentice Vacancy 2025 Section Process 

इस अप्रेंटिस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Shortlisting
  • Documents Verification
  • Medical Test आदि।

Documents for ONGC Apprentice Vacancy 2025

यदि आप ONGC Apprentice Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि।

ONGC Apprentice Vacancy 2025 Stipend Details 

Post NameStipend (Per Month)
Graduate Apprentice₹12,300/-
Technician Apprentice₹10,900/-
Trade Apprentice (10th/12th)₹8,200/-
Trade Apprentice (ITI – 1 Year)₹9,600/-
Trade Apprentice (ITI – 2 Years)₹10,560/-

ONGC Apprentice Vacancy 2025 Sector Wise Post Details 

SectorNumber of Posts
Northern Sector165
Mumbai Sector569
Western Sector856
Eastern Sector578
Southern Sector322
Central Sector253
Total Posts2743 

How To Online Apply ONGC Apprentice Vacancy 2025

यदि आप ONGC Apprentice Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।

  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको NAPS और NATS अनुसार लिंक पर क्लिक करके पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी जिसकी सहायता से आपको पोर्टल में लॉगिन कर लेना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लिप को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link 

Online Apply (Trade)Online Apply (Graduate/Technician)
Official NotificationOfficial Website 
Sarkari YojanaHome Page
What’s AppTelegram 

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको ONGC Apprentice Vacancy 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है मै उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसंद आएगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो उसे भी आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

ONGC Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

ONGC Apprentice Vacancy 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2025 हैं।

ONGC Apprentice Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

ONGC Apprentice Vacancy 2025 में आप ONGC Apprentice Online Management की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top